ओपेक का यह फैसला बन सकता है भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ख़तरा

तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपके (ऑर्गनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज़) ने अपने फैसले से भारत सहित कई अन्य देशों को चौंका दिया है। ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हुई ओपेक बैठक में संगठन ने कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करने का फैसला लिया है। इससे कच्चे तेल की क़ीमतों में वृद्धि देखने को मिल सकती है।

ओपेक 2020 तक करेगा तेल उत्पादन में कटौती

बहरहाल, ओपेक ने जो फैसला लिया है उसको लेकर भारत ही नहीं चीन की भी चिंता बढ़नी तय है। चीन भी ईरान से तेल का बड़ा ख़रीददार था। ओपेक ने अपने फैसले में कहा है कि मार्च 2020 तक वह तेल का उत्‍पादन कम करेगा। हालांकि इस दौरान तेल की कीमत पर सदस्‍य देशों में मतभेद भी स्पष्ट रूप से देखने को मिला है।

भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है नकारात्मक प्रभाव

भारतीय अर्थव्यवस्था के मद्देनज़र 14 देशों के समूह का यह फैसला उचित नहीं है। क्योंकि इससे देश के आम नागरिकों की जेब पर इसका भार पड़ेगा। वर्तमान में तेल ख़रीद को लेकर भारत जिन परेशानियों से जूझ रहा है वह किसी से छिपी नहीं है। दरअसल अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों के चलते भारत ईरान से तेल नहीं ख़रीदेगा।

यूएस ने भारत को तेल की ज़रूरतों को पूरा करने का दिया है आश्वासन

ईरान भारत की तेल की मांग के बड़े हिस्से को पूरा करता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हालाँकि यूएस ने भारत को यह भरोसा दिलाया था कि वह भारत की तेल की मांग को पूरा करेगा। विशेषज्ञों की मानें तो अमेरिका से आने वाला भारत को ईरान के मुकाबले ज्यादा महँगा पड़ेगा। वैसे भी तेल की क़ीमतों और अदायगी को लेकर दोनों देशों के बीच अभी कोई भी समझौता नहीं देखने को मिला है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.