हम सबके अंदर भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में जानने की इच्छा रहती है, क्योंकि यह हमारे लिए मददगार साबित होता है। इस ख़ास साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग में हम आपको 13 से 19 मार्च, 2023 के सप्ताह से जुड़ी सभी अहम जानकारियां देंगे। आपको राशि अनुसार अपने जीवन के महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे लव लाइफ, करियर, बिज़नेस, नौकरी, पारिवारिक जीवन और सेहत आदि के बारे में जानकारी इस ब्लॉग में मिल जाएगी।
इस सप्ताह को अपने लिए कैसे बनाएँ खास? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब
राशि अनुसार साप्ताहिक भविष्यवाणियों के साथ-साथ हम, इस सप्ताह में पड़ने वाले अहम व्रत, त्योहार, ग्रहण और गोचर के बारे में भी विस्तार से चर्चा करेंगे। इसकी मदद से आप पहले से ही व्रत और त्योहारों की तैयारी कर सकेंगे। इन सभी बातों के अतिरिक्त हम, इस सप्ताह में जन्मे कुछ मशहूर सितारों के बारे में भी जानेंगे।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2023
इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना
इस सप्ताह की शुरुआत 13 मार्च, 2023 को कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को विशाखा नक्षत्र के तहत होगी। वहीं इसका समापन 19 मार्च, 2023 को कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि को धनिष्ठा नक्षत्र के तहत होगा।
इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार
बुधवार, 15 मार्च, 2023: मीन संक्रांति
शनिवार, 18 मार्च, 2023: पापमोचनी एकादशी
रविवार, 19 मार्च, 2023: प्रदोष व्रत (कृष्ण)
हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।
इस सप्ताह में होने वाले गोचर और ग्रहण
13 मार्च, 2023- मंगल का मिथुन राशि में गोचर: मंगल 13 मार्च, 2023 को 5 बजकर 47 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करेंगे।
15 मार्च, 2023- सूर्य का मीन राशि में गोचर: सूर्य 15 मार्च, 2023 को 6 बजकर 13 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेंगे।
16 मार्च, 2023- बुध का मीन राशि में गोचर: बुध 16 मार्च, 2023 को 10 बजकर 33 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेंगे।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे
13 मार्च, 2023: मोहम्मद सिराज, निम्रत कौर , वरुण गांधी
14 मार्च, 2023:सर्वदमन डी बनर्जी, रंजीत बावा, अल्बर्ट आइंस्टीन
15 मार्च, 2023:आलिया भट्ट, तरुण तेजपाल, काइल मिल्स
16 मार्च, 2023: आवेज़ दरबार, कुंवर अमर, गुलाबदीन नायब
17 मार्च, 2023: सुरेंद्र सिंह बघेल, निकितिन धीर , कार्तिका राणे
18 मार्च, 2023:ज़ीशान कादरी, रत्ना पाठक, पुण्य प्रसून बाजपेयी
19 मार्च, 2023: पारुल चौहान, रंगाना हेराथ, डी वी सदानंद गौड़ा
एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
साप्ताहिक राशिफल: 13 मार्च से 19 मार्च, 2023
यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर
मेष
इस सप्ताह यूँ तो आपकी सेहत में सुधार, साफ़ दिखाई देगा। परंतु बावजूद इसके आपको इस दौरान, हर प्रकार…(विस्तार से पढ़ें)
प्रेम राशिफल
यूँ तो ये सप्ताह प्रेम में पड़े जातको के लिए, पूर्व के अनुमान से काफी बेहतर रहेगा। परंतु हमेशा स्वयं को सर्वोपरि…(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ
आपके स्वास्थ्य जीवन को देखें तो, इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। इस दौरान आप ऊर्जा से भरे…(विस्तार से पढ़ें)
प्रेम राशिफल
ये हफ्ता प्रेम में पड़े जातकों के लिए, अच्छा रहेगा। क्योंकि इस समय आपके प्रेम जीवन में पुनः ख़ुशियाँ लौटती प्रतीत…(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन
इस सप्ताह आपके द्वारा किया गया अपने इलाज़ में परिवर्तन, आपकी सेहत में काफी सकारात्मकता…(विस्तार से पढ़ें)
प्रेम राशिफल
प्यार का अद्भुत अहसास आपको इस समय हो सकता है। कोई रोमांटिक फिल्म देखते हुए आप नायक या नायिका…(विस्तार से पढ़ें)
कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब
कर्क
इस सप्ताह कुछ जातकों को अपनी आपको सेहत से जुड़ी परेशानियों के चलते, अस्पताल जाना भी पड़…(विस्तार से पढ़ें)
प्रेम राशिफल
यदि आप किसी के साथ लंबे अरसे से किसी प्रेम संबंधों में हैं तो, इस सप्ताह आप उनसे प्रेम विवाह करने का वादा…(विस्तार से पढ़ें)
सिंह
इस सप्ताह आपको ख़ास तौर से हिदायत दी जाती है कि अपना अतिरिक्त समय घर पर बैठकर बोर होने की…(विस्तार से पढ़ें)
प्रेम राशिफल
यदि आप अपने प्रेमी से अपनी भावनाओं को साझा करने में असफल हो रहे थे, या पूर्व में उनके साथ सही संवाद…(विस्तार से पढ़ें)
कन्या
इस राशि के उम्रदराज़ जातकों को, इस पूरे ही सप्ताह अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की ज़रूरत…(विस्तार से पढ़ें)
प्रेम राशिफल
आपके प्रेम संबंधों की बात करें तो, ये सप्ताह प्रेम और रोमांस के लिए सामान्य ही रहने वाला है। क्योंकि आपका…(विस्तार से पढ़ें)
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
तुला
यदि आप मांसाहार करते हैं तो, इस सप्ताह आपको कमज़ोरी की समस्या से निजात मिल सकेगी। हालांकि…(विस्तार से पढ़ें)
प्रेम राशिफल
इस सप्ताह प्रेमी जातकों के सभी व्यक्तिगत संबंध, संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। जिसका ख़ामियाज़ा उन्हें…(विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक
इस समय आपको अपने घर के किसी सदस्य की बिगड़ती तबियत में सुधार देखकर, खुद भी मानसिक तनाव…(विस्तार से पढ़ें)
प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपके मन में भावनात्मक तौर पर, कई उथल-पुथल रहने वाली है। इससे आप तो परेशान होंगे ही…(विस्तार से पढ़ें)
धनु
ये सप्ताह वैसे तो स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा है, लेकिन आपका किसी भी बात पर अत्यधिक सोचना…(विस्तार से पढ़ें)
प्रेम राशिफल
पैदा कर सकती है। इसलिए स्वंय ही साथी के साथ बातचीत करते हुए, हर विवाद को सुलझाने का प्रयास करें…(विस्तार से पढ़ें)
मकर
पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह, आपकी सेहत ज्यादा अच्छी रहेगी और आपका स्वास्थ्य भी मजबूत…(विस्तार से पढ़ें)
प्रेम राशिफल
प्रेम में पड़े इस राशि के लोगों को इस सप्ताह अपने लवमेट के साथ रोमांटिक समय बिताने का अच्छा मौका…(विस्तार से पढ़ें)
कुंभ
इस सप्ताह यूँ तो आप खुद को काफी हद तक, सेहतमंद महसूस करेंगे। क्योंकि इस दौरान आप अपने…(विस्तार से पढ़ें)
प्रेम राशिफल
इस सप्ताह प्रेम के मामलों में आपको सावधान रहते हुए, हर निर्णय को बेहद सोच-समझकर लेने की ज़रूरत…(विस्तार से पढ़ें)
मीन
जिस तरह मसाले, बेस्वाद खाने को लज़ीज़ बनाते हैं। उसी तरह कई बार थोड़ा-सा दुःख भी, जीवन में…(विस्तार से पढ़ें)
प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आप चाहकर भी अपने प्रेमी से मिलने में असमर्थ होंगे, जिससे आप दोनों के प्रेम और रोमांस में बाधा…(विस्तार से पढ़ें)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।