साप्ताहिक राशिफल 23 से 29 दिसंबर 2019

क्या यह सप्ताह जीवन में समृद्धि लाएगा? इस ब्लॉग को पढ़ें और जानें कि इस साप्ताहिक राशिफल में आपके लिए क्या है खास है। जानिए आपके जीवन में क्या नया होने वाला है, और आप इस सप्ताह किन क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

एस्ट्रोसेज, दुनिया की नंबर एक ज्योतिष वेबसाइट एक बार फिर साप्ताहिक राशिफल के जरिेये आशाओं, अवसरों और चुनौतियों से आपको अवगत कराने के लिेये तैयार है। 23 से 29 दिसंबर, 2019 के इस ब्लॉग में राशिफल के साथ-साथ इस सप्ताह में आने वाले सेलिब्रिटीज के जन्मदिन की भी जानकारी दी जाएगी। हमारे इस ब्लॉग में इस सप्ताह होने वाले ग्रहों के गोचर और शेयर मार्केट के बारे में भी भविष्यवाणी की जाएगी। साथ ही महत्वपूर्ण व्रत त्योहारों के बारे में भी बताया जाएगा।  अधिक जानकारी के लिये नीचे पढ़ें।

इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय तथ्य

हिंदू पंचांग के अनुसार यह सप्ताह मिला जुला रहने वाला है। दिसंबर महीने का यह चौथा हफ्ता विशाखा नक्षत्र में कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि को शुरु होगा वहीं सप्ताह का अंत श्रवण नक्षत्र में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को होगा।

इस सप्ताह कई व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे। प्रदोष व्रत 23 दिसंबर, सोमवार को मनाया जाएगा, वहीं शिव भक्त 24 दिसंबर, मंगलवार को मासिक शिवरात्रि के दौरान भगवान शिव की पूजा और वंदना करेंगे। 26 दिसंबर, गुरुवार को पड़ने वाली पौष अमावस्या पर उपवास करना पितृ दोष और कालसर्प दोष को कुंडली से हटा देता है और इस दिन उपवास करने से लाभकारी फलों की प्राप्ति होती है। हालांकि, उसी दिन सूर्य ग्रहण होने के कारण, सूतक काल भी प्रभावी रहेगा, इस दौरान उपवास करना निषिद्ध माना जाता है। वहीं इस सप्ताह 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से पूरी दुनिया में मनाया जाएगा।

ग्रहों का गोचर

इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव तुला राशि में विराजमान रहेंगे और उसके बाद वृश्चिक, धनु और मकर राशियों में गोचर करेंगे। इसके अलावा दो और ग्रहों का गोचर भी इस सप्ताह होगा:

  • बुध का धनु राशि में गोचर – बुध को बुद्धि और संचार का कारक ग्रह माना जाता है। इस सप्ताह बुध देव 25 दिसंबर 2019, बुधवार को लगभग 15:32 बजे धनु राशि में गोचर करेंगे। बुध ग्रह इस स्थिति में 13 जनवरी 2020, सुबह 11:22 मिनट तक रहेंगे। इस दौरान बुध ग्रह के हानिकारक प्रभावों को दूर करने के लिये जातकों को पन्ना रत्न धारण करना चाहिये।
  • मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर – आक्रामक ग्रह मंगल का गोचर 25 दिसंबर 2019 को वृश्चिक राशि में लगभग 20:26 मिनट पर होगा, और मंगल ग्रह वृश्चिक राशि में शनिवार 8 फरवरी 2020, 02:45 मिनट तक रहेगा।  मंगल ग्रह को शांत करने के लिये “ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः” मंत्र का जाप करें।

सूर्य ग्रहण से इस सप्ताह क्या आएगा परिवर्तन

सर्य ग्रहण की घटना तब होती है जब चंद्र ग्रह आंशिक या पूर्ण रुप से सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है। सूर्य ग्रहण की वजह से नकारात्मक शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं और वितरीत स्थितियां पैदा हो जाती हैं। सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक काल भी प्रभावी होता है, इस समय को अशुभ समय कहा जाता है और इसीलिये इस समय शुभ कार्यों को करना वर्जित माना जाता है। सूतक काल ग्रहण से एक दिन पहले से शुरु हो जाता है। इस सूर्य ग्रहण में सूतक काल 25 दिसंबर को शाम 05:33 से शुरु होगा और 26 दिसंबर 2019 को सुबह 10:57 मिनट तक रहेगा। यह सूर्य ग्रहण ऑस्ट्रेलिया में देखा जाएगा, भारत में यह आंशिक रुप से देखा जाएगा। सूर्य ग्रहण के समय के बारे में नीचे जानकारी दी जाएगी।

  • दिनांक: 26, दिसंबर 2019
  • समय: 08:17:02 सुबह से 10:57:09 सुबह

शेयर मार्केट की भविष्यवाणी

इस हफ्ते की शेयर मार्केट भविष्यवाणी के अ्नुसार, सप्ताह के पहले दिन परिस्थितियां अनुकूल रह सकती हैं क्योंकि इस दिन निवेशक ब्लू-चिप कंपनियों के शेयरों को खरीदने में रुचि लेंगे। इस निवेश में उन्हें लाभ की प्राप्ति होने की संभावना है। दूसरे दिन यानि 24 दिसंबर को नए एसआईपी, ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट खोलना ज्योतिष के अनुसार शुभ है। इस सप्ताह मार्केट का ग्राफ बढ़ने की संभावना है। रबड़, फुटवियर, फार्मास्युटिकल्स और ऑटो सहायक सेक्टर से संबंधित कंपनियों के शेयरों के मूल्य में वृद्धि की संभावना है। हालांकि, पांचवें दिन बाजार में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, इस दिन दोपहर के बाद निवेशक मीडिया, आभूषण, पेंट और फैशन क्षेत्र से संबंधित स्टॉक खरीद सकते हैं। इससे शेयर बाजार में सकारात्मक वृद्धि हो सकती है।

सेंसेक्स निफ्टी की भविष्यवाणी जानने के लिये यहां क्लिक करें

जन्मदिन विशेष

इस हफ्ते नीचे दी गई चर्चित हस्तियों का जन्मदिन है। एस्ट्रोसेज की ओर से इन सभी को जन्मदिन और नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

  • 23 दिसंबर: अरबाज खान, बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता
  • 24 दिसंबर: अनिल कपूर, हिंदी सिनेमा के जबरदस्त अभिनेता,
  • 25 दिसंबर: जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव
  • 27 दिसंबर: सलमान खान, भारतीय सिनेमा के दबंग अभिनेता
  • 28 दिसंबर: रतन टाटा भारत के बड़े बिजनेस मैन
  • 29 दिसंबर: ट्विंकल खन्ना, बॉलीवुड अभिनेत्री

brihat kundli

आइये अब सभी बारह राशियों का राशिफल जानते हैं।

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष राशि

सप्ताह की शुरुआत में चंद्र आपकी राशि के सप्तम भाव में होंगे उसके बाद वो गोचर करते हुए आपके अष्टम, नवम भाव से होते हुए सप्ताह के अंत में आपके दशम भाव…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन:

आपके प्रेम जीवन की बात करें तो आपके लिए ये सप्ताह प्रतिकूल साबित होने वाला है। क्योंकि आशंका है कि आपका स्वभाव आपके और प्रियतम के…आगे पढ़ें

वृषभ राशि

दिसंबर माह के इस सप्ताह में सबसे पहले चंद्र देव आपकी राशि के षष्टम भाव में विराजमान होंगे, उसके बाद सप्तम, अष्टम भाव से होते हुए आपके नवम भाव में…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन:

प्रेम में पड़े जातकों की बात करें तो ये सप्ताह वृषभ राशि के प्रेमी जातकों के लिए अनुकूल साबित होने वाला है क्योंकि इस दौरान आपको अपने प्रियतम…आगे पढ़ें

मिथुन राशि

सप्ताह की शुरुआत में चंद्र आपकी राशि के पंचम भाव में विराजमान होंगे, जिसके बाद वो षष्टम, सप्तम और इसके बाद अंत में आपके अष्टम भाव में गोचर कर…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन:

प्रेम में पड़े जातकों के लिए ये सप्ताह प्रेम और रोमांस के मामले में तो प्रतिकूल रहने की संभावना है। क्योंकि इस समय काम की अधिकता के चलते…आगे पढ़ें

कर्क राशि

इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्र आपकी राशि के चतुर्थ भाव में विराजमान होंगे, जिसके बाद पंचम भाव से होते हुए आपके षष्टम भाव में प्रस्थान कर जाएंगे…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन:

प्रेम जीवन में इस सप्ताह प्रेमियों को अनुकूल फलों की प्राप्ति होगी। आपके जीवन में प्रेम और रोमांस की भरपूर मात्रा से आपका जीवन और भी सुन्दर और हसीन बन…आगे पढ़ें

सिंह राशि

इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्र आपकी राशि के तृतीय भाव में होंगे उसके बाद चतुर्थ, पंचम और फिर सप्ताह के अंत में आपके षष्टम भाव में प्रवेश कर…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन:

प्रेम जीवन की बात करें तो प्रेम में पड़े जातक इस सप्ताह तनाव ग्रस्त महसूस कर सकते हैं क्योंकि न चाहते हुए भी आपके और प्रियतम के बीच किसी बात को लेकर…आगे पढ़ें

कन्या राशि

इस सप्ताह की शुरुआत में सबसे पहले चंद्र आपकी राशि के द्वितीय भाव में होंगे, जिसके बाद वो गोचर करते हुए आपके तृतीय, चतुर्थ भाव से होते हुए…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन: 

प्रेम में पड़े जातकों के लिए ये सप्ताह किसी सपने के सच होने जैसा दिखाई देने वाला है क्योंकि इस दौरान आप और आपका प्रियतम प्यार भरे सागर में डुबकी…आगे पढ़ें

तुला राशि

सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके लग्न भाव में यानी आपकी ही राशि में स्थित होगा। जो इसके बाद आपके द्वितीय, तृतीय और अंत में आपके चतुर्थ भाव में प्रवेश …आगे पढ़ें

प्रेम जीवन:

प्रेम के मामलों के लिए यह सप्ताह धीमी लेकिन स्थिर गति के साथ शुरू होगा। तृतीय भाव पर बुध की दृष्टि आपके प्रेम जीवन में खुशी और…आगे पढ़ें

वृश्चिक राशि

सप्ताह की शुरुआत में चन्द्रमा आपके द्वादश भाव में होगा, जिसके बाद गोचरीय अवस्था में वो आपकी ही राशि से होते हुए आपके द्वितीय भाव…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन:

इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन कठिन दौर से गुजरेगा, क्योंकि बुध आपकी राशि के द्वितीय भाव में मौजूद हैं। इसके साथ ही सूर्य के गोचर के बाद, मंगल…आगे पढ़ें

धनु राशि

इस सप्ताह चंद आपकी राशि के एकादश भाव में होगा, जिसके बाद वो आपके द्वादश भाव से होते हुए आपकी ही राशि में आएगा और फिर इसके बाद आपके द्वितीय भाव…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन:

इस सप्ताह प्रेम में पड़े जातकों के ऊपर सूर्य और बुध की स्थिति आपके प्रेम जीवन को ख़ुशनुमा बनाएगी। आप अपने प्यार के रिश्ते में निकटता…आगे पढ़ें

मकर राशि

इस सप्ताह की शुरुआत में चन्द्रमा आपकी राशि के दशम भाव में विराजमान होंगे जिसके बाद वो गोचर करते हुए आपके एकादश, द्वादश भाव से होते हुए…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन:

यह सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए अनुकूल रहेगा। आप अपने प्रेमी को अपने परिवार से मिलवा सकते हैं। ख़ुशनुमा पलों के साथ आप दोनों समय…आगे पढ़ें

कुम्भ राशि

सप्ताह की शुरुआत में चंद्र नवम भाव में होंगे इसके बाद वो आपके दशम भाव, एकादश भाव से होते हुए आपके द्वादश भाव में विराजमान हो जाएगा। जिस वक़्त चन्द्रमा…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन:

प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह मिश्रित परिणाम देने वाली है, क्योंकि प्रेम में पड़े जातकों को इस समय जहाँ बृहस्पति देव की दृष्टि आपके प्रेम जीवन को…आगे पढ़ें

मीन राशि

इस सप्ताह चंद्र का गोचर सबसे पहले आपके अष्टम भाव में होगा जिसके बाद वो गोचर करते हुए आपके नवम, दशम और अंत में आपके एकादश भाव में विराजमान…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन:

प्रेम में पड़े जातकों के लिए ये इस सप्ताह उनके प्रेम जीवन में कुछ परेशानी ला सकता है, क्योंकि आपके ऊपर शनि और केतु की दृष्टि आपके…आगे पढ़ें

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.