टैरो मासिक राशिफल – 4 कार्ड्स से जानें अक्टूबर के महीने में कैसा रहेगा आपका हाल?

टैरो कार्ड, कार्ड्स का एक ऐसा प्राचीन डेक है और भविष्य बताने का इतना कारगर तरीका है जिसका उपयोग सदियों से तमाम रहस्यवादियों और टैरो रीडर करते आए हैं। आध्यात्मिक विकास और आत्म समझ के लिए कार्ड्स का प्रयोग प्राचीन काल से चला आ रहा है। अगर कोई व्यक्ति पूरे विश्वास और विनम्रता के साथ अपने जीवन को बदलने से संबंधित और अपने जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर खोजने के लिए आता है तो टैरो की रहस्यमई दुनिया में उन्हें उनके सवालों का जवाब अवश्य मिलता है। बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि टैरो दोस्तों के साथ मनोरंजन के लिए किया जाने वाला सत्र जैसा है लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है। अपने 78 कार्ड्स के डेक में टैरो राशिफल सबसे गहरे रहस्य और इंसान के गहरे से गहरे डर को बाहर निकालने की क्षमता रखता है।

Varta Astrologers

इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे टैरो भविष्यवाणी अक्टूबर के महीने के लिहाज से सभी 12 राशियों के लिए क्या कुछ कहती है लेकिन इससे पहले आइए हम यह समझ लेते हैं कि यह शक्तिशाली जादुई उपकरण आया तो आया कहां से। दरअसल टैरो की उत्पत्ति 1400 के दशक की मानी जाती है। इसका सबसे पहला उल्लेख इटली और इसके आसपास के क्षेत्रों से आता है। शुरुआत में इसे बड़े घर के लोग ताश के पत्तों के रूप में खेलते थे और रॉयल्टी कलाकारों को अपने दोस्तों और पार्टियों के लिए आने वाले मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए बनाने का निर्देश देते थे। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

माना  जाता है कि वास्तव में 16वीं शताब्दी के आसपास ही टैरो कार्ड का देवीय उपयोग शुरू किया गया था जब यूरोप के रहस्यवादियों ने इसे अभ्यास करना और सीखना शुरू किया कि कार्ड को किस तरह से व्यवस्थित रूप से फैलाना होता है और उन जटिल रेखा चित्रों के पीछे छुपे रहस्यों को कैसे समझा जाता है। कहा जाता है तब से टैरो केवल ताश के पत्तों का डेक नहीं रह गया था। इसके बाद मध्ययुगीन काल के दौरान टैरो जादू टोना से जुड़ा हुआ था और कई तरह के अंधविश्वास का साया इसके ऊपर पड़ चुका था। यही वजह थी कि फिर बहुत से लोग इसे भाग्य बताने की मुख्यधारा से दूर मानने लगे थे।

हालांकि हाल ही में कुछ दशकों पहले से टैरो को वापस अपनी खोई हुई पहचान वापस मिल गई और अब यह भविष्य बताने की मुख्यधारा में दोबारा जुड़ चुका है। टैरो भविष्यवाणी एक बार फिर भारत और दुनिया भर में भविष्य बताने के एक मुख्य उपकरण के रूप में उपयोग किया जा रहा है और निश्चित रूप से ही वापस से अपनी खोई हुई प्रसिद्धि और सम्मान प्राप्त कर रहा है। 

आइए अब बिना देरी किए हुए टैरो की इस दुनिया में प्रवेश करते हैं और जानते हैं कि अक्टूबर का यह खास महीना  सभी 12 राशियों के लिए कितना खास होने वाला है।

 यह भी पढ़ें: टैरो कार्ड रीडिंग 2023 

टैरो मासिक राशिफल अक्टूबर: राशि अनुसार भविष्यवाणियां 

मेष राशि 

प्रेम जीवन: द हेरमिट/हेर्मिट 

आर्थिक पक्ष: द मैजीशियन 

करियर पक्ष: किंग ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य जीवन: सिक्स ऑफ वौण्ड्स 

मेष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह का पहला कार्ड द हेर्मिट इस बात के संकेत दे रहा है कि किसी भी रिश्ते में प्रवेश करने से पहले आप खुद को गहराई से समझ लें और जान लें कि आप चाहते क्या हैं और उसके बाद ही किसी प्रेम संबंध में बंधने का फैसला लें। सरल शब्दों में कहें तो आप पहले खुद को प्राथमिकता दें और उसके बाद रिश्ते के बारे में विचार करें।  

आपकी आर्थिक स्थिति इस पूरे महीने मजबूत और स्थिर रहने वाली है। द मैजिशियन का कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि इस वित्तीय स्थिति को हासिल करने के लिए अपने कड़ी मेहनत की है और अब आपको आपकी कड़ी मेहनत का फल मिलना शुरू हो जाएगा।  

किंग ऑफ कप्स का कार्ड इस पूरे महीने एक स्थिर करियर की ओर संकेत दे रहा है। इस महीने आपको अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए ढेरों शुभ अवसर प्राप्त होंगे। कार्यस्थल पर आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आप आगे बढ़ते नजर आएंगे। 

स्वास्थ्य रीडिंग में सिक्स ऑफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो एक बेहद ही शानदार कार्ड माना जाता है। यह इस बात के संकेत दे रहा है कि अक्टूबर के पूरे महीने में आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप खुशहाल जीवन व्यतीत करेंगे। 

इस महीने का मेनिफेस्टेशन मंत्र: “मैं आश्वस्त हूं और खुद की देखभाल करने के काबिल हूं।”

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: व्हील ऑफ फोरट्यून 

आर्थिक पक्ष: किंग ऑफ पेंटेकल्स 

करियर पक्ष: किंग ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य जीवन: थ्री ऑफ कप्स

वृषभ राशि के जातकों के लिए इस महीने का लव रीडिंग का कार्ड है द व्हील आफ फॉर्चून जो आपके रिश्ते में बड़े बदलाव के संकेत दे रहा है। इस समय आपके साथी के साथ आपके रिश्ते की परीक्षा होने की भी प्रबल संभावना है। ऐसे में आप दोनों को साथ रहने के लिए कुछ त्याग करने पड़ सकते हैं। साथ ही आपको ढेरों प्रयास भी करने पड़ेंगे।  

आर्थिक रीडिंग में किंग आफ पेंटेकल्स का कार्ड आया है जो बताता है कि आप अपने परिवार को अच्छी तरह से पालने और पोषण करने में सक्षम हैं और जीवन में जो कुछ जैसा भी आ रहा है आप उसका सम्मान करते हैं। इस महीने आपको आर्थिक संतुष्टि का अनुभव निश्चित तौर पर होगा।  

करियर रीडिंग में किंग ऑफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो किसी नई चीज की त्वरित शुरुआत का प्रतिनिधित्व करता है। यह इस बात को दर्शाता है कि इस पूरे महीने आपका करियर स्थिर रहने वाला है और अक्टूबर के महीने में आप अपने करियर से बेहद ही संतुष्ट रहेंगे। यह महीना आपके करियर में कुछ नयापन भी लेकर आ सकता है। मुमकिन है कि आपको कोई उच्च या प्रशासनिक पद पर पदोन्नति कर दिया जाए। 

स्वास्थ्य रीडिंग में थ्री आफ कप्स का कार्ड आया है जो इस बात के संकेत दे रहा है कि अपने व्यस्त जीवन से अपने लिए कुछ समय निकालें और सामाजिक दायरे में थोड़ा समय व्यतीत करें। हर वक्त काम आपके जीवन को नीरस और उबाऊ बन सकता है और आपके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डाल सकता है। इसीलिए बाहर घूमें-फिरें, दोस्तों के साथ मौज मस्ती करें और जीवन का आनंद लें। 

इस महीने का मेनिफेस्टेशन मंत्र: “मैं बेहद ही सकारात्मक और अपने जीवन में निश्चित हूँ।” 

मिथुन राशि 

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्स 

आर्थिक पक्ष: सेवेन ऑफ स्वोर्ड्स 

करियर पक्ष: थ्री ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य जीवन: थ्री ऑफ स्वोर्ड्स 

मिथुन राशि के जातकों के लिए इस महीने का पहला कार्ड टेन ऑफ कप्स आया है जो इस बात के संकेत दे रहा है कि आप और आपका साथी एक दूसरे का सम्मान करते हैं, प्रेम करते हैं, और बेहद ही मजबूत रिश्ते की डोर से बंधे हुए हैं। आप अपने साथी के साथ अपने समान व्यवहार करते हैं और आप दोनों में किसी तरह का कोई प्रतिस्पर्धा आदि नहीं है। सिंगल जातक आप दोनों के जैसे रिश्ते की कामना करते हैं।  

अगला कार्ड सेवेन ऑफ स्वोर्ड्स अक्टूबर के महीने में आपको अपने वित्त की उचित योजना बनाने के संकेत दे रहा है क्योंकि इस महीने आपका पैसा खो या नुकसान हो सकता है या आप गलत लोगों पर भरोसा कर सकते हैं और किसी बड़े घोटाले का शिकार हो सकते हैं। आर्थिक पक्ष के लिहाज से आपको अत्यधिक सावधानी बरतनी की सलाह दी जाती है। 

करियर रीडिंग में थ्री आफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो काम या विदेश व्यवसाय के सिलसिले में विदेश या फिर किसी लंबी दूरी की यात्रा के अवसरों को दर्शाता है। आप किसी नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो जल्दी आपको शुभ समाचार भी मिल सकता है। 

स्वास्थ्य रीडिंग में थ्री आफ स्वोर्ड्स का कार्ड आया है जो आपको भावनात्मक रूप से ठीक करने और अगर जरूरत पड़े तो परामर्श या डॉक्टरी चिकित्सा लेने की सलाह देता है। ताकि आप भविष्य में आने वाले दिनों का खुलकर आनंद ले सकें। अपने मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।  

इस महीने का मेनिफेस्टेशन मंत्र: “मैं उच्च आत्म सम्मान प्रकट करता हूं।” 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ कप्स 

आर्थिक पक्ष: पेज ऑफ कप्स

करियर पक्ष: नाइन ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य जीवन: टू ऑफ कप्स

कर्क राशि के जातकों के लिए इस महीने का पहला कार्ड नाइट ऑफ कप्स आया है। जो इस बात को दर्शाता है कि इस महीने आप अपने रिश्ते का खुलकर आनंद लेंगे। आपका साथी अपनी बात स्पष्ट रूप से जाहिर करेगा और आपके सामने अपने प्यार का इजहार भी करके अपने रिश्ते को अगले कदम पर ले जा सकता है। कुल मिलाकर प्रेम के लिहाज से यह एक बेहद ही खास महीना होने वाला है। 

आर्थिक रीडिंग में पेज ऑफ कप्स का कार्ड आया है जो बताता है कि इस महीने आपको धन प्राप्त होगा और पैसे कमाने के ढेरों अवसर आपके जीवन में दस्तक देंगे। इस महीने आपको आर्थिक समृद्धि का अनुभव होगा और किसी भी तरह से पैसा आपकी चिंता का वजह नहीं बन पाएगा। 

करियर के लिहाज से अक्टूबर के महीने में आपकी व्यावसायिक इच्छाएं पूरी होने के प्रबल संकेत मिल रहे हैं और इस महीने आपके लिए व्यवसायिक उपलब्धियां हासिल करने के लिए शानदार समय साबित होगा। आप पदोन्नति, ऐसी कोई परियोजना या अपने कौशल को प्रदर्शित करने और मान सम्मान अपने नाम करने में कामयाब होंगे जिसका आपको काफी समय से इंतज़ार था। 

स्वास्थ्य रीडिंग में टू ऑफ कप्स का कार्ड आया है जो दर्शाता है कि सामान्य तौर पर इस पूरे महीने आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन अगर आप शारीरिक, भावनात्मक, या मानसिक रूप से किसी भी कठिन दौर से उबर रहे हैं तो आपको वो प्यार, देखभाल और समर्थन भी मिलेगा जिसके आप हकदार हैं जिससे आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे। 

इस महीने का मेनिफेस्टेशन मंत्र: “मैं अपने प्रति दयालु हूं।” 

सिंह राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ कप्स 

आर्थिक पक्ष: द एंपेरर

करियर पक्ष: ऐट ऑफ पेंटेकल्स 

स्वास्थ्य जीवन: फाइव ऑफ वौण्ड्स 

सिंह राशि के जातकों के लिए प्रेम रीडिंग में फोर ऑफ कप्स का कार्ड आया है जो दर्शाता है कि आप अभी भी शायद अपने पिछले रिश्तों से उबार नहीं पाए हैं या फिर अपनी पिछली असफलताओं पर नाखुश हैं और इसी चक्कर में आप नए अवसरों को लगातार खो रहे हैं जो शायद आपके रोमांटिक रिश्ते में बदलाव ला सकते हैं। इस महीने आपको आगे बढ़ने और अन्य अवसरों का पता लगाने की सलाह दी जाती है। अतीत की बातों पर अपना समय बर्बाद ना करें। 

अगला कार्ड द एंपरर इस बात के संकेत दे रहा है कि इस महीने आपका वित्त बेहद ही मजबूत और अच्छी तरह से नियंत्रित नजर आएगा और आप अपने वित्त को अच्छी तरह से प्रबंधित करने में भी कामयाब रहेंगे। आर्थिक रूप से मजबूत होना आपको अहंकारी बन सकता है। आप पैसों के मामलों में बहुत ज्यादा तार्किक और रूढ़िवादी रवैया रखते नजर आ सकते हैं। 

करियर रीडिंग में ऐट ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड आया है जो दर्शाता है कि आप जो कुछ भी करते हैं उसमें पूरी मेहनत और कुशलता डालते हैं। इस पूरे महीने आपका काम आपकी पहली प्राथमिकता रहने वाला है और आप अपने करियर के लिहाज से कुछ दीर्घकालिक योजनाएं बनाते और उन्हें हासिल करते नजर आने वाले हैं।

स्वास्थ्य रीडिंग में फाइव आफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि आप जिस भी तनाव या बीमारी से जूझ रहे थे उस पर काबू आसानी से प्राप्त कर लेंगे और आपको जल्द ही अच्छा होने में उचित मदद और समर्थन दोनों प्राप्त होगा। कुल मिलाकर इस महीने आपको अपने स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा।

इस महीने का मेनिफेस्टेशन मंत्र: “मैं औरों के प्रति करुणामई हूं।”

कन्या राशि

प्रेम जीवन: ऐट ऑफ वौण्ड्स 

आर्थिक पक्ष: द लवर्स  

करियर पक्ष: थ्री ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य जीवन: द मून

कन्या राशि के जातकों के लिए लव रीडिंग में ऐट ऑफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो इस बात के संकेत दे रहा है कि अगर आप और आपके साथी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है तो इस महीने निश्चित रूप से यह दूरियां दूर हो जाएंगी, मनमुटाव और झगड़ा खत्म होने लगेंगे, और आप दोनों दोबारा अपने जीवन में प्रेम और रोमांस का अनुभव करेंगे। 

अगला कार्ड द लवर्स का आया है जो इस बात के संकेत दे रहा है कि इस महीने आपके जीवन में कुछ प्रमुख वित्तीय निर्णय लिए जा सकते हैं। हालांकि इस बात का गौर करें कि आपको इस महीने केवल वही महत्वपूर्ण चीज़ें चुननी है या उन्हीं के लिए आगे बढ़ाना है जो आवश्यक हों। महत्वपूर्ण चीजों को प्राथमिकता देकर उसी के अनुसार निर्णय लेना आपके हित में रहेगा। 

करियर रीडिंग के लिए थ्री आफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो दर्शाता है कि अक्टूबर के महीने में आपके जीवन में नए अवसर आएंगे और आप इस दौरान स्थिर करियर और वित्त का अनुभव करेंगे। इस राशि के कुछ जातकों को इस महीने विदेश से नौकरी के अवसर भी मिल सकते हैं। अगर आप अपने विजा अप्रूवल का वेट कर रहे हैं जिससे आप विदेश यात्रा कर सकें तो आपको इस संदर्भ में भी शुभ समाचार मिल सकता है। 

स्वास्थ्य रीडिंग में द मून का कार्ड आया है जो आपको अपनी तनाव की वजह खोजने और इसे दूर करने की ओर इशारा कर रहा है। अपने भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें। इसके अलावा आपको सलाह दी जाती है कि अगर आपको इससे मदद मिलती है तो एक ब्रेक अवश्य लें और कहीं घूमने जाएं। 

इस महीने का मेनिफेस्टेशन मंत्र: “मैं अपनी भलाई के लिए हर मुमकिन कार्य करता हूं।”

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ स्वोर्ड्स 

आर्थिक पक्ष: द हीरोफ़ैन्ट

करियर पक्ष: ऐस ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य जीवन: द टावर 

तुला राशि के जातक अपने रिश्ते की परेशानियों की वजह से आप शायद यह देख नहीं पा रहे हैं कि आप या आपका साथी अपनी पसंद-नापसंद के बारे में बहुत ज्यादा खुलकर बातें कर रहे हैं और बहुत ज्यादा आत्म केंद्रित व्यवहार कर रहे हैं और ऐसा करके आप सामने वाले व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। इस महीने आपको अपने साथी की भावनाओं को समझने और इसके बारे में विचार करने की आवश्यकता पड़ेगी। 

बात करें आर्थिक पक्ष की तो आप अपने जीवन में संतुष्ट और स्थिर हैं। आपने यह स्थिरता अपने जीवन में हासिल की है और किसी अन्य तरीके से पैसा कमाने का आपके जीवन में कोई इरादा नहीं है। आप नैतिक तरीके से पैसा कमा कर अपने जीवन में खुश हैं। अक्टूबर का महीना आर्थिक रूप से आपके लिए बेहद फायदेमंद रहने वाला है। 

बात करें करियर की तो ऐस ऑफ कप्स का कार्ड इस महीने की शानदार शुरुआत की तरफ इशारा कर रहा है। आपको अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त होगी और आगे बढ़ने के लिए पूरे महीने ढेरों शुभ अवसर भी मिलेंगे। अगर आप कोई नया पद, नौकरी, या व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो इसमें आपको इस महीने सफलता मिलेगी। 

स्वास्थ्य रीडिंग में द टावर का कार्ड आया है जो आपको चेतावनी देता है कि सबसे आगे बने रहने की भागदौड़ में आप कहीं ना कहीं अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर रहे हैं जो कि गलत है। याद रखें करियर और वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करना है तो आपका स्वास्थ्य अच्छा होना बेहद आवश्यक है। बाद में पछताने की जगह अभी से अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और मुमकिन हो तो एक ब्रेक अवश्य लें। 

इस महीने का मेनिफेस्टेशन मंत्र: “मैं खुद पर विश्वास करता हूं।” 

वृश्चिक राशि 

प्रेम जीवन: द हाई प्रीस्टेस 

आर्थिक पक्ष: टेन ऑफ पेंटेकल्स 

करियर पक्ष: क्वीन ऑफ पेंटेकल्स 

स्वास्थ्य जीवन: किंग ऑफ स्वोर्ड्स 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए इस महीने का पहला कार्ड द हाई प्रीस्टेस का आया है जो आपको संकेत दे रहा है कि शायद आप अभी इस वक्त निश्चित नहीं है कि प्यार में आपको चाहिए क्या और यह भी संशय आपके जीवन में है कि आपका वर्तमान रिश्ता किस और जा रहा है। लव रीडिंग के अनुसार आपके इंतजार करना चाहिए और रोमांटिक जीवन के संदर्भ में थोड़ा धीरे चलना आपके हित में साबित होगा । 

आर्थिक रीडिंग के लिए टेन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड आया है जो की एक शानदार कार्ड माना जाता है। यह संकेत दे रहा है कि अक्टूबर के महीने में आपको वित्तीय प्रचुरता प्राप्त होने वाली है। आप अपनी वित्तीय स्थिति से संतुष्ट रहेंगे। आप अपने परिश्रम के फल का आनंद लेंगे और आरामदायक जीवन व्यतीत करेंगे। 

करियर रीडिंग के लिए क्वीन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि आप अपने पेशेवर जीवन से बेहद ही खुश हैं और आपको ऐसा लगता है कि आपने अपने लिए सही करियर विकल्प चुना है। आपके पास विकास के ढेरों अवसर आएंगे। काम और करियर के लिहाज से कुल मिलाकर देखा जाए तो अक्टूबर का महीना शानदार रहने वाला है। 

स्वास्थ्य रीडिंग में किंग ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि अगर आप किसी बीमारी से उबर रहे हैं तो उससे उबरने के लिए आपके अंदर आपको ताकत मिलेगी और आप जल्द ही अपने पैरों पर खड़े हो जाएंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से यह एक औसत महीना साबित होगा। 

इस महीने का मेनिफेस्टेशन मंत्र: “मेरे जीवन में पैसा आ रहा है, और प्रचुरता बढ़ रही है।” 

धनु राशि 

प्रेम जीवन: द लवर्स 

आर्थिक पक्ष: सिक्स ऑफ पेंटेकल्स 

करियर पक्ष: क्वीन ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य जीवन: टू ऑफ वौण्ड्स 

धनु राशि के जातकों लव रीडिंग में इस महीने आपका कार्ड द लवर का आया है जो इस बात के संकेत दे रहा है कि आप इस बात पर विश्वास करते हैं कि आपका साथी आपसे बेइंतहा प्यार करता है, आपकी परवाह करता है, और आपको महत्व देता है और सबसे बढ़कर आपका साथी आपकी भावनाओं की कद्र करता है। इससे ज्यादा प्रेम के लिहाज से किसी और को क्या चाहिए होता है? प्रेम के संदर्भ में अक्टूबर का महीना आपके लिए शानदार रहेगा। 

आर्थिक रीडिंग में आपका कार्ड आया है सिक्स ऑफ पेंटाकल्स जो सामान्य और संतुलन दर्शाता है। आपने अपने वित्त को अच्छी तरह से प्रबंधित करना और तार्किक निर्णय लेना सीख लिया है। आप अनावश्यक चीजों पर खर्च नहीं करते हैं और अपने वित्तीय योजना बनाना पसंद करते हैं। ऐसे में अक्टूबर के महीने में आप और अधिक वित्तीय स्थिरता हासिल करने में कामयाब रहेंगे। 

करियर रीडिंग में क्वीन आफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो दर्शाता है कि आप अपने करियर में सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और आप जिस भी लक्ष्य पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे उसमें सफल अवश्य होंगे। यह महीना करियर के मोर्चे पर सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा और इसके अंत में आपको उपलब्धि प्राप्त होगी। 

स्वास्थ्य रीडिंग में टू ऑफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो पूरे महीने उत्कृष्ट स्वास्थ्य की ओर इशारा कर रहा है जो कि आपके लिए एक बेहद ही शुभ समाचार है। आप पूरी ताकत और ऊर्जा के साथ जीवन के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर अपना ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। 

इस महीने का मेनिफेस्टेशन मंत्र: “मैं प्यार प्रकाश और खुशी को अपनी ओर आकर्षित करता हूं।”

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मकर राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ वौण्ड्स 

आर्थिक पक्ष: नाइट ऑफ पेंटेकल्स 

करियर पक्ष: सेवेन ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य जीवन: टू ऑफ स्वोर्ड्स 

मकर राशि के जातकों, आपके लिए अक्टूबर का महीना एक शानदार समय साबित होगा। यह समय परिवार, शादियों, मौज-मस्ती, और उल्लास में खोये रहने का महीना साबित होने वाला है। इस राशि के जो जातक अपने रिश्ते के प्रति बहुत ज्यादा सीरियस हैं वह अपने रिश्ते को अगले पड़वा पर ले जा सकते हैं। सिंगल लोगों को भी प्यार का कोई शानदार मौका मिलने वाला है। 

आर्थिक रीडिंग के लिए नाइट आफ पेंटाकल्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि आप आर्थिक संपन्नता अपनी और आकर्षित कर रहे हैं। वित्तीय प्रचुरता आने के साथ-साथ नौकरी में वृद्धि या व्यवसाय में लाभ भी आपको मिलने वाला है। आपको अपनी हर कड़ी मेहनत का शुभ फल इस महीने अवश्य प्राप्त होगा। 

करियर रीडिंग में सेवेन ऑफ कप्स का कार्ड आया है जो दर्शाता है कि आपका करियर स्थिर नहीं है और आपके लिए उचित क्या है इस बारे में अभी आपको ढंग से जानकारी भी नहीं है। आप अभी तक शायद अपने लक्ष्यों को पहचान नहीं पाए हैं लेकिन निरंतर जुनून और दृढ़ता के साथ आप जो कुछ भी करते हैं उसे तलाश ने हासिल करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 

स्वास्थ्य रीडिंग में टू ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड आया है जो इस महीने अवरुद्ध भावनाओं, भ्रम और अनिश्चितता को दर्शाता है। जो आपकी मानसिक स्थिति को अशांत और भ्रमित कर सकता है। ऐसे में आपको सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। 

इस महीने का मेनिफेस्टेशन मंत्र: “मैं प्रगति के पथ पर हूं।”

कुम्भ राशि 

प्रेम जीवन: टेन ऑफ वौण्ड्स 

आर्थिक पक्ष: ऐट ऑफ कप्स 

करियर पक्ष: टेम्पेरेन्स 

स्वास्थ्य जीवन: द डेविल 

कुंभ राशि के जातकों के लिए इस महीने का पहला कार्ड टेन ऑफ वौण्ड्स का आया है जो दर्शाता है कि आप और आपके साथी के बीच के प्यार का उत्साह कहीं खो गया है और अब लगातार झगड़ा और एक दूसरों पर दोषारोपण ही आपके प्यार की निशानी बन गई है। ऐसे में आपको अपने रिश्ते पर विचार करना चाहिए और इस बारे में भी सोचना चाहिए कि क्या आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ना चाहते हैं? अगर हां तो स्थिति सुधारने के लिए आपको आवश्यक बदलाव इस महीने करने की आवश्यकता पड़ेगी। 

आर्थिक पक्ष के लिए इस महीने आपको ऐट ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो इस बात के संकेत दे रहा है कि आप अभी भी उस वित्तीय संकट के डर से उभर नहीं पाए हैं जिसका आपको अतीत में सामना करना पड़ा था। लेकिन अब समय आ गया है कि आप एक उज्जवल और बेहतर वित्तीय भविष्य की ओर बढ़े और अपने अतीत से उबरें। अपने रास्ते में आने वाली वित्तीय प्रचुरता को स्वीकारें। 

करियर रीडिंग में द टेंपरेंस का कार्ड आया है जो करियर में विकास और स्थिरता के संकेत दे रहा है और यह भी संकेत दे रहा है कि आप सही ढंग से चुने गए क्षेत्र में हैं और लंबे समय तक इसमें बने रहने वाले हैं। कुल मिलाकर करियर के लिहाज से भविष्य और आने वाला महीना दोनों ही उज्जवल नजर आ रहे हैं। 

स्वास्थ्य रीडिंग में द डेविल का कार्ड आया है जो इंगित कर रहा है कि आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान नहीं हैं। ऐसे में आप इस महीने किसी ऐसी परेशानी में फंस सकते हैं जिससे आपका व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन उथल-पुथल हो सकता है। इस बात पर विशेष गौर करें कि आप किसी भी ऐसी चीज से दूर रहे जिसकी लत आपको लग सकती है जैसे शराब या कोई भी गलत आदत। 

इस महीने का मेनिफेस्टेशन मंत्र: “मैं योग्य हूं।” 

मीन राशि 

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ स्वोर्ड्स 

आर्थिक पक्ष: द सन 

करियर पक्ष: पेज ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य जीवन: पेज ऑफ पेंटेकल्स 

मीन राशि के जातक अभी भी टूटे दिल के गम से उभर नहीं पाए हैं या आप अभी भी किसी ब्रेकअप के सदमे में ही हैं लेकिन अक्टूबर का महीना आपके लिए एक शानदार समय साबित होगा क्योंकि आप जीवन का एक नया पक्ष देखेंगे और खुद को बेहतर ढंग से समझ पाने वाले व्यक्ति के रूप में खोज पाने में कामयाब रहेंगे। 

आर्थिक मोर्चे पर चीज़ें आपके लिए अनुकूल चल रही हैं। आप वृत्तीय प्रचुरता का आनंद लेंगे और उन सभी सुख-सुविधाओं से लबरेज़ रहेंगे जिन्हें आप पैसों से खरीद सकते हैं। बात करें वित्त की तो अक्टूबर के महीने में आपका वित्त उज्जवल नजर आ रहा है। 

करियर रीडिंग में पेज आफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो दर्शाता है कि आप कोई नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं और भविष्य की ओर सकारात्मक रूप से देख रहे हैं क्योंकि यह तो निश्चित है कि भविष्य आपके लिए उज्जवल रहने वाला है और आप जो विकास चाहते हैं इस महीने आपको वह निश्चित तौर पर हासिल होगा। 

स्वास्थ्य के लिए आपको पेज आफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो दर्शा रहा है कि अक्टूबर के महीने में अधिकांश भाग में आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। इस महीने आप कुछ बेहतरीन चरणों का आनंद लेते नजर आएंगे। 

इस महीने का मेनिफेस्टेशन मंत्र: “मेरे हर काम में ब्रह्मांड मेरे साथ है।”

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.