शनि यंत्र से दूर होगी शनि से जुड़ी आपके जीवन की हर समस्या

भगवान शनि भगवान सूर्य के पुत्र हैं। मान्यता है कि भगवान शनि को उनके श्याम वर्ण के होने की वजह से भगवान सूर्य ने अपना पुत्र मानने से इंकार कर दिया था। यही वजह है कि भगवान शनि और भगवान सूर्य आपस में बैर रखते हैं। 

जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट 

ज्योतिष शास्त्र में शनि को क्रूर ग्रह की संज्ञा दी गई है। जिस जातक की कुंडली में भगवान शनि कमजोर स्थिति में मौजूद हों वैसे जातकों के जीवन में कष्ट ही कष्ट होता है। भगवान शनि के बुरे प्रभावों की वजह से जातक के जीवन में कई प्रकार की परेशानियां पैदा होती हैं। उदाहरण के तौर पर यदि शनि देवता किसी जातक की कुंडली में मंगल ग्रह से पीड़ित हों तो ऐसे जातकों के जीवन में दुर्घटना का भय बना रहता है। इसके साथ ही ऐसे जातकों के कारावास जाने की भी आशंका बनी रहती है।

यूं तो भगवान शनि को शांत करने के बहुत से उपाय बताए जा सकते हैं लेकिन इन उपायों में ज़्यादातर उपायों में समय और धन, दोनों ही अधिक मात्र में खर्च होते हैं। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में शनि देवता को प्रसन्न करने के लिए एक बेहद ही सरल उपाय के बारे में बताने वाले हैं जिसे ‘शनि यंत्र’ कहते हैं।

शनि यंत्र

सनातन परंपरा में यंत्रों को बेहद असरदार और महत्वपूर्ण माना गया है। यंत्र दरअसल संख्याओं की ऐसी अद्भुत व्यवस्था है जिससे ग्रह दोषों और सभी तरह की विपत्तियों को दूर करने में आसानी होती है। ऐसे में ज़्यादातर नकारात्मक फल देने वाले शनि देवता के लिए भी एक यंत्र मौजूद है जिसे शनि यंत्र कहा जाता है।

शनि यंत्र 11 गुणा 03 के योग पर आधारित एक चमत्कारी यंत्र है। इस यंत्र में 07 से लेकर 15 तक की संख्या यूं सजाई या फिर कहें तो व्यवस्थित की जाती है कि उनका योग हर दिशा से 33 ही निकलता है। शनि यंत्र चौकोर आकार का होता है और इसमें नौ खाने होते हैं जिन खानों में इन संख्याओं को योग अनुसार रखा जाता है।

आप चाहें तो शनि यंत्र घर पर भी तैयार कर सकते हैं लेकिन तब आपको इस यंत्र को सिद्ध करना पड़ेगा जो कि काफी लंबी प्रक्रिया है। ऐसे में आप इस यंत्र को बाजार से भी खरीद सकते हैं। बाजार में उपलब्ध शनि यंत्र सिद्ध होते हैं और पूरी तरह से त्रुटि रहित रूप में आसानी से उपलब्ध होते हैं। 

शनि यंत्र को सोने, चांदी या फिर भोजपत्र पर बनवाया जाता है। इसे हमेशा कुशल कारीगरों द्वारा ही तैयार करवाना चाहिए। शनि यंत्र खरीदने या तैयार करवाने के बाद इसकी एक बार पंचोपचार या फिर षोडशोपचार से अवश्य पूजा करें। शनि यंत्र का निर्माण या फिर इस यंत्र को शनिवार के दिन ही धारण करें। इससे शनि देव अत्यंत प्रसन्न होते हैं।

ये भी पढ़ें : शनि साढ़े साती के ये हैं लक्षण, पता चलते ही ये आसान उपाय अपनाएं

इस यंत्र को आप गले या बांह पर धारण कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस यंत्र को घर में मौजूद पूजा स्थल पर रख कर इसकी पूजा भी कर सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि भूल से भी शरीर में धारण किया हुआ शनि यंत्र आप पूजा स्थल पर न रखें। शनि यंत्र के प्रभाव से आपको जीवन से जुड़ी हर समस्या से छुटकारा पाने में आसानी होगी। कुंडली में कमजोर शनि भी इस यंत्र के प्रभाव से आपका अनिष्ट नहीं करेंगे।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.