केंद्र त्रिकोण राजयोग: हमारे कर्मों के अनुसार हमें फल देने वाले शनि देव का ज्योतिष शास्त्र में बेहद अहम स्थान है। शनि का नाम सुनते ही लोग भयभीत हो जाते हैं लेकिन सत्यता ये है कि शनि सभी को परेशान नहीं करते हैं। जिन जातकों पर शनि की कृपा होती है, वह जीवन के हर कदम पर सफलता हासिल करते हैं।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
शनि देव जब भी राशि परिवर्तन करते हैं या फिर अपनी अवस्था में बदलाव करते हैं, तो सभी 12 राशियों के जीवन में कई सारे अहम बदलाव देखने को मिलते हैं। ऐसा ही जून के महीने में भी होने जा रहा है। शनि देव इस महीने वक्री अवस्था में आएंगे और इसके फलस्वरूप केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होगा। इससे 5 राशियों के जातकों को नौकरी और करियर के क्षेत्र में सबसे ज्यादा फायदे होंगे।
शनि कुंभ राशि में वक्री: तिथि और समय
शनि कुंभ राशि में वक्री : 17 जून, 2023 की रात 10 बजकर 48 मिनट पर शनि कुंभ राशि में वक्री अवस्था में प्रवेश कर जाएंगे।
शनि की वक्री अवस्था से बनेगा केंद्र त्रिकोण राजयोग: इन राशियों की खुलेगी किस्मत!
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए शनि का वक्री होना बेहद लाभकारी रहेगा। इस अवधि में जातकों की संपत्ति में वृद्धि होने के प्रबल योग हैं। इसके साथ ही आपकी आर्थिक परेशानियां भी पूरी तरह से दूर होंगी। अगर आप व्यवसाय करते हैं तो आपके लिए यह अवधि धन लाभ लेकर आ सकती है।
वृषभ
शनि देव के वक्री होने से केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होगा और यह वृषभ राशि के जातकों के जीवन में कई सारे अहम बदलाव लेकर आएगा। इस दौरान आपको अपनी मनचाही नौकरी मिलने की संभावना है। इसके अलावा आपको कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों पर शनि देव की विशेष कृपा बनी रहेगी और यह अवधि आपके लिए जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में लाभदायक रहेगी। इस समय में मिथुन राशि के जातकों को विदेश जाने का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही आपकी आर्थिक उन्नति के प्रबल योग हैं।
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय आर्थिक फायदे लेकर आएगा। इस समय में आपको धन लाभ होने की संभावना है और इसके साथ ही जातकों के रुके हुए कार्य भी आसानी से बनेंगे। अगर आपकी कोई बिज़नेस डील अटकी हुई है तो इस दौरान वह पक्की हो सकती है।
मकर
मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और आपको अलग-अलग स्रोतों से धन प्राप्त होगा। इसके साथ ही आप कमाए हुए पैसों की बचत करने में भी सफल होंगे। इस अवधि में आपके जीवन में सुख और समृद्धि की उन्नति होगी।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर. दूसरे, तीसरे और सातवें से बारहवें भाव में शनि को अच्छा माना जाता है।
उत्तर. कुंडली में शनि दोष हो या फिर शनि की महादशा से निजात पाने के लिए उनकी आराधना कर सकती है।
उत्तर. पवित्र मंत्रों का जाप करें और मंत्र का जप भक्ति भाव से करना चाहिए।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!