रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का नाम आज भारत में शायद ही कोई ऐसा होगा, जो ना जानता हो। अंबानी ग्रुप की यह कंपनी आज देश की सबसे बड़ी कंपनी के रूप में विख्यात हो चुकी है और अन्य कंपनियां भी चाहती हैं कि वे उसके साथ जुड़कर अपना नाम आगे बढ़ा सकें। मुकेश अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सफलता के नए परचम लहराए हैं और यही वजह है कि भारत में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे सफल और मुनाफा देने वाली कंपनी के रूप में स्थापित हुई है।
जीवन में चल रही है कोई समस्या! समाधान जानने के लिए प्रश्न पूछें
कोई नहीं जानता था कि 8 मई 1973 को शुरु हुई यह एक कंपनी भविष्य में भारत की सबसे बड़ी कंपनी के रूप में उभरेगी और मुकेश अंबानी को दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर लोगों में शुमार करने में अपना प्रमुख योगदान देगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मुख्यालय महाराष्ट्र में मुंबई में स्थित है और यह कंपनी पेट्रोलियम, पेट्रोकेमिकल्स, खुदरा और दूरसंचार के क्षेत्रों में काम करती है। आज इस लेख में हम बात करेंगे कि कैसे अंक ज्योतिष और वैदिक ज्योतिष के आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने यह मुकाम प्राप्त किया है। क्या है वह खास बातें जो रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अलग और सबसे उत्तम बनाती हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के नंबर वन बनने में ज्योतिष और अंक-शास्त्र की भूमिका
यदि अंक शास्त्र के अनुसार देखें तो रिलायंस इंडस्ट्री की बुनियाद 8 मई 1973 को रखी गई थी अर्थात् कंपनी का मूलांक हुआ 8 और भाग्यांक हुआ 6 (8+5+1+9+7+3 = 33 =3+3=6)। यह कंपनी मुख्य रूप से पेट्रोलियम का काम करती है जो शनि के प्रभाव में आता है और कंपनी का मूलांक 8 है जो स्वयं शनि का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए शनि से संबंधित कामों में यह कंपनी सदैव उत्तरोत्तर वृद्धि को प्राप्त होती रही है। 6 का अंक शुक्र का होता है जो कि शनि का परम मित्र है, इसलिए इस 6 के अंक ने शनि के अंक को बढ़ाते हुए सदैव इस कंपनी को ग्रोथ दी है। शुक्र ग्लैमरस जीवन को भी दर्शाता है, इसीलिए रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का संबंध भारतीय फिल्म जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियों से भी रहा है।
रोग प्रतिरोधक कैलकुलेटर से जानें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता
क्या कहती है मुकेश अंबानी की कुंडली
जिस प्रकार किसी राज्य को चलाने के लिए राजा की कुंडली भी मजबूत होनी चाहिए, उसी प्रकार किसी भी कंपनी को चलाने में उसके मुखिया का महत्वपूर्ण योगदान होता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ था। आइये अब उनकी जन्मकुंडली पर एक नजर डालते हैं:
मुकेश अंबानी की जन्म कुंडली
जन्म विवरण
जन्म तिथि: 19 अप्रैल 1957
जन्म समय: 19:53:00
स्थान: अदेन यमन
जन्म लग्न: वृश्चिक
जन्म राशि (चंद्र): धनु
जन्म नक्षत्र: मूल
यहाँ देखें: मुकेश अंबानी का सम्पूर्ण लग्न चार्ट!
जन्म कुंडली
नवमांश कुंडली
इनके लग्न का स्वामी ग्रह मंगल है जो सप्तम भाव में वृषभ राशि में स्थिर स्वभाव की राशि का होने के कारण तथा लग्न को देखकर उसे बलशाली बनाने के कारण इनको एक मजबूत शख्सियत बनाता है, जो बात इनके व्यक्तित्व में दिखाई देती है और यही बात है कि लोग इनके पीछे चलते हैं और इन्हें फॉलो करना चाहते हैं।
धनु राशि का स्वामी बृहस्पति ग्रह इन्हें समझदार और ज्ञानवान बनाता है, जिससे कठिन वक्त में भी यह अपने सहज ज्ञान का प्रयोग कर आगे बढ़ते हैं। अक्सर लोग इनके पास सलाह लेने आते हैं और यह गुण इन्हें बहुत मान्यता दिलाता है। धनु राशि के लोग लक्ष्य के प्रति केंद्रित होते हैं और सामान्य तौर पर किसी के दबाव में काम नहीं करते। यही गुण मुकेश अंबानी में भी देखा जा सकता है ।इनमें नेतृत्व करने की क्षमता बहुत प्रबल है।
शिक्षा और करियर क्षेत्र में आ रही हैं परेशानियां तो इस्तेमाल करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
वृश्चिक लग्न में जन्म लेने से इनके अंदर दूसरों को जान लेने की आदत सहज होती है और उसी के अनुसार यह जीवन में आगे बढ़ते हैं। यही वजह है कि मुकेश अंबानी ने भी बाजार की स्थिति को समझते हुए और लोगों की जरूरतों पर ध्यान देते हुए अनेकों बार ऐसे फैसले लिए, जो बाद में उनके हक में ही गये और उनका लाभ उन्हें पूरी तरह से हुआ।
इनकी कुंडली में कुछ मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:
- वृश्चिक लग्न में जन्म लेने के कारण यह अपने लक्ष्यों के प्रति पूरी तरह दृढ़ विश्वास के साथ आगे बढ़ते हैं और उन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए किसी भी तरह का रिस्क उठाने से नहीं घबराते। यही वजह है कि ज्यादा रिस्क लेते हैं और मार्केट में ऊपर बढ़ जाते हैं।
- काल पुरुष की कुंडली के अनुसार वृश्चिक राशि अष्टम भाव की राशि है जो कि एक छुपा हुआ भाव माना जाता है। यही गुण होता है जो इन में पाया जाता है। यह अपनी सभी बातें आसानी से लोगों के समक्ष प्रकट नहीं करते, जिससे लोग इनके आने वाले कदमों के बारे में जानकारी नहीं पा सकते और यही बात इन्हें मार्केट में ऊपर उठाती है।
- उन्होंने लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखा और अचानक से रिलायंस जिओ को लॉन्च कर दिया। यह बात इनके लिए गेमचेंजर भी साबित हुई और इनको करोड़ों का मुनाफा हुआ।
- इनकी कुंडली के दूसरे भाव में चंद्रमा विराजमान है, जो कि उनकी वाणी में सौम्यता देता है और साथ ही साथ समझदारी का भाव भी उत्पन्न करता है। यही समझदारी और वाणी की सौम्यता इन्हें अपने बिज़नेस में सफलता दिलाने में बहुत बड़ा योगदान देती है।
- धनु राशि में जन्म लेने के कारण यह अपने उद्देश्यों के प्रति जुनूनी हैं और उन्हें पाने के लिए पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ते हैं और पूरी ताकत लगा देते हैं और उसे पाकर ही रहते हैं।
- धनु राशि का स्वामी बृहस्पति है जो वृद्धि का कारक ग्रह होता है। दूसरा भाव धन का भाव होता है। इस वजह से भी बृहस्पति इन्हें उत्तम धन लाभ कराता है और इनके बैंक बैलेंस को मजबूत बनाता है।
- दूसरे भाव के स्वामी बृहस्पति ने दशम भाव में बैठने के कारण इन्हें पैतृक काम में आगे बढ़ाया तथा बृहस्पति की दृष्टि कुंडली के दूसरे भाव पर है जिससे यह अपने भाव को मजबूती देते हुए प्रबल धन योग का निर्माण करते हैं।
- कुंडली का दशम भाव का स्वामी सूर्य है जो छठे भाव में उच्च राशि मेष में बुध, शुक्र और केतु के साथ विराजमान है। इस पर बृहस्पति की दृष्टि भी है। इस वजह से यह अपने कार्यों में सफल होते हैं और अपने व्यापार को बढ़ा रहे हैं।
- कुंडली में छठे भाव का स्वामी मंगल और सातवें भाव का स्वामी शुक्र है जो एक दूसरे से परिवर्तन योग में हैं। यह इन्हें एक सफल व्यवसायी बनाता है और इन्हें रिस्क लेने की प्रवृत्ति देता है।
- अगर इनकी कुंडली देखें तो लग्न में शनि देव विराजमान हैं जिनकी पूर्ण दृष्टि दशम अर्थात् कर्म भाव पर है। इसके साथ ही नवमांश कुंडली में तथा दशमांश कुंडली में भी शनि देव अपनी राशि में सप्तम भाव में विराजमान होकर इन्हें शनि से संबंधित व्यवसाय अर्थात् पेट्रोलियम में खूब ऊपर उठा रहे हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के लिये कैसा रहेगा साल 2020
वर्ष 2020 की बात की जाए तो इसका अंक 4 बनता है। यह 4 अंक 8 के अंक का मित्र माना जाता है और इस वजह से कहा जा सकता है कि भले ही कोरोनावायरस की वजह से कितनी समस्याएं चली आ रही हों लेकिन साल 2020 रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए ज्यादा बुरा वक्त साबित नहीं होगा और यह किसी ना किसी तरीके से इस समय की आर्थिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ने में कामयाब होंगे और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक नई सफलता प्राप्त करेगी।
क्या हैं आपकी कुंडली की खास बातें? जानने के लिए अभी ऑर्डर करें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली
कॉग्निएस्ट्रो आपके भविष्य की सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक
आज के समय में, हर कोई अपने सफल करियर की इच्छा रखता है और प्रसिद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन कई बार “सफलता” और “संतुष्टि” को समान रूप से संतुलित करना कठिन हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में पेशेवर लोगों के लिये कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट मददगार के रुप में सामने आती है। कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट आपको अपने व्यक्तित्व के प्रकार के बारे में बताती है और इसके आधार पर आपको सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्पों का विश्लेषण करती है।
इसी तरह, 10 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट उच्च अध्ययन के लिए अधिक उपयुक्त स्ट्रीम के बारे में एक त्वरित जानकारी देती है।
जबकि 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट पर्याप्त पाठ्यक्रमों, सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों और करियर विकल्पों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराती है।