सकट चौथ 2023 के व्रत का सनातन धर्म में विशेष महत्व है जो प्रथम पूज्य भगवान गणेश को समर्पित होता है। इस व्रत को हर साल बहुत ही श्रद्धा के साथ किया जाता है। आने वाला साल यानी कि 2023 अपने साथ कई व्रत-त्योहार लेकर आएगा और सकट चौथ का व्रत उन्हीं में से एक है। एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको सकट चौथ 2023 के बारे में समस्त जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, हम आपको सकट चौथ के दिन किये जाने वाले अचूक उपाय के बारे में भी बताएंगे, इसलिए इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
सकट चौथ 2023 की तिथि एवं समय
हिंदू पंचांग के अनुसार, सकट चौथ का व्रत प्रतिवर्ष माघ महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन किया जाता है और यह व्रत सामान्यरूप से नए साल के पहले महीने यानी कि जनवरी में पड़ता है। सकट चौथ को तिलकुटा चौथ, तिल चौथ, माघी चौथ्ज्ञ, संकष्टी चतुर्थी, लंबोदर और संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है।
वैसे तो, हिंदू वर्ष में एक माह में दो चतुर्थी आती हैं और ये चतुर्थी तिथि एक शुक्ल पक्ष और दूसरी कृष्ण पक्ष में पड़ती है। लेकिन इन सभी चतुर्थी तिथियों में माघ महीने की चतुर्थी को विशेष माना जाता है। अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि नए साल में सकट चौथ का व्रत कब किया जाएगा और कब से शुरू होकर ये तिथि कब तक रहेगी।
सकट चौथ 2023 तिथि और मुहूर्त
सकट चौथ तिथि: 10 जनवरी, 2023, मंगलवार
सकट चौथ तिथि का आरंभ: 10 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से,
सकट चौथ तिथि की समाप्ति: 10 जनवरी 2023 को दोपहर 02 बजकर 35 मिनट पर।
चंद्रोदय का समय: रात 08 बजकर 41 मिनट पर
यह भी पढ़ें: राशि अनुसार घर ख़रीदने के शुभ योग 2023
सकट चौथ का महत्व
धार्मिक दृष्टि से सकट चौथ का व्रत मुख्यतः संतान की दीर्घायु के लिए महिलाओं द्वारा किया जाता है। इस दिन विघ्नहर्ता गणेश की पूजा से व्यक्ति के सभी संकट खत्म हो जाते हैं और समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सकट चौथ का व्रत करने से जातक के जीवन में कभी कोई बाधा नहीं आती है। मान्यता है कि गणेश जी ने माता पार्वती और पिता शिव जी की परिक्रमा सकट चौथ के दिन ही की थी। हालांकि, इस दिन शिव जी, माँ पार्वती, चंद्र देव और कार्तिकेय जी की भी पूजा का विधान है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
सकट चौथ व्रत के दौरान इन नियम का रखें ध्यान
- सकट चौथ का व्रत करने वाली महिलाओं को इस दिन निर्जल उपवास करना चाहिए।
- चंद्रोदय को अर्घ्य देने के बाद ही सकट चौथ व्रत का पारण करें।
- इस दिन भक्तों को काले रंगे के कपड़े पहनने से बचना चाहिए।
- चंद्रमा को अर्घ्य देते समय इस बात का ध्यान रखें कि जल की छींटे आपके पैरों पर न पड़ें।
सकट चौथ 2023 की तिथि, मुहूर्त, महत्व और नियम के बारे में जानने के बाद अब हम उन उपायों के बारे में बात करेंगे जो इस दिन आप कर सकते हैं।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
सकट चौथ के दिन करें ये उपाय
- सकट चौथ के दिन घर के पूजास्थल में तांबे के लोटे में गंगा जल भरें और उस पर एक सुपारी रखें। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
- यदि आप किसी विशेष काम में सफलता पाना चाहते हैं तो सकट चौथ पर दो सुपारी और दो इलायची श्रीगणेश के सामने रखें। इस उपाय को करने से आपको उस कार्य में अवश्य ही सफलता मिलेगी।
- सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए इस दिन गणेश चालीसा का पाठ करें।
- सकट चौथ के दिन विघ्नकर्ता गणेश का पूजन करते समय लाल कपड़े में श्रीयंत्र के साथ सुपारी बांधकर रखें और इसकी भी विधि-विधान से पूजा करें। पूजा के उपरांत इसे आप तिजोरी में रखें क्योंकि ऐसा करने से आपके धन-धान्य में बढ़ोतरी होगी।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।