साप्ताहिक राशिफल जून 2023: एस्ट्रोसेज एक बार फिर हाज़िर है आपके लिए साप्ताहिक राशिफल 19 जून से 25 जून, 2023 का यह ब्लॉग लेकर। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि 19 जून से लेकर 25 जून तक की अवधि राशि चक्र की 12 राशियों के लिए किस तरह के परिणाम लेकर आएगी। साथ ही जानेंगे, कैसे इस राशिफल की मदद से आप इस सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं, तो आइये बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
साप्ताहिक राशिफल 19 जून से 25 जून 2023: राशि अनुसार राशिफल और उपाय
मेष राशि
मेष राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत विशेषकर 19 तारीख से लेकर 20 जून की शाम 4:00 बजे तक की अवधि अच्छे परिणाम दे सकती है। इस अवधि में व्यावसायिक गतिविधियां तेज हो सकती हैं। सामान्य तौर पर इस दौरान की गई भागदौड़ अनुकूल परिणाम दिलाने का काम कर सकती है। घर का वातावरण भी शांतिपूर्ण रहेगा। आप अपनी मेहनत और आत्मविश्वास की बदौलत काफ़ी कुछ हासिल कर सकेंगे।
सप्ताह का मध्य भाग में अर्थात 20 जून की शाम 4:00 बजे से 23 जून की सुबह 4:00 बजे के आसपास तक की अवधि तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकती है। इस दौरान मानसिक रूप से अशांत रह सकते हैं। घर-गृहस्थी का माहौल कलहपूर्ण रह सकता है। स्वास्थ्य भी थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। इस अवधि में न केवल अपने स्वास्थ्य का बल्कि माता के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा। साथ ही, माता की भावनाएं आपके किसी काम की वजह से आहत न होने पाए, इस बात का भी ख्याल रखना होगा।
सप्ताहांत अर्थात 23 से लेकर 25 जून के बीच की अवधि तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकती है। इस दौरान आप नए-नए विषयों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छा कहा जाएगा। यदि इस बीच में कोई इंटरव्यू या किसी भी तरह की कोई प्रतियोगी परीक्षा है तो आप उसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखे जा सकते हैं। निजी संबंधों के लिए ख़ासकर प्रेम संबंध के लिए यह अवधि अच्छी कही जाएगी। सप्ताहांत के अंतिम घंटे थोड़े कमज़ोर रह सकते हैं
उपाय: शिवजी का दूध से अभिषेक करें।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत विशेषकर 19 तारीख से लेकर 20 जून की शाम 4:00 बजे तक की अवधि काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकती है। इस समय आर्थिक रूप से आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, पारिवारिक मामलों में अनुकूलता देखने को मिल सकती है, लेकिन इस अवधि में किसी अजनबी पर विश्वास करना ठीक नहीं रहेगा और आर्थिक मामले में किसी भी तरीके का रिस्क लेने से बचें। इन सावधानियों को रखने की स्थिति में परिणाम अच्छे मिलेंगे।
सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 20 जून की शाम 4:00 बजे से 23 तारीख की सुबह 4:00 बजे के आसपास तक की अवधि काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकती है। यह अवधि न केवल आर्थिक मामलों के लिए अच्छी कहीं जाएगी बल्कि सामाजिक मामलों के लिए भी हम इसे अच्छा कहना चाहेंगे। पद-प्रतिष्ठा मिलने की अच्छी संभावनाएं हैं। कहीं से शुभ समाचार भी सुनने को मिल सकता है। भाइयों और मित्रों का अच्छा सहयोग मिलने की उम्मीद है।
सप्ताहांत अर्थात 23 से लेकर 25 जून के बीच की समय अवधि तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकती है। इस दौरान आप किसी बात को लेकर चिंतित या परेशान रह सकते हैं। मन के उत्साह में कमी देखने को मिल सकती है। ऐसे में, कोशिश करें कि मन को शांत रखें और अपने भीतर प्रसन्नता ढूंढने की कोशिश करें। कुछ दिनों के लिए समय कमज़ोर हैं, आने वाला समय अच्छा है। ऐसा सोच करके आप सकारात्मक विचारों को बढ़ा सकेंगे। मन अधिक उदास हो, तो माता का सानिध्य सुकून देने का काम करेगा, बशर्ते माता से विवाद नहीं करना है। सप्ताहांत के अंतिम घंटे समस्याओं का समाधान ढूंढने में आपकी मदद करेंगे।
उपाय: मांस-मदिरा व अंडे आदि का त्याग करके शुद्ध और सात्विक बने रहें।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत विशेषकर 19 तारीख से लेकर 20 जून की शाम 4:00 बजे तक की समय अवधि अनुकूल परिणाम दे सकती है। इस अवधि में किसी नए काम की शुरुआत भी संभव है। हालांकि, छोटी-मोटी परेशानियां बनी रह सकती हैं, लेकिन सामान्य तौर पर आप हर परिस्थिति में स्वयं को बेहतर साबित कर सकेंगे। निजी संबंधों खासकर प्रेम संबंध के लिए भी यह अवधि अच्छी कही जाएगी।
सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 20 जून की शाम 4:00 बजे से 23 तारीख की सुबह 4:00 बजे के आसपास तक की अवधि आर्थिक और पारिवारिक मामले में बेहतर परिणाम दिलाने की कोशिश करेगी। हालांकि, इस दौरान चंद्रमा मंगल के प्रभाव में रहेगा। अतः किसी परिजन पर आपको गुस्सा आ सकता है अथवा कोई परिजन आपसे नाराज़ रह सकता है। दोनों ही स्थितियों में स्वयं को शांत बनाए रखें। ऐसा करने से आप न केवल पारिवारिक मामले में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि आर्थिक अनुकूलता के भी योग बने रहेंगे।
सप्ताहांत अर्थात 23 से लेकर 25 जून के बीच की अवधि अनुकूल परिणाम लिए हुए प्रतीत हो रही है। इस समय आपका आत्मविश्वास काफ़ी अच्छा रहेगा। आपके शुभचिंतक आपके सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे और इसके फलस्वरूप आप अधिकांश कामों में सफलता प्राप्त करके न केवल आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकेंगे, बल्कि मानसिक रूप से भी प्रसन्न रहेंगे। अगर कोई समस्या आ रही है, तो कोई न कोई मध्यस्थ आपको मिल जाएगा जो आपकी समस्या को दूर करने में आपकी मदद करेगा। सप्ताहांत के कुछ घंटे थोड़े कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं।
उपाय: नियमित रूप से बरगद की जड़ों में जल चढ़ाएं।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत विशेषकर 19 तारीख से लेकर 20 जून की शाम 4:00 बजे तक की अवधि कमज़ोर परिणाम दे सकती है। इस समय आपके विरोधी आपके विरुद्ध कोई षड्यंत्र भी कर सकते हैं। साथ ही, यह अवधि कुछ फिजूल के खर्चे भी करवा सकती है जिन्हें लेकर आप कुछ चिंतित या परेशान भी नज़र आ सकते हैं। इस दौरान दूर की यात्राएं संभावित हैं, लेकिन यात्राएं सुखद रहें इसमें थोड़ा सा संदेह है, अर्थात इस अवधि में सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता होगी।
सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 20 जून की शाम 4:00 बजे से 23 तारीख की सुबह 4:00 बजे के आसपास तक की अवधि आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकती है। लेकिन इन अच्छाइयों के बावजूद भी नीच के मंगल की उपस्थिति को देखते हुए आपको सजग रहने की आवश्यकता होगी। उदाहरण के लिए आपकी मुलाकात आपके रिश्तेदारों से हो सकती है परंतु कोई रिश्तेदार मन ही मन आपसे द्वेष के भाव रख सकता है और आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकता है। अन्य क्षेत्रों में भी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे, लेकिन कुछ चीजें आपके विरुद्ध हो सकती हैं, जिन्हें आप प्यार से और समझदारी से अपने फेवर में कर लेंगे।
सप्ताहांत अर्थात 23 से लेकर 25 जून के बीच की अवधि आपको संतोषप्रद परिणाम दे सकती है। इस दौरान आपको वाणी में विनम्रता के भाव बनाए रखने होंगे क्योंकि यही विनम्रता आपको आगे ले जाने का काम करेगी। आपके रुके हुए काम आपकी बातचीत के प्रभावशाली तरीके से पूरे हो सकेंगे। आर्थिक मामलों में भी यह समय अवधि काफ़ी हद तक मददगार हो सकती है। घर-परिवार से संबंधित मामलों में भी बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।
उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाना आपके लिए शुभ रहेगा।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत विशेषकर 19 तारीख से लेकर 20 जून की शाम 4:00 बजे तक की अवधि अच्छे परिणाम देने का काम कर सकती है। सामान्य तौर पर आपको बेहतरीन परिणाम मिल सकते हैं। नई दृढ़ता और नए विचार के साथ आप अपनी योजनाओं पर काम करने की कोशिश करेंगे तो और अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। लोग आपकी कार्यशैली से प्रभावित होंगे और आपकी प्रशंसा भी कर सकते हैं। यह समय न केवल कामकाज से संबंधित मामलों के लिए अनुकूल होगा, बल्कि फायदा करवाने और अध्यात्म के प्रति झुकाव के लिए भी यह अवधि आपकी मदद कर सकती है।
सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 20 जून की शाम 4:00 बजे से 23 तारीख की सुबह 4:00 बजे के आसपास तक की अवधि तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकती है। हालांकि, इस दौरान चंद्रमा अपनी राशि में रहेगा, लेकिन ऐसी स्थिति में भी यह केवल उन लोगों को अच्छे परिणाम दे सकेगा जो अपने घर से दूर रह रहे हैं अथवा जिनका विदेश से कोई संबंध है। बाकी लोगों के लिए यह अवधि फिजूलखर्ची और व्यर्थ की भागदौड़ लेकर आ सकती है।
सप्ताहांत अर्थात 23 से लेकर 25 जून के बीच की अवधि आपको अच्छे परिणाम दे सकती है। पिछली समस्याएं धीरे-धीरे करके दूर होंगी। साथ ही, पिछले दिनों किए गए कामों के परिणाम इस समय आपको मिल सकते हैं। आप अपने रिश्ते और संबंधों को महत्व देने की कोशिश करेंगे। इस दौरान की गई यात्राएं सुखद और फायदेमंद भी रह सकती हैं। निजी संबंधों, खासकर प्रेम संबंध के लिए भी इस समय को अच्छा कहा जाएगा। विशेषकर यदि आपका लव पार्टनर आपसे दूर रहता है तो उनसे मिलना भी संभव हो सकेगा।
उपाय: संभव हो, तो किसी गरीब विद्यार्थी की शिक्षा में सहायता करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
कन्या राशि
कन्या राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत विशेषकर 19 तारीख से लेकर 20 जून की शाम 4:00 बजे तक की अवधि अच्छे परिणाम दे सकती है। यह मान-सम्मान दिलाने में आपकी अच्छी मदद करेगी। शासन-प्रशासन से संबंधित कामों में सफलता मिलेगी। किसी बड़े और प्रतिष्ठित व्यक्ति के द्वारा आपको सम्मानित किया जा सकता है। यदि आप व्यापारी हैं, तो आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। नौकरीपेशा लोगों को भी अनुकूल परिणाम मिल सकेंगे।
सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 20 जून की शाम 4:00 बजे से 23 तारीख की सुबह 4:00 बजे के आसपास तक की अवधि आपको अच्छे परिणाम दे सकती है। यदि किसी कारण से पिछले दिनों किए गए कामों के फल-प्रतिफल आपको अभी तक नहीं मिले थे, तो अब यह अवधि आपको लाभ दिलवाने की कोशिश कर सकती है। आर्थिक मामलों के लिए भी इस समय को हम अच्छा कहना चाहेंगे। आप कोई बड़ा और अच्छा निवेश भी इस दौरान कर सकते हैं। ज्यादातर काम समय पर पूरे होने की अच्छी उम्मीदें हैं।
सप्ताहांत अर्थात 23 से लेकर 25 जून के बीच की अवधि तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकती है। घर-परिवार के लोगों के साथ इस समय संबंध कमज़ोर रह सकते हैं। हो सकता है कि कोई परिजन आपकी बात को सुनने को ही तैयार न हो और ऐसी स्थिति में आपकी भावनाएं आहत हो जाएं। बेहतर होगा कि इस समय शांत रहें और जो चल रहा है जैसा चल रहा है उसको वैसा ही चलने दें। व्यर्थ के खर्चों से बचें और बेकार की यात्राएं भी न करें। ऐसा करके आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। सप्ताहांत के अंतिम कुछ घंटे परेशानियों से छुटकारा दिलाने का रास्ता आपको दिखा कर जा सकते हैं।
उपाय: नियमित रूप से शिवलिंग पर दूध चढ़ाना हितकारी होगा।
तुला राशि
तुला राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत विशेषकर 19 तारीख से लेकर 20 जून की शाम 4:00 बजे तक की अवधि औसत परिणाम दे सकती है। पुरानी समस्याएं धीरे-धीरे करके दूर होने लगेंगी। साथ ही, इस दौरान आप नई योजनाएं बनाने का काम कर सकते हैं। पिता या पिता तुल्य व्यक्ति की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। यह समय आपके भीतर आध्यात्मिक भावनाओं को भी जगा सकता है।
सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 20 जून की शाम 4:00 बजे से 23 तारीख की सुबह 4:00 बजे के आसपास तक की अवधि आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकती है। इस समय आपके अधिकांश काम सही दिशा में जाएंगे और इसके फलस्वरूप आपको आर्थिक लाभ होगा। घर-परिवार के लोगों के बीच समय बिताने के मौके भी मिल सकते हैं। सामाजिक दृष्टिकोण से भी इस अवधि को हम अच्छा कहना चाहेंगे। हो सकता है कि आपकी कोई राय समाज अथवा किसी व्यक्ति के लिए काफ़ी अच्छा काम कर जाए। अत: आप सुपात्र और जरूरतमंद को राय दे सकते हैं।
सप्ताहांत अर्थात 23 से लेकर 25 जून के बीच की अवधि आपको अच्छे परिणाम दे सकती है। पिछले दिनों किए गए कार्य कुछ समय बाद अनुकूल परिणाम देने का काम कर सकते हैं। भाई विशेषकर बड़े भाई अथवा बड़े भाई तुल्य किसी व्यक्ति के द्वारा आपको कोई बड़ा लाभ हो सकता है। निजी संबंधों के लिए भी समय अनुकूल है। साथ ही, यदि उम्र विवाह की है तो वैवाहिक प्रस्ताव इत्यादि मिलने की भी संभावनाएं रहेंगी। सप्ताहांत के कुछ घंटे कमज़ोर रह सकते हैं और व्यर्थ की भागदौड़ करवा सकते हैं।
उपाय: मछलियों को चावल के दाने खिलाना शुभ रहेगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत विशेषकर 19 तारीख से लेकर 20 जून की शाम 4:00 बजे तक की समय अवधि तुलनात्मक रूप से कमज़ोर परिणाम दे सकती है। इस समय चंद्रमा आपके आठवें भाव में रहेगा जो कि कई तरह से कठिनाइयां और परेशानियां देने की कोशिश कर सकता है। घर-परिवार का माहौल भी ठीक नहीं रहने की आशंका है और इसके फलस्वरूप कुछ तनाव भी देखने को मिल सकता है। इस दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें।
सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 20 जून की शाम 4:00 बजे से 23 तारीख की सुबह 4:00 बजे के आसपास तक की समय अवधि आपको समस्याओं से निजात दिलाने का काम कर सकती है। पिछले दिनों जो काम रुक गए थे वह अब आगे बढ़ेंगे। पुराने विवाद भी समाप्त होने की उम्मीद है। आप अपने अनुभव के आधार पर चीजों को बेहतर करते हुए देखे जा सकेंगे। पिता और पिता तुल्य व्यक्तियों के मार्गदर्शन से उपलब्धियां आपके हिस्से में आ सकती हैं। कुछ नई योजनाएं भी आप बना सकते हैं।
सप्ताहांत अर्थात 23 से लेकर 25 जून के बीच की समय अवधि आपको अच्छे परिणाम देने का काम कर सकती है। आपके कार्य गति पकड़ेंगे। यदि कोई काम पिछले दिनों पूरा नहीं हो पाया था, तो यह अवधि उसको पूरा करवाने में मदद करेगी। आपके वरिष्ठ आपकी कार्यशैली की प्रशंसा करेंगे। सामाजिक दृष्टिकोण से भी इस समय को अच्छा कहा जाएगा। बहुत से सुख-साधनों की प्राप्ति भी इस दौरान आपको होने की संभावना है।
उपाय: किसी पूर्वज के नाम से अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीबों को भोजन कराएं।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
धनु राशि
धनु राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत विशेषकर 19 तारीख से लेकर 20 जून की शाम 4:00 बजे तक की समय अवधि अच्छे परिणाम दे सकती है। इस अवधि में जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे। आपके भीतर कामों को करने की अच्छी खासी क्षमता मौजूद होगी। यदि आप विवाहित स्त्री हैं, तो मायके पक्ष से कोई अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। घर में किसी नए सदस्य के आने की भी संभावनाएं हैं। दैनिक रोजगार से संबंधित मामलों में भी यह अवधि अच्छे परिणाम दे सकती है।
सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 20 जून की शाम 4:00 बजे से 23 तारीख की सुबह 4:00 बजे के आसपास तक की अवधि कमज़ोर परिणाम दे सकती है। इस दौरान आपके ऊपर काम का प्रेशर अधिक हो सकता है। यदि आप गृहणी हैं, तो घर की साफ-सफाई और साज-सज्जा में आपको काफ़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। इस समय पूरे दिन मेहनत करने के बाद भी काम का लेखा-जोखा करने की स्थिति में आपको ऐसा लगेगा कि आपने बहुत कम काम किया है जबकि सारा काम थकाने वाला होगा। सारांश यह है कि सप्ताह का मध्य भाग कमज़ोर परिणाम दे सकता है।
सप्ताहांत अर्थात 23 से लेकर 25 जून के बीच की समय अवधि आपकी पुरानी समस्याओं को दूर करने का काम कर सकती है। इस समय की गई यात्राएं आनंदपूर्ण रह सकती हैं। यदि किसी कारण से आपका कोई काम समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है, तो वरिष्ठ या सहकर्मी से सहयोग मांग कर देखें क्योंकि ऐसा करने से संभव है कि आपका वह काम समय पर पूरा हो जाएगा। यदि आप कला या साहित्य से संबंध रखते हैं, तो आपके द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को सराहना मिल सकती हैं और आप सामाजिक सम्मान भी प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय: मंदिर में पीले फल का दान करें।
मकर राशि
मकर राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत विशेषकर 19 तारीख से लेकर 20 जून की शाम 4:00 बजे तक की अवधि सामान्य तौर पर आपका फेवर करती हुई प्रतीत हो रही है। इस समय उत्तम भोजन और भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति के योग हैं। पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। यदि पिछले दिनों कोई स्वास्थ्य समस्या रही है, तो वह भी इस अवधि में दूर हो सकती है। इस दौरान आप अपनी मेहनत के दम पर अपने कामों में सफलता प्राप्त कर सकेंगे।
सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 20 जून की शाम 4:00 बजे से 23 तारीख की सुबह 4:00 बजे के आसपास तक की अवधि सामान्य तौर पर आपका फेवर करती हुई प्रतीत हो रही है। इस समय निजी जीवन काफ़ी सुखमय रह सकता है। प्रेम संबंधों में अनुकूलता बनी रहेगी। वहीं, यदि आप विवाहित हैं, तो आपको और भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। रोजमर्रा के कामों में भी बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकेंगे। हालांकि, ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपकी सामाजिक छवि ख़राब हो।
सप्ताहांत अर्थात 23 से लेकर 25 जून के बीच की समय अवधि थोड़ी कमज़ोर रह सकती है। इस समय आपको धैर्य से काम लेना होगा। किसी भी काम में जल्दबाजी ठीक नहीं रहेगी। वाणी में मिठास भी इस समय बहुत जरूरी होगी क्योंकि आपकी कही हुई बात किसी को ठेस पहुंचा सकती है। आर्थिक मामलों में किसी भी प्रकार का रिस्क लेना उचित नहीं होगा। हालांकि, सप्ताहांत के अंतिम कुछ घंटे आपको समस्याओं का समाधान भी देकर जाने वाले हैं।
उपाय: मंदिर में चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत विशेषकर 19 तारीख से लेकर 20 जून की शाम 4:00 बजे तक की अवधि औसत से बेहतर परिणाम दे सकती है। इस दौरान आप अपने करीबियों के लिए कुछ अच्छा करने की सोचेंगे। प्रेम संबंध में सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं, लेकिन आपस में अनबन होने की भी थोड़ी सी संभावनाएं हैं इसलिए सावधानीपूर्वक निर्वाह करना होगा। विद्यार्थियों को इस समय अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 20 जून की शाम 4:00 बजे से 23 तारीख की सुबह 4:00 बजे के आसपास तक की अवधि आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकती है। इस समय आपके भीतर नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार हो सकता है। यदि आप नौकरीपेशा हैं, तो इस दौरान आप काफ़ी अच्छा कर सकते हैं। आपके सहकर्मी और आपके बॉस आपके काम से खुश रह सकते हैं। आप जिस भी काम को दिल से करेंगे उस काम में सफलता मिल जाएगी, ऐसे योग बन रहे हैं।
सप्ताहांत अर्थात 23 से लेकर 25 जून के बीच की अवधि आपको अच्छे परिणाम दे सकती है। इस समय आपको अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ रहने के मौके मिल सकते हैं। आप उनकी आवभगत करने के लिए पूरे दिल से तत्पर नज़र आएंगे। वैवाहिक संबंधों में भी अनुकूलता बने रहने के योग हैं। रोजमर्रा के कामों में भी सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं अर्थात 23 जून से लेकर 25 जून की शाम तक का समय अच्छा रहेगा, लेकिन 25 जून की शाम के बाद रात तक का समय थोड़ा कमज़ोर रह सकता है।
उपाय: संभव हो, तो दीन-दुखियों की सेवा व सहयोग करें।
मीन राशि
मीन राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत विशेषकर 19 तारीख से लेकर 20 जून की शाम 4:00 बजे तक की अवधि कमज़ोर परिणाम दे सकती है। इस समय आप घर-गृहस्थी या फिर किसी बात को लेकर चिंतित नज़र आ सकते हैं। माता या जमीन-जायदाद को लेकर भी कुछ चिंताएं बनी रह सकती हैं। यदि आपने कहीं से कोई कर्ज़ लिया हुआ है, तो उससे संबंधित भी कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं।
सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 20 जून की शाम 4:00 बजे से 23 तारीख की सुबह 4:00 बजे के आसपास तक की अवधि आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकती है। पुरानी समस्याएं और पुरानी चिंताएं इस अवधि में दूर हो जाएंगी। आपके करीबी लोग आपकी सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। संतान या शिक्षा से संबंधित मामलों में भी आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। निजी संबंधों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा। विशेषकर प्रेम संबंध में अनुकूलता देखने को मिल सकती है।
सप्ताहांत अर्थात 23 से लेकर 25 जून के बीच की अवधि आपको अच्छे परिणाम दे सकती है। इस समय आप अपने कामों को बेहतर ढंग से अंजाम दे सकेंगे। सामाजिक गतिविधियों से भी आपका लगाव और जुड़ाव देखने को मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए भी इस समय को अच्छा कहा जाएगा। विशेषकर यदि आप किसी तरह की प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, तो यह अवधि आपको कुछ विशेष उपलब्धियां दिलवा सकती है। आर्थिक मामलों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा।
उपाय: शिवजी का दूध से अभिषेक करें।
हम उम्मीद करते हैं कि इस राशिफल में हमने जितनी मेहनत की है वह मेहनत आपके काम आएगी क्योंकि हमने केवल पूरे सप्ताह को स्थूलता से नहीं देखा है, बल्कि एक-एक दिन के समय को घंटों के अनुपात में देखने के बाद ही राशिफल की गणना की है। आशा है कि हमारा यह प्रयास आपके काम आएगा और आप अपने इस सप्ताह को बेहतर ढंग से प्लान करके बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। भगवती आप सबका कल्याण करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!