साप्ताहिक राशिफल 11 दिसंबर से 17 दिसंबर 2023: एस्ट्रोसेज अपने पाठकों के लिए लेकर आया है साप्ताहिक राशिफल 11 दिसंबर से 17 दिसंबर, 2023 का यह विशेष ब्लॉग। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि दिसंबर महीने का यह सप्ताह राशि चक्र की 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा। साथ ही, इस राशिफल की मदद से कैसे आप इस सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं, तो आइये बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
साप्ताहिक राशिफल 11 दिसंबर से 17 दिसंबर, 2023: राशि अनुसार राशिफल और उपाय
मेष राशि
मेष राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 11 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 तक की समय अवधि में कुछ कमज़ोर परिणाम मिल सकते हैं। मन किसी बात को लेकर अशांत रह सकता है जिसका असर आपकी परफॉर्मेंस पर पड़ सकता है। ऐसे में, किसी भी मामले में रिस्क लेना उचित नहीं होगा।
सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 से लेकर 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 तक की समय अवधि में आप तुलनात्मक रूप से बेहतर करते हुए देखे जाएंगे। यात्राओं के लिए यह अवधि फलदायी रहेगी।
सप्ताहांत अर्थात 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 से लेकर 17 दिसंबर की शाम 4:00 बजे के बीच में आप काफ़ी अच्छा कर सकेंगे। आपकी कार्यशैली से आपके वरिष्ठ प्रभावित होंगे। सामाजिक मामलों में भी आप अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे। वहीं, सप्ताहांत के बाकी के घंटे अर्थात शाम 4:00 बजे से लेकर रात 11:59 के बीच आप किसी बात को लेकर भावुक या चिंतित रह सकते हैं लेकिन परिणाम सामान्य तौर पर आपके फेवर में रहेंगे।
उपाय: किसी भी प्रकार का आर्थिक रिस्क लेने से बचें और चरित्र को उत्तम बनाए रखें।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 11 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 तक की समय अवधि औसत से बेहतर परिणाम दे सकती है। इस समय अपने आत्मविश्वास को संतुलित रखने की आवश्यकता होगी क्योंकि ओवर कॉन्फिडेंट होने की स्थिति में परिणाम कमज़ोर मिल सकते हैं। पर्सनल मामलों में भी ध्यान देने पर परिणाम अच्छे मिल सकेंगे।
सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 से लेकर 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 तक की अवधि थोड़े से कमज़ोर परिणाम दे सकती है। अतः इस अवधि में किसी भी मामले में बड़ा रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा। भाइयों और पड़ोसियों के साथ यथासंभव अच्छे संबंध रखने की कोशिश करें।
सप्ताहांत अर्थात 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 से लेकर 17 दिसंबर की शाम 4:00 बजे के बीच में परिस्थितियां धीरे-धीरे करके बेहतर होने लगेंगी और आप सकारात्मक ऊर्जा के साथ सही दिशा में आगे बढ़ सकेंगे। वहीं, सप्ताहांत के बाकी के घंटे अर्थात शाम 4:00 बजे से लेकर रात 11:59 के बीच आप अपने कामों को बहुत अच्छे से अंजाम दे सकेंगे। इसके फलस्वरूप, उपलब्धियां भी अच्छी मिल सकेंगी।
उपाय: किसी पूर्वज के निमित्त गरीब को भोजन करवाएं।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 11 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 तक की समय अवधि औसत से बेहतर परिणाम दे सकती है। सामान्य तौर पर आपकी कोशिश आपको कामयाबी दिलाएगी, लेकिन भावनाओं की बजाय तथ्यों के आधार पर काम करना समझदारी का काम होगा।
सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 से लेकर 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 तक की समय अवधि सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम देगी। चंद्रमा पर बृहस्पति का प्रभाव आपके रोजमर्रा के कामों में काफ़ी अनुकूलता देगा। निजी जीवन में भी अनुकूलता मिलने की संभावना मजबूत होगी।
सप्ताहांत अर्थात 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 से लेकर 17 दिसंबर की शाम 4:00 बजे के बीच में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। इस समय अवधि में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें, साथ ही आर्थिक और पारिवारिक मामलों में भी किसी प्रकार का कोई रिस्क न लें। वहीं, सप्ताहांत के बाकी के घंटे अर्थात शाम 4:00 बजे से लेकर रात 11:59 के बीच समस्याओं के कम होने से आप बेहतर अनुभव कर सकेंगे। वरिष्ठों के मार्गदर्शन से कुछ अच्छी उपलब्धियां भी मिल सकेंगी।
उपाय: किसी बुजुर्ग की सेवा सत्कार करके उनका आशीर्वाद लेना हितकारी सिद्ध होगा।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 11 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 तक की समय अवधि मिले-जुले परिणाम दे सकती है। स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए अपने लक्ष्य की तरफ निष्ठा पूर्वक आगे बढ़ेंगे तो सामान्य तौर पर परिणाम अच्छे मिल सकेंगे।
सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 से लेकर 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 तक की अवधि आपको काफ़ी अच्छे परिणाम देती हुई प्रतीत हो रही है। आप प्रतिस्पर्धात्मक कार्यों में अच्छा कर सकेंगे। कोर्ट-कचहरी या फिर शासन-प्रशासन से जुड़े मामलों में भी अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं।
सप्ताहांत अर्थात 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 से लेकर 17 दिसंबर की शाम 4:00 बजे के बीच में आप अपने निजी संबंधों का आनंद उठाते हुए देखे जा सकेंगे। साझेदारी के कामों में भी अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। वहीं, सप्ताहांत के बाकी के घंटे अर्थात शाम 4:00 बजे से लेकर रात 11:59 के बीच परिणाम थोड़े कमज़ोर रह सकते हैं। मन किसी बात को लेकर चिंतित रह सकता है। इस दौरान अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी समझदारी का काम होगा।
उपाय: मंदिर में चने की दाल दान करें।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत अर्थात 11 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 तक का समय थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। आप किसी बात को लेकर चिंतित रह सकते हैं। यात्राएं कुछ परेशानी भरी रह सकती हैं और बेवजह के खर्च भी देखने को मिल सकते हैं।
सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 से लेकर 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 तक की समय अवधि तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकती है। हालांकि, मन में किसी बात को लेकर अज्ञात डर रह सकता है, लेकिन किसी बड़ी परेशानी की संभावना नहीं है। सामान्य तौर पर आप मेहनत के अनुरूप सफलता प्राप्त करते रहेंगे।
सप्ताहांत अर्थात 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 से लेकर 17 दिसंबर की शाम 4:00 बजे के बीच में परिणाम काफ़ी हद तक आपके फेवर में रह सकते हैं। दूर के स्थानों से संबंध रखने वाले नौकरीपेशा लोग अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। सामान्य तौर पर आपकी भागदौड़ का फल आपको मिलेगा। वहीं, सप्ताहांत के बाकी के घंटे अर्थात शाम 4:00 बजे से लेकर रात 11:59 के बीच थोड़ी चिताओं के बीच सकारात्मक परिणाम मिलने संभावना है। निजी जीवन में भी समझदारी दिखाने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिल सकेंगे।
उपाय: संभव हो, तो घरेलू स्तर पर किए जाने वाले दूध या दूध के उत्पादों का व्यापार सप्ताह के शुरुआती दिनों में न करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
कन्या राशि
कन्या राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 11 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 तक की समय अवधि सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम दे सकती है। हालांकि, इस समय ओवर कॉन्फिडेंट होने से बचने की सलाह दी जाती है।
सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 से लेकर 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 तक की अवधि कुछ हद तक कठिन रह सकती है। आप किसी बात को लेकर चिंतित या परेशान भी रह सकते हैं। इस अवधि में किसी तरीके का बड़ा निर्णय लेना भी उचित नहीं रहेगा।
सप्ताहांत अर्थात 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 से लेकर 17 दिसंबर की शाम 4:00 बजे के बीच में परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर प्राप्त होंगे। आप अपनी बौद्धिक क्षमता और मित्रों के सहयोग से कुछ अच्छी उपलब्धियां भी प्राप्त कर सकेंगे। वहीं, सप्ताहांत के बाकी के घंटे अर्थात शाम 4:00 बजे से लेकर रात 11:59 के बीच परिणाम काफ़ी हद तक आपके फेवर में रहेंगे। आप प्रतिस्पर्धात्मक कार्यों में अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे।
उपाय: तामसिक चीज़ें जैसे मांस-मदिरा आदि का त्याग करते हुए अपना चरित्र स्वच्छ बनाए रखें।
तुला राशि
तुला राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 11 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 तक की समय अवधि मिले-जुले परिणाम दे सकती है। नौकरीपेशा होने की स्थिति में वरिष्ठों से बातचीत करते समय स्वयं को सभ्य और सौम्या बनाए रखना होगा। किसी भी प्रकार का आर्थिक जोखिम नहीं उठाएंगे तो आर्थिक मामले में भी अनुकूलता बनी रहेगी।
सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 से लेकर 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 तक की समय अवधि आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकती है। जिन लोगों का काम यात्राओं से जुड़ा हुआ है, अथवा भागदौड़ का है वह लोग इस अवधि में अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
सप्ताहांत अर्थात 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 से लेकर 17 दिसंबर की शाम 4:00 बजे के बीच में परिणाम तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकते हैं। घर-गृहस्थी को लेकर चिंताएं रह सकती हैं और किसी घरेलू सदस्य का स्वास्थ्य भी चिंता देने का काम कर सकता है। वहीं, सप्ताहांत के बाकी के घंटे अर्थात शाम 4:00 बजे से लेकर रात 11:59 के बीच समस्याएं धीरे-धीरे करके कम होने लगेंगी, लेकिन फिर भी पूरी तरह से चिंता मुक्त होने में अभी थोड़ा समय लग सकता है।
उपाय: दादाजी या फिर किसी बुजुर्ग के साथ मंदिर जाकर वहां उनका आशीर्वाद लें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 11 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 तक की समय अवधि काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकती है। लेकिन, इस अवधि में भावनाओं की बजाय तथ्यों के आधार पर काम करना होगा।
सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 से लेकर 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 तक की समय अवधि आपको मिले-जुले परिणाम दे सकती है। आर्थिक और पारिवारिक मामलों में समझदारी दिखाने की आवश्यकता रहेगी। ऐसा करने की स्थिति में परिणाम संतोषप्रद रह सकते हैं।
सप्ताहांत अर्थात 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 से लेकर 17 दिसंबर की शाम 4:00 बजे के बीच में आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। आपकी भागदौड़ सार्थक परिणाम दे सकेगी। आपके साथी आपके सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। वहीं, सप्ताहांत के बाकी के घंटे अर्थात शाम 4:00 बजे से लेकर रात 11:59 के बीच परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। मन में किसी बात को लेकर अज्ञात भी रह सकता है अथवा घर-परिवार को लेकर कुछ चिंताएं भी रह सकती हैं।
उपाय: बरगद की जड़ों पर जल चढ़ाना शुभ रहेगा।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
धनु राशि
धनु राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 11 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 तक की समय अवधि कुछ हद तक कमज़ोर परिणाम दे सकती है। इस अवधि में की गई भागदौड़ अपना फल देने में पीछे रह सकती है। चिंता या फिर किसी अन्य कारण से नींद में कुछ व्यवधान भी बने रह सकते हैं।
सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 से लेकर 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 तक की अवधि आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकती है। हालांकि, मन में तर्क-वितर्क और भावनाओं के बीच अजीब सा द्वंद देखने को मिल सकता है, लेकिन परिश्रम के परिणाम अनुकूल मिलेंगे।
सप्ताहांत अर्थात 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 से लेकर 17 दिसंबर की शाम 4:00 बजे के बीच में आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। मनपसंद भोजन मिलने के योग भी बनेंगे। साथ ही, कुछ आर्थिक लाभ भी हो सकता है। वहीं, सप्ताहांत के बाकी के घंटे अर्थात शाम 4:00 बजे से लेकर रात 11:59 के बीच आपको औसत से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। संतुलित आत्मविश्वास के साथ किया गया काम अच्छे परिणाम दे सकेगा।
उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाना हितकारी सिद्ध होगा।
मकर राशि
मकर राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 11 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 तक की समय अवधि आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकती हैं। हालांकि, सप्तम भाव के स्वामी चंद्रमा के नीच के होने के कारण दैनिक रोजगार और निजी मामलों में कुछ परेशानियां दे सकते हैं। लेकिन, परेशानियां दूर भी होंगी और परिणाम भी अच्छे मिलेंगे, इस बात की अच्छी संभावनाएं हैं।
सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 से लेकर 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 तक की समय अवधि तुलनात्मक रूप से कमज़ोर परिणाम दे सकती है। भागदौड़ का अधिकांश हिस्सा अपना परिणाम देने में पीछे रह सकता है। हालांकि, जिनका काम दूर के स्थानों से जुड़ा हुआ है अथवा विदेश से संबंधित है, उन्हें कुछ अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं।
सप्ताहांत अर्थात 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 से लेकर 17 दिसंबर की शाम 4:00 बजे के बीच में आप काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। यदि आपका काम साझेदारी का है, तो इस अवधि में बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। रोजमर्रा के कामों में भी आप अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे। वहीं, सप्ताहांत के बाकी के घंटे अर्थात शाम 4:00 बजे से लेकर रात 11:59 के बीच आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। आर्थिक या पारिवारिक मामलों को लेकर कुछ चिंताएं रह सकती हैं। हालांकि, चिताओं के दूर होने की भी अच्छी संभावनाएं हैं यानी किसी कारण से चिंता देने वाला माहौल बन सकता है, लेकिन कुछ ऐसा होगा कि आप जल्द ही चिंतामुक्त हो जाएंगे।
उपाय: सुगंधित जल से शिवजी का अभिषेक करें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 11 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 तक की समय अवधि सामान्य तौर पर कुछ एक्स्ट्रा मेहनत करवाने के बाद अच्छे परिणाम दे सकती है। कुछ वरिष्ठ आपकी कमियां निकालने का काम करेंगे, तो वहीं कुछ वरिष्ठ आपका सपोर्ट भी करेंगे। साथ ही, वह आपकी कार्यशैली की प्रशंसा भी कर सकते हैं।
सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 से लेकर 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 तक की समय अवधि आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकती है। यदि आप नौकरीपेशा हैं, तो इस अवधि में कुछ विशेष उपलब्धियां भी आपको मिल सकती हैं। आर्थिक मामलों में भी अनुकूलता देखने को मिलेगी।
सप्ताहांत अर्थात 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 से लेकर 17 दिसंबर की शाम 4:00 बजे के बीच में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। इस समय व्यर्थ की भागदौड़ अधिक रह सकती है और स्वास्थ्य भी थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। नींद में भी कुछ व्यवधान देखने को मिल सकते हैं। वहीं, सप्ताहांत के बाकी के घंटे अर्थात शाम 4:00 बजे से लेकर रात 11:59 के बीच परिणाम मिले जुले रह सकते हैं, लेकिन इस अवधि में आर्थिक या पारिवारिक मामलों में सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की जरूरत होगी, तभी परिस्थितियों पर नियंत्रण रखा जा सकेगा।
उपाय: किसी गरीब को चितकबरा कंबल देना हितकारी होगा।
मीन राशि
मीन राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 11 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 तक की समय अवधि मिले-जुले परिणाम दे सकती है। हालांकि, नई योजनाओं को बनाने और उन पर काम करने से संबंधित मामलों में यह अवधि अच्छे परिणाम देगी।
सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 13 दिसंबर की दोपहर 11:05 से लेकर 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 तक की समय अवधि आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकती है। आप अपनी बुद्धि और कौशल के दम पर काफ़ी अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे। मामला कार्य क्षेत्र का हो या फिर सामाजिक जीवन का लगभग हर मामले में आप अपनी मेहनत के अनुरूप अच्छे फल प्राप्त कर सकेंगे।
सप्ताहांत अर्थात 15 दिसंबर की दोपहर 1:45 से लेकर 17 दिसंबर की शाम 4:00 बजे के बीच में परिणाम आपके फेवर में नज़र आ रहे हैं। यह समय अवधि कामों में सफलता दिलाने का काम करेगी, बल्कि आर्थिक मामलों में भी अच्छे परिणाम दे सकती है। वहीं, सप्ताहांत के बाकी के घंटे अर्थात शाम 4:00 बजे से लेकर रात 11:59 के बीच परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। इस अवधि में कोई भी ऐसा काम नहीं करना है जो आपको तनाव देने का काम करें। स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए आर्थिक मामलों में भी किसी प्रकार का रिस्क लेने से बचें।
उपाय: मछलियों को दान डालना शुभ रहेगा।
हम उम्मीद करते हैं कि इस राशिफल में हमने जितनी मेहनत की है वह मेहनत आपके काम आएगी क्योंकि हमने केवल पूरे सप्ताह को स्थूलता से नहीं देखा है बल्कि एक-एक दिन के समय को घंटों के अनुपात में देखने के बाद ही राशिफल की गणना की है। आशा करते हैं कि हमारा यह प्रयास आपके काम आएगा और आप अपने इस सप्ताह को बेहतर ढंग से प्लान करके बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। भगवती आप सबका कल्याण करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!