दिसंबर के इस सप्ताह में रखे जाएंगे ये व्रत, नोट कर लें तिथियां!

दिसंबर का महीना बेहद ख़ास होता है क्योंकि यह साल का अंतिम एवं बारहवां महीना होता है। इस माह में प्रवेश के साथ ही हर बीतते सप्ताह के साथ हम नए साल के नज़दीक पहुँचते जाते हैं। ऐसे में, हमारे मन में जीवन के भिन्न-भिन्न आयामों को लेकर अनेक तरह के सवाल उठ रहे होते हैं जैसे कि यह सप्ताह किस तरह के परिणाम लेकर आएगा? करियर में मिलेगा प्रमोशन या करना पड़ेगा इंतज़ार? व्यापार में होगा लाभ या उठाना पड़ेगा नुकसान? स्वास्थ्य में आएंगी समस्याएं या रहेंगे एकदम फिट? प्रेम जीवन रहेगा मिठास से भरा या बढ़ेंगे विवाद? कैसा रहेगा शादीशुदा जीवन? इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए हमारा साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग आपकी सहायता करेगा। एस्ट्रोसेज के इस विशेष लेख में आपको साल 2024 के अंतिम माह दिसंबर के चौथे सप्ताह से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त होगी। तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस लेख की।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

बता दें कि साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग विशेष रूप से हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों एवं नक्षत्रों की स्थिति का विश्लेषण करने के बाद तैयार किया जाता है जो कि पूरी तरह से वैदिक ज्योतिष पर आधारित होता है। इस लेख के माध्यम से आप न सिर्फ दिसंबर के चौथे सप्ताह यानी कि 23 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 के बारे में विस्तार से जान सकेंगे, बल्कि इस दौरान कौन से ग्रह गोचर करेंगे और कौन से व्रत-त्योहारों को मनाया जाएगा, यह भी हम आपको बताएंगे। साथ ही, किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन आता है इस हफ्ते, इसकी जानकारी भी आपको प्राप्त होगी। 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना 

हिंदू पंचांग के अनुसार, दिसंबर 2024 के इस सप्ताह की शुरुआत उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि यानी कि 23 दिसंबर 2024 को होगी जबकि इसका अंत मूल नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी कि 29 दिसंबर 2024, रविवार को होगा। इस सप्ताह का पंचांग जानने के बाद अब हम आपको 23 से 29 दिसंबर में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की तिथियों से अवगत करवाते हैं। 

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार

पंचांग के बाद, इस सप्ताह कौन से व्रत एवं त्योहार मनाए जाएंगे? चलिए जानते हैं। 

सफला एकादशी (26 दिसंबर 2024, गुरुवार): प्रत्येक माह में आने वाली एकादशी तिथि को महत्वपूर्ण माना जाता है और इसी में से एक है सफला एकादशी जो कि पौष माह के कृष्ण पक्ष में आती है। 

प्रदोष व्रत (कृष्ण) (28 दिसंबर 2024 शनिवार): हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत करने का विधान है। इस व्रत को त्रयोदशी व्रत भी कहा जाता है। इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है।

मासिक शिवरात्रि (29 दिसंबर 2024 रविवार): मासिक शिवरात्रि के व्रत को बेहद शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित यह व्रत रखने से जीवन की समस्त समस्याओं का अंत हो जाता है। 

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

इस सप्ताह (23 दिसंबर से 29 दिसंबर, 2024) पड़ने वाले ग्रहण और गोचर

ज्योतिष में ग्रहों की स्थिति, दशा और राशि में होने वाले बदलाव को महत्वपूर्ण माना जाता है फिर चाहे वह ग्रहों के गोचर, मार्गी, अस्त अवस्था या ग्रहण आदि हो। जब-जब इनकी स्थिति में परिवर्तन होता है, तो इसका असर सभी राशियों सहित देश-दुनिया पर पड़ता है। अब हम आपको दिसंबर के इस सप्ताह में होने वाले ग्रहों के गोचर के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि इस दौरान केवल एक ग्रह गोचर करेगा और कोई ग्रहण नहीं लगेगा। 

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर (28 दिसंबर 2024): प्रेम, भोग-विलास एवं भौतिक सुखों के कारक ग्रह शुक्र 28 दिसंबर 2024 की रात 11 बजकर 28 मिनट पर शनि देव की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। 

इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश

ग्रहण एवं गोचर के बाद अब हम आपको रूबरू करवाते हैं दिसंबर के इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाशों से।

तिथिदिनपर्वराज्य
24 दिसंबर 2024 मंगलवारक्रिसमस छुट्टियांमेघालय और मिजोरम
25 दिसंबर 2024बुधवारक्रिसमसराष्ट्रीय अवकाश
26 दिसंबर 2024गुरुवारक्रिसमस छुट्टियांमेघालय और तेलंगाना
26 दिसंबर 2024गुरुवारशहीद उधम सिंह जयंतीहरियाणा

23 से 29 दिसंबर के बीच अन्नप्राशन मुहूर्त

अगर आप अपनी संतान के अन्नप्राशन संस्कार के लिए मुहूर्त की तलाश में हैं, तो हम आपको नीचे शुभ तिथियां प्रदान कर रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं:

तारीख़ एवं दिनमुहूर्त
25 दिसंबर 2024, बुधवारसुबह 07:43 से 10:50 तक

इस सप्ताह के नामकरण मुहूर्त

अगर आप अपने नवजात शिशु का नामकरण संस्कार इस सप्ताह संपन्न करना चाहते हैं और आप इसके लिए शुभ मुहूर्त देख रहे हैं, तो यहाँ हम आपको नामकरण संस्कार का शुभ मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं जो इस प्रकार हैं:

तिथि मुहूर्त
23 दिसंबर 2024, सोमवार07:10:49 से 17:10:38
25 दिसंबर 2024, बुधवार07:11:43 से 31:11:43
26 दिसंबर 2024, गुरुवार,07:12:07 से 18:10:07
27 दिसंबर 2024, शुक्रवार20:29:05 से 31:12:29

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे

23 दिसंबर 2024: रवि दुबे, सोनल राउत, गुरु गोविन्द सिंह

24 दिसंबर 2024: गुरु गोपाल दास, नीरज चोपड़ा, अदनान खान  

25 दिसंबर 2024: नगमा, अटल बिहारी वाजपेयी 

26 दिसंबर 2024: असगर अफगान, तनु रॉय

27  नवंबर 2024: सलमान खान, नीतीश राणा, पुनीश शर्मा

28 दिसंबर 2024: यशस्वी जायसवाल, साजिद खान, अरुण जेटली

29 दिसंबर 2024: कौशल्या, हीरा राजगोपाल, पूजा मिश्रा  

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

साप्ताहिक राशिफल 23 दिसंबर से 29 दिसंबर, 2024

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप अपने अच्छे स्वास्थ्य के कारण, उन लोगों को गलत साबित कर देंगे, जो सोचते…(विस्तार से पढ़ें)

मेष प्रेम राशिफल 

प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से, ये सप्ताह थोड़ा मुश्किल रहेगा। हालांकि शुरुआत में…(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह नकारात्मकता को अपने ऊपर हावी न होने दें और खुद को जितना…(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस राशि के कुछ प्रेमी जातक इस दौरान अपने पार्टनर से शादी की बात करते…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका शराब से दूर रहने ही, आपकी सेहत के लिए बेहतर रहेगा। अन्यथा…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेमी और रोमांस, आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। जिससे आप…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

खुद को फिट रखने के लिए, इस सप्ताह आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अचानक से अपने प्रिय को तंग करने या उन्हें ईर्ष्या महसूस…(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस हफ्ते आपको ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में…(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

यदि आपका हाल ही में ब्रेकअप हुआ हैं तो, इस सप्ताह आपकी किसी नए प्रेम-संबंधों…(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य, सामान्य से काफी बेहतर रहेगा। जिसके कारण आप…(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

आपकी लव लाइफ इस सप्ताह भर बेहद बेहतरीन रहेगी, जिसके फलस्वरूप…(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

सामाजिक मेल-जोल से ज़्यादा, आपको इस हफ्ते अपनी सेहत को प्राथमिकता देने की…(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेमी जातकों के सभी व्यक्तिगत संबंध, संवेदनशील और…(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको, अपने शरीर को आराम देने की ज़रूरत होगी। क्योंकि आप…(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार, आपकी राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत…(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको बेहतर स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए, अपनी सुबह की शुरुआत…(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रेमी के माध्यम से, कोई शुभ समाचार प्राप्त हो…(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी सेहत से जुड़ी कई समस्याएँ, आपके लिए परेशानी…(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रेमी और उसके घरवालों के साथ मर्यादित…(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

ये समय आपके स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा रह सकता है। इस…(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

ये सप्ताह आपकी लव लाइफ को बहुत ही ख़ुशियों से भर देगा। क्योंकि…(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल

दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव, इस सप्ताह आपका मानसिक सुकून ख़त्म…(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपकी लव लाइफ के दृष्टिकोण से, जीवन में आपको सुकून की…(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. सफला एकादशी कब है?

दिसंबर में सफला एकादशी 26 दिसंबर, 2024 गुरुवार को है। 

2. दिसंबर में सूर्य का गोचर कब होगा?

सूर्य महाराज 15 दिसंबर 2024 को धनु राशि में गोचर करेंगे। 

3. दिसंबर के इस सप्ताह विवाह का मुहूर्त कब है?

साल 2024 में दिसंबर के इस सप्ताह में विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.