साप्ताहिक राशिफल 03 से 09 मई 2021

कोरोना काल में हमारे इस साप्ताहिक राशिफल से जानिए, इस सप्ताह आपके जीवन में क्या विशेष होने वाला है। सभी ग्रहों-नक्षत्रों की गणना की मदद से हमारे विद्वान ज्योतिषियों ने इस राशिफल को ख़ास आपके लिए तैयार किया है, जिसमें आपको अपनी राशि के अनुसार साप्ताहिक प्रेमफल भी दिया गया है और इसके माध्यम से आप अपने प्रेम जीवन के बारे में हर जानकारी जान सकेंगे। इसके अलावा आप इस साप्ताहिक भविष्यफल के द्वारा ये भी जान सकेंगे कि अपने करियर, व्यापार, शिक्षा पारिवारिक जीवन, स्वास्थ्य एवं वैवाहिक जीवन में आपको किस तरह के परिणाम प्राप्त होंगे। साथ ही आप इस फलादेश के माध्यम से अपने जीवन के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में भी, जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

  किसी भी निर्णय को लेने में आ रही है समस्या, तो अभी करें हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फ़ोन पर बात!

इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य

हिन्दू पंचांग के अनुसार, सप्ताह की शुरुआत वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि से होगी और सप्ताह का अंत वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को होगा। वहीं वैशाख मास के इस सप्ताह में चंद्र देव मकर, कुंभ, मीन और मेष राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान चंद्र देव उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद और रेवती नक्षत्रों में अपना प्रभाव दिखाएँगे। 

आइए अब जानते हैं, 03 मई से 09 मई 2021 के बीच पड़ने वाले व्रत और तीज-त्यौहार।  

03 मई 2021, सोमवार- कलाष्टमी
07 मई 2021 शुक्रवार- वरुथिनी एकादशी, रबीन्द्रनाथ टैगोर जयंती
08 मई 2021 शनिवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
09 मई 2021 रविवार- मासिक शिवरात्रि, मदर्स डे 

इस सप्ताह होने वाले गोचर 

वैदिक ज्योतिष के अनुसार सौरमंडल के ग्रहों का राशि परिवर्तन, हर जातक के जीवन पर किसी न किसी रूप में प्रभाव डालता है। आइए जानते है 03 मई से 09 मई 2021 के बीच ग्रहों के होने वाले राशि परिवर्तन की संपूर्ण जानकारी। इस सप्ताह केवल एक ग्रह ही गोचर करेगा।

  • 4 मई, 2021, मंगलवार, शुक्र का वृषभ राशि में गोचर- शुक्र का वृषभ राशि में गोचर 04 मई 2021, मंगलवार को दोपहर 1:09 बजे पर होगा, और शुक्र ग्रह इस राशि में 28 मई 2021, सुबह 11:44 बजे तक विराजमान रहेंगे। उसके बाद पुनः अपना गोचर करते हुए मिथुन राशि में चले जाएंगे।(इस गोचर के बारे में अधिक पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

          बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह लगने वाला ग्रहण 

03 मई से 09 मई के मध्य कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है।

बॉलीवुड विशेष में क्या है ख़ास?

जन्मदिन विशेष के इस सेक्शन में हम आपको बताते हैं, 03 से 09 मई के बीच होने वाले मशहूर लोगों के जन्मदिन की जानकारी । 

  • 03 मई- उमा भारती (राजनेत्री), अशोक गहलोत (राजनेता), रघुवर दास (राजनेता)
  • 04 मई- जसविंदर भल्ला (अभिनेता), तृषा कृष्णन (अभिनेत्री)
  • 05 मई- राजकुमार बलवंतराय सिंह (क्रिकेटर), मनोहर लाल खट्टर (राजनेता)
  • 06 मई- नीना कोठारी, विंदू दारा सिंह (अभिनेता)  
  • 07 मई- सिद्धार्थ माल्या (उद्योगपति), विकास गुप्ता (अभिनेता), रबीन्द्रनाथ टैगोर 
  • 08 मई- स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती (सन्यासी), श्रीजेश रविन्द्रन (हॉकी खिलाड़ी) 
  • 09 मई- उस्ताद अमजद अली खान (सरोद वादक), गोपाल कृष्ण गोखले (स्वतंत्रता सेनानी)

 बस एक क्लिक और जानिए अपने फेवरेट कलाकार का भविष्य: सेलिब्रिटी राशिफल

एस्ट्रोसेज की तरफ से आप सभी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राज योग रिपोर्ट  

 तो आइए जानते हैं आने वाले सप्ताह में 03 से 09 मई तक का सभी 12 राशियों का भविष्यफल। यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि!

मेष साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य की दृष्टि से, ये सप्ताह आपकी सेहत के लिए सामान्य से थोड़ा बेहतर ही रहने वाला है। खासतौर से सूर्य का आपकी राशि में उच्च स्थिति में व राशि स्वामी मंगल का अपनी राशि से पराक्रम भाव में स्थित होने से…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- आप इस समय अपने कार्यक्षेत्र में चल रही तना-तनी के कारण, अपने साथी को ज़रूरी समय देने में असमर्थ होंगे। जिससे संभव है कि आपका साथी आपको गलत समझें और आप से…आगे पढ़ें

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह यूँ तो आप खुद को काफी हद तक, सेहतमंद महसूस करेंगे। क्योंकि इस दौरान आप अपने परिवार और कार्यक्षेत्र में सही संतुलन बनाए रखने और इस बीच अपनी सेहत को दुरुस्त बनाए रखने में भी…आगे पढ़ें 

प्रेम जीवन :- पूर्व के दिनों में प्रेम जीवन में आ रही आपकी हर परेशानी, इस सप्ताह आप अपनी समझ और बुद्धि से दूर करने में सफल होंगे। जिसके बाद आपको और आपके प्रेमी को इस बात का एहसास होगा कि…आगे पढ़ें

साप्ताहिक राशिफल: जानें क्या कहते हैं आपके सितारे-

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से, बहुत अच्छा कहा जा सकता है। क्योंकि इस सप्ताह आपकी राशि पर मंगल ग्रह का युक्त होना व आपकी राशि पर बृहस्पति की पूर्ण दृष्टिपात होना आपके लिए काफी…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- सिंगल जातक इस समय काम में व्यस्तता के कारण, अपने प्रेमी से अपने दिल की बात कर पाने में सफल नहीं होंगे। जिससे उनके स्वभाव में चिड़चिड़ापन तो आएगा ही, साथ ही आप इस अच्छे अवसर का…आगे पढ़ें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

खेल-कूद में हिस्सा लेने की, आपको इस सप्ताह सबसे अधिक ज़रूरत है। क्योंकि आप भी इस बात को समझते हैं कि बेहतर स्वास्थ्य जीवन ही, एक अच्छे और सफल जीवन का रहस्य है। इसलिए इस बात को याद करते रहें और…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- आप अपने प्रियतम को खुश रखने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और इसका नतीजा यह होगा कि आपका प्रिय आपके प्यार में पूरी तरह से पड़ जाएगा। इसी को प्यार में पागल होने की स्थिति कहा जाता है और ऐसा ही कुछ…आगे पढ़ें

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपनी व्यस्त ज़िंदगी में से, कुछ पल निकालते हुए आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ, ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। क्योंकि इससे आपके स्वास्थ्य जीवन पर…आगे पढ़ें 

प्रेम जीवन :- यदि आप अभी तक सिंगल हैं और लम्बे समय से किसी ख़ास व्यक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो आपको इस सप्ताह भी और थोडा इंतज़ार करना पड़ सकता है। क्योंकि इस दौरान आप काम की अधिकता के चलते अपने निजी जीवन को कम समय देंगे, जिससे…आगे पढ़ें

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह नियमित व्यायाम ही, आपको दुरुस्त रखने में अहम भूमिका निभाएगा। इस दौरान आपके स्वास्थ्य में, कई अच्छे परिवर्तन आने के पूरे योग बनते दिखाई दे रहे हैं। खासतौर से उन लोगों के लिए समय विशेष अच्छा होगा, जिन्हे…आगे पढ़ें 

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह आपके प्रति प्रेमी का स्वभाव, थोड़ा ज़रूरत से ज़्यादा ही अस्थिर रहने वाला है। जिसके कारण आपका प्रेम और रोमांस बिगाड़ जाएगा। इसलिए यदि सब कुछ सामान्य करना चाहते हैं तो, आपको …आगे पढ़ें

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह सूर्य ग्रह मेष राशि पर 20 अंश के आसपास होने से और आपकी राशि पर सूर्य का पूर्ण दृष्टिपात होना स्वाभाविक है कि इस सप्ताह आपके जीवन में कई ऐसे बड़े बदलाव आ सकते हैं, जिसके लिए आप…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्यार के लिहाज़ से ये सप्ताह, कई जातकों के लिए सामान्य से कम बेहतर रहेगा। क्योंकि आशंका है कि इस दौरान आपके प्रेम संबंधों में कई ग़लतफहमी उत्पन्न हो, जिसे दूर करना आप दोनों के ही…आगे पढ़ें

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको विशेष रूप से शराब या अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करने से बचना चाहिए। क्योंकि योग बन रहे हैं कि इससे आपकी सेहत को तो हानि पहुँचेगी ही, साथ ही आपके तनाव में भी…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम की भविष्यवाणी के अनुसार इस सप्ताह, आपके और प्रियतम के आपसी तालमेल में सुधार करने वाला साबित होगा। क्योंकि इसी तालमेल के कारण ही अपने इस पवित्र रिश्ते में आ रही हर समस्याएं, आप…आगे पढ़ें

धनु साप्ताहिक राशिफल

सप्ताह की शुरुआत से अंत तक, कई ग्रहों का स्थान परिवर्तन होगा और यह वह समय होगा, जब आपका स्वास्थ्य सामान्य से ज्यादा मजबूत रहेगा और आप विभिन्न प्रकार की अपनी शारीरिक समस्याओं से…आगे पढ़ें 

प्रेम जीवन :- प्रेम राशिफल के अनुसार आप अपनी प्यारी और मीठी बातों में अपने प्रियतम को लुभाने का प्रयास करेंगे और उसमें आपको सफलता मिलेगी, जिससे वह आपसे खुश रहेंगे। क्योंकि इस समय ग्रहों की स्थिति…आगे पढ़ें

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह यूँ तो आप खुद को काफी हद तक, सेहतमंद महसूस करेंगे। क्योंकि इस दौरान आप अपने परिवार और कार्यक्षेत्र में सही संतुलन बनाए रखने और इस बीच अपनी सेहत को दुरुस्त बनाए रखने में भी…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस समय में आप अपने प्रियतम के साथ, प्रेम पूर्वक समय बिता पाएंगे। उनके साथ दूर घूमने जाने के योग भी बनेंगे और आप अपने रिश्ते में मधुरता बनाए रखने का…आगे पढ़ें

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी राशि के लोगों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, ये सप्ताह बेहद उत्तम रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपकी राशि में स्थित बृहस्पति और चंद्रमा की युति होने से आपको किसी भी बड़ी समस्या से…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम में पड़े इस राशि के लोगों को इस सप्ताह अपने लवमेट के साथ रोमांटिक समय बिताने का अच्छा मौका मिलेगा। अपने दिल की बातों को आप अपने संगी के साथ…आगे पढ़ें

मीन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपनी व्यस्त ज़िंदगी में से, कुछ पल निकालते हुए आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ, ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। क्योंकि इससे आपके स्वास्थ्य जीवन पर, सकारात्मक असर…आगे पढ़ें 

प्रेम जीवन :- यदि आप अभी तक सिंगल थे तो, आपको इस सप्ताह प्रेम जीवन की नई शुरुआत करने का सुनहरा अवसर मिल सकता है। हालांकि आपको प्रेम-मोहब्बत के मामले में…आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.