Shani Paya in 2023: इन 3 राशि वालों की कुंडली में चांदी के पाये से चलेंगे शनि देव, लगेगी लॉटरी!

Shani Paya 2023: शनि राशियों में सोने, चांदी, तांबा और लोहे के पाये पर चलते हैं और ज्योतिष शास्त्र में इसे बहुत शुभ माना जाता है। शनि देव के चांदी के पाये के प्रभाव से जातकों का भाग्य उदय होता है, साथ ही सभी अटके हुए कार्य शीघ्र ही पूरे होने लगते हैं और सफलता के द्वार खुल जाते हैं। हाल ही में शनि महाराज ने 17 जनवरी 2023 को मकर राशि से अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में गोचर किया है। कुंभ में ये 30 साल बाद वापस आए हैं और राशि परिवर्तन के साथ-साथ शनि देव ने अपने पाये भी बदले हैं। इस प्रकार, ये कुंभ राशि में चांदी के पाये पर चल रहे हैं।

Varta Astrologers

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

बता दें कि शनि गोचर के समय जब चंद्रमा, इनके दूसरे, पांचवें और नौवें भाव में होते हैं, तो इन्हे चांदी के पाये कहा जाता है। शनि 17 जनवरी से कुंभ राशि में हैं। ऐसे में ये मकर के लिए दूसरे स्थान पर, तुला राशि के लिए पांचवें स्थान पर और मिथुन राशि के लिए नौवें स्थान पर विराजमान हैं। यानी मकर, तुला और मिथुन राशि में शनि चांदी के पाये पर चल रहे हैं और इन राशि के जातकों को अपार धन लाभ और तरक्की देंगे। आइए एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में जानते हैं कि शनि का चांदी के पाये से चलना किन राशियों के लिए शुभ साबित होगा।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2023

शनि के चांदी के पाये से चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत 

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए शनि गोचर और शनि के चांदी के पाये बहुत लाभदायक साबित होंगे। यह आपके नौवें भाव में मौजूद हैं और ऐसे में शनि आपका भाग्योदय कर सकते हैं। शुरुआत में आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन इसका बहुत अच्छा फल प्राप्त होगा।

कार्यस्थल पर प्रमोशन मिलने की संभावना नजर आ रही है। साथ ही आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। करियर के लिए भी यह समय अनुकूल होगा। राजनीति में सक्रिय लोगों को विशेष लाभ हो सकता है। इस दौरान अच्छे कर्म करने वालों पर शनि देव की कृपा होगी। पिता के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे और घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

तुला राशि

शनि के राशि बदलते ही तुला राशि पर से ढैय्या 17 जनवरी 2023 को समाप्त हो गई है। साथ ही तुला राशि में शनि देव चांदी के पाये से चल रहे हैं। लिहाजा तुला राशि के जातकों को शनि देव अपार लाभ प्रदान करेंगे और अगले ढाई साल में बड़ी तरक्की मिलेगी।

इसके अलावा सरकारी कर्मचारी, डॉक्टर और इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आपको किसी बड़ी परीक्षा, इंटरव्‍यू में सफलता मिल सकती है। पारिवारिक जीवन की बात करें तो, जो छोटी-मोटी समस्याएं या वाद-विवाद चल रहे थे वे समाप्त होने की संभावना है। इस दौरान आप दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के साथ बेहतर सामंजस्य बैठाने में कामयाब हो सकते हैं।

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए शनि का गोचर और शनि के चांदी के पाये बेहद शुभ साबित होंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से यह समय बेहतर रहने की संभावना है क्योंकि आपकी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा और किसी पुरानी बीमारी से भी आपको निजात मिल सकती है। नौकरी में तरक्की के योग बनेंगे और वेतन में वृद्धि होगी। इस दौरान आप कोई बड़ी प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं।

अगर आपका खुद का व्यवसाय है तो इस अवधि में आपके संपर्क बेहतर होंगे और आपका कारोबार दूर-दूर तक फैलेगा जिसके परिणामस्वरूप आपको अप्रत्याशित धन लाभ होगा। आमदनी में भी अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिलेगी और आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे। यदि आप किसी संपत्ति में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह अवधि आपके लिए काफी शुभ साबित हो सकती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.