मूलांक हमारे व्यक्तित्व का एक ऐसा आईना होते हैं जो हमारे भूत, भविष्य, और वर्तमान की एक सटीक छवि प्रदान करते हैं। ज्योतिष में अंको का विशेष महत्व बताया गया है और इन्हीं अंको पर आधारित ज्योतिष विद्या को मूलांक या अंग्रेजी में न्यूमैरोलॉजी कहा जाता है। मूलांक से जातक के व्यक्तित्व के बारे में जानने की इस कड़ी में आज हम जानेंगे मूलांक 4 के जातकों के व्यक्तित्व के बारे में कुछ अनसुनी और रोचक बातें।
इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बताएंगे मूलांक 4 के जातकों का व्यक्तित्व कैसा होता है, उनका करियर, शिक्षा, वैवाहिक जीवन, किस करवट बैठता है। साथ ही जानेंगे मूलांक 4 के जातकों का शासक ग्रह कौन सा है, मूलांक 4 के जातकों के लिए सबसे अनुकूल अंक कौन से माने गए हैं, मूलांक 4 के जातकों से जुड़े कुछ तथ्य और इस मूलांक के कुछ प्रसिद्ध जातकों की जानकारी भी हम आपको इस अंक के माध्यम से प्रदान कर रहे हैं।
इसके साथ ही किन उपायों को करके आप अपने जीवन को और भी ज्यादा सुख और समृद्ध बना सकते हैं इस बात की जानकारी भी आपको यहां प्रदान की जा रही है। तो बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और सबसे पहले जानते हैं मूलांक 4 के जातक होते कौन हैं।
अपने मूलांक को अपने लिए कैसे बनाएँ खास? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब
मूलांक 4: सबसे पहले जान लेते हैं कि मूलांक 4 की श्रेणी में कौन से जातक आते हैं। सरल शब्दों में समझाएं तो जिन भी जातकों का जन्मदिन किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को होता है उनका मूलांक 4 होता है।
मूलांक 4 के जातकों का व्यक्तित्व
अक्सर देखा गया है और ज्योतिष भी मानता है कि मूलांक 4 के जातक गुप्त विद्याओं के जानकार होते हैं। ऐसे में इस मूलांक के जातक या तो कोई बड़े तांत्रिक, ज्योतिष के जानकार या फिर गूढ़ विद्याओं में रुचि रखने वाले होते हैं। ऐसे लोग कई बार अपने जीवन में जल्दबाजी के चलते गलत निर्णय भी ले लेते हैं जिसकी वजह से इन्हें काफी परेशानियां उठानी पड़ सकती है। खासियत की बात करें तो यह जिस भी क्षेत्र में अपना कदम जमाते हैं उसमें माहिर होते हैं। अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल करते हैं। इसके अलावा ऐसे जातक अपनी गुप्त विद्याओं के माध्यम से विदेशों में भी अच्छा नाम कमाने में कामयाब रहते हैं।
गुणों के बाद अब अवगुणों की बात करें तो मूलांक 4 के जातक बेहद ही मुंहफट स्वभाव के होते हैं। यानि कि जो भी इनके दिल में आता है यह बिना झिझक कह देते हैं और कई बार इससे लोग आहत हो सकते हैं। इसके अलावा मूलांक 4 के जातक निर्णय लेने में असक्षम होते हैं। जल्दबाजी में लिया गया फैसला इनके लिए परेशानी की वजह भी बन जाता है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
करियर
करियर की बात करें तो चूंकि मूलांक 4 के जातक बेहद ही मेहनती और परिश्रमी होते हैं ऐसे में यह लोग सफल बिजनेसमैन, इंजीनियर, उद्योगपति, पायलट, डॉक्टर, प्रोफेसर, राजनेता, या फिर एक अच्छे लीडर भी बन सकते हैं।
हालांकि यूं तो मूलांक 4 के जातक बेहद परिश्रमी होते हैं लेकिन कई बार इनका अपने काम से काम लेना इनके लिए परेशानी की वजह भी बन जाता है क्योंकि कार्यक्षेत्र में न चाहते हुए भी इनके तमाम विरोधी और शत्रु पैदा हो जाते हैं जो इनके लिए मुश्किलें खड़ी करने की कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
शिक्षा
बात करें शिक्षा की तो मूलांक 4 के जातक अपनी लगन के दम पर उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं। हालांकि कई बार देखा गया है कि इनके स्वभाव में गंभीरता कम होती है जिसके चलते इनकी पढ़ाई की राह में परेशानियां, रुकावट की आशंका बनी रहती है। मूलांक 4 के जातक शोध विषयों या बिजली के काम में ज्यादा रुचि रखते हैं। साथ ही गुप्त विद्या सीखने और उस को आगे बढ़ाने में भी इनकी काफी रूचि देखी जाती है।
शासक ग्रह
शासक ग्रह की बात करें तो मूलांक 4 पर राहु का आधिपत्य होता है। राहु ग्रह का संबंध स्वयं ही रहस्य और गुप्त विद्याओं से होता है और यही झलक मूलांक 4 के जातकों में भी देखने को मिलती है। राहु से प्रभावित होने के चलते स्वभाव में इस मूलांक के जातक घमंडी, उपद्रवी, अहंकारी और जिद्दी भी हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ ये साहसी, व्यवहार में शानदार, और अपने काम में बेहद ही निपुण भी होते हैं।
मूलांक 4 के जातकों के लिए सबसे अनुकूल अंक
जहां एक तरफ शनिवार का दिन मूलांक 4 के जातकों के लिए बेहद शुभ माना गया है वही अंकों की बात करें तो अंक 10 और 19 मूलांक 4 के जातकों के लिए बेहद ही शुभ होती है। ऐसे में इस तारीख पर जन्मे जातकों से इनकी अनुकूलता भी शानदार होती है और साथ ही यदि आपको कोई नया काम शुरू करना हो, नौकरी बदलनी हो या कोई भी मांगलिक कार्य करना हो तो 10 और 19 तारीख आपके लिए बेहद शुभ साबित हो सकती है।
इसके अलावा अंक 2, 4, 6, 7, 8, और 9 वाले जातकों से मूलांक 4 की मित्रता शानदार देखी गई है।
मूलांक 4 के जातकों से जुड़े कुछ तथ्य-महत्व और अर्थ
जैसा कि हमने पहले पर बताया कि मूलांक 4 पर राहु ग्रह का आधिपत्य होता है। ज्योतिष में राहु ग्रह को रहस्यमई ग्रह का दर्जा प्राप्त है और यही झलक मूलांक 4 के जातकों के जीवन और व्यक्तित्व में भी देखने को मिलती है। इनका स्वभाव बेहद ही रहस्यमई होता है, इन्हें समझ पाना इतना आसान नहीं होता है। हालांकि एक बार आप इन्हें समझ लें तो इनसे दोस्ती करना है और इनसे बात करना बेहद आसान हो जाता है।
मूलांक 4 के जातकों के जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति निरंतर बनी रहती है। यह स्थिति अचानक ही बनती है और समय लेकर समाप्त होती है। हालांकि मूलांक 4 के जातक बेहद ही संघर्षशील स्वभाव के होते हैं ऐसे में परेशानियों से डरना इन्हें आता नहीं है और उसका डटकर सामना यह बखूबी करना जानते हैं। मूलांक 4 पर क्योंकि राहु ग्रह का प्रभाव पड़ता है ऐसे में चार मूलांक के लोग साहसी, प्रगतिशील, विध्वंसक, और आश्चर्यजनक कार्य, असंभावित कार्य करने के लिए जाने जाते हैं।
इसके अलावा मूलांक 4 के जातक प्रगतिशील स्वभाव के भी होते हैं। ऐसे में पुरानी प्रथा और नीतियों के कट्टर विरोधी भी होते हैं और ऐसे में उन में सुधार करने और समाज में परिवर्तन लाने का निरंतर प्रयास करते हैं।
वैवाहिक जीवन
बात करें पारिवारिक और वैवाहिक जीवन की तो मूलांक 4 के जातकों को इन क्षेत्रों में भी परेशानियां उठानी पड़ती है और ऐसे जातकों के दांपत्य जीवन में विशेष तौर पर लड़ाई झगड़ा बना रहता है। इसके अलावा इनकी पत्नी का स्वास्थ्य हमेशा चिंता का विषय बना रहता है। पारिवारिक जीवन की बात करें तो तमाम लोगों से घिरे रहने के बाद इन्हें जिंदगी में हमेशा अकेलापन महसूस होता है।
मूलांक 4 के कुछ प्रसिद्ध जातक
माइकल फैराडे, एस रामानुजम, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मुहम्मद इक़बाल, सर आर्थर कॉनन डॉयल , मार्गरेट थैचर, सरोजिनी नायडू
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
इन उपायों से मिलेगी अपार सफलता
- राहु ग्रह की उपासना करें।
- राहु से संबंधित वस्तुओं का दान करें।
- प्रतिदिन माँ सरस्वती की पूजा करें।
- इसके अलावा भगवान शिव की पूजा और रुद्राभिषेक करने से आपके जीवन में समृद्धि, मान, सम्मान, और यश की प्राप्ति होगी।
- सूर्य को अर्घ्य अर्पित करना भी आपके लिए शुभ साबित हो सकता है।
- मूलांक 4 के जातकों को अपने नाम के हस्ताक्षर में जरूरी परिवर्तन करने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने से आपको शुभ परिणाम मिलेगा। परिवर्तन के तौर पर आपको अपना नाम अपने लकी नंबर के अनुसार रखने की सलाह दी जाती है। इसके लिए आप विद्वान ज्योतिषियों से परामर्श कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप चांदी धारण कर सकते हैं। चांदी धारण करना आपके लिए शुभ साबित हो सकता है। हालांकि आपको चांदी कहां और कैसे धारण करनी है इसके लिए विद्वान ज्योतिषी परामर्श अवश्य करें।
अंक ज्योतिष में नामांक का क्या होता है महत्व?
अंक विज्ञान की कीरो विधि में हर एक अंक का बड़ा महत्व बताया गया है। यह व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व, भूत, भविष्य, वर्तमान, के बारे में बहुत कुछ बताते हैं। उदाहरण के रूप में समझाएं तो अंक शास्त्र के अनुसार यदि किसी प्रेमी का अंक 1 है और उसकी प्रेमिका का अंक भी 1 है तो दोनों के बीच में समान भावना और रिश्ते में अनचाही प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। इसके अलावा उनके बीच टकराव की स्थिति भी आयेदिन देखने को मिल सकती है। हालांकि वहीं इसके विपरीत अगर प्रेमी का अंक एक है और प्रेमिका का अंक 2 होता है तो दोनों के बीच प्रेम की स्थिति ज्यादा ज़्यादा मजबूत होगी।
अब बात करें नामांक ४ के प्रेम जीवन की तो इस स्थिति में प्रेमी का नामांक 3 हो और प्रेमिका अंक 1 है तो दोनों के बीच बेवजह का वाद विवाद होता रहेगा। अंक 5 वाली प्रेमिका हो तो मौखिक रूप से वाद विवाद और बहस आदि होने की आशंका बढ़ जाती है। प्रेमी का अंक 6 हो और प्रेमिका अंक 1 हो तो सुखी प्रेममय जीवन बना रहता है। प्रेमिका का अंक 8 हो तो प्रेम जीवन में कमी देखने को मिलती है और प्रेमिका का अंक 9 हो तो सुखमय प्रेम जीवन बना रहता है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।