आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जल्द ही ब्रिटेन में जनरल इलेक्शन के जरिये प्रधानमंत्री पद के लिए उचित उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। इस बार प्रधानमंत्री बनने की रेस में कुल नौ उम्मीदवार शामिल हुए हैं। इन सभी नौ उम्मीदवारों में से एक नाम पाकिस्तानी मूल के साजिद जावीद का भी है।
वर्तमान में ब्रिटेन की कैबिनेट में उच्च पद संभाल रहे हैं जावीद
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल साजिद जावीद असल में वर्तमान में ब्रिटेन के गृह मंत्री का पद संभाल रहे हैं। वो ब्रिटेन के कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख नेता हैं। पाकिस्तानी मूल के जावीद का ताल्लुक असल में पाकिस्तान और भारत दोनों से ही है। जावीद के पिता भारतीय थे और उनकी माँ पाकिस्तानी थीं। जिसके बाद भारत पाकिस्तान के विभाजन के वक़्त उनके पिता पाकिस्तान चले गए थे और उसके बाद वो हमेशा के लिए ब्रिटेन में जाकर बस गए। साजिद जावीद के पिता ने ब्रिटेन में एक बस ड्राइवर के रूप में काम की शुरुआत की थी। राजनीति के क्षेत्र में आने से पहले साजिद जावीद एक इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में कार्यरत थे।
ट्विटर पर वीडियो जारी कर दी प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल होने की सूचना
साजिद जावीद ने बीते दिनों ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर खासतौर से अपने प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होनें कहा है कि वो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं और वो ब्रिटेन को और भी बेहतर बनाने और नए अवसर लाने की दिशा में अपना योगदान देंगे। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि वो ब्रिटेन में विशेष रूप से एकजुटता लाने के लिए भी प्रयासरत रहेंगे। आपको बता दें कि ब्रिटेन की तत्कालीन प्रधानमंत्री थेरेसा ने आने वाले 7 जून को अपना पद छोड़ने की घोषणा का दी है। इसके बाद ही नए प्रधानमंत्री का चुनाव किया जाएगा। जावीद को प्रधानमंत्री थेरेसा ने ही बीते साल मई में गृह मंत्री का पद सौंपा था।
जावीद के साथ इस रेस में ये उम्मीदवार भी हुए शामिल
साजिद जावीद के साथ प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में कुछ और प्रमुख उम्मीदवार भी शामिल हैं जो उन्हें कड़ी टक्कर दे सकते हैं। इनमें माइकल गोव, मैट हैनक, डॉमिनिक राब, एंड्रिया लीडसम, रोरी स्टीवर्ट, एस्थर मैकवे, जर्मी हंट और बोरिस जॉनसन ये आठ नाम भी हैं।