9 नवंबर, शनिवार, यानि आज त्रयोदशी व्रत रखा जाएगा, इसे प्रदोष व्रत भी कहते हैं। इस बार त्रयोदशी तिथि शनिवार के दिन पड़ रही है, जिसकी वजह से कुछ विशेष संयोग बन रहें हैं। अगर शनिवार के दिन त्रयोदशी व्रत हो, तो इसे शनि प्रदोष व्रत कहा जाता है। आज का प्रदोष व्रत, इस साल का अंतिम शनि प्रदोष व्रत है। प्रदोष व्रत के दिन भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करने का विधान है, लेकिन अगर शनिवार के दिन प्रदोष व्रत पड़ रहा हो, तो इस दिन भोले शंकर के साथ-साथ शनि देव कि भी पूजा करते हैं। जिसके चलते इस व्रत को शनि प्रदोष व्रत भी कहा जाता है।
अगले साल यानि 2020 के पहले महीने में ही शनि देव मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जिससे वृश्चिक राशि के जातक साढ़ेसाती से मुक्त हो जाएंगे और कुंभ राशि के जातकों पर साढ़ेसाती का प्रभाव शुरू हो जाएगा। अगर आप इस शनि प्रदोष व्रत में शनि देव को प्रसन्न कर लेते हैं, तो आने वालो वर्ष में शनि देव निश्चित ही आपके कष्टों को कम कर देंगे। तो चलिए आपको इस लेख में बताते है, कि आज दिन किन उपायों को करने से आपको फायदा हो सकता है।
ऐसे करें शनि के अशुभ प्रभाव को कम
जिस भी जातक की कुंडली पर शनि का अशुभ प्रभाव है, उसे अपनी परेशानियों को कम करने के लिए आज के दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। आज शनि मंत्र का जाप करने से भी व्यक्ति के ऊपर शनि का अशुभ प्रभाव कम होता है।
मंत्र – ओम प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः
नौकरी से संबंधित परेशनियों को ऐसे करें दूर
अगर किसी व्यक्ति के जीवन में नौकरी से संबंधित दिक्कतें आ रहीं हो, तो उसे शनि प्रदोष व्रत के दिन नाव के कील की अंगूठी पहननी चाहिए। साथ ही आज के दिन सुबह और शाम के समय हनुमान चालीसा का पाठ करना भी फलदायी रहेगा।
अगर हैं शनि साढ़ेसाती से पीड़ित
जो लोग शनि की साढ़े साती से परेशान हैं, उन्हें आज के दिन शनि महाराज को तेल चढ़ाना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि को तेल चढ़ाने से ग्रह दोषों से मुक्ति मिल जाती है।
दांपत्य जीवन की परेशानियां भी करें दूर
आज का दिन दांपत्य जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए भी बहुत अच्छा है। इस दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर उनके दर्शन करें और उन्हें सिंदूर चढ़ाएं। इस दिन सुंदरकांड का पाठ करने से भी सभी परेशनियां दूर होती हैं, और दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है।
करें व्यवसाय संबंधित दिक्कतें दूर
यदि आपके व्यवसाय में कोई दिक्कत आ रही है, तो आज के दिन भगवान शिव का अभिषेक करना बेहद फलदायी रहता है। इस दिन शनि स्त्रोत का पाठ करने से भी व्यवसाय से जुड़ी परेशनियां कम होती है।
आशा करते हैं इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद !
यह भी पढ़ें –
बुधवार के दिन इन 6 उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, दूर होंगी सारी परेशानियां!
जानें भारत के उन मंदिरों के बारे में जहां पुरुषों का जाना है वर्जित!