राहुल गांधी को लेकर एम वीरप्पा मोईली ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पार्टी का अध्यक्ष बने रहने की संभावना एक प्रतिशत भी नहीं है। आपको बता दें कि वीरप्पा मोइली वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हैं। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफ़े को लेकर कहा था कि वो इस फैसले से पीछे नहीं हटने वाले। जब इस बारे में मोइली से पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि कांग्रेस कार्य समिति इस मामले पर गौर करेगी।
मोइली ने अपने बयान में कहा कि, आज मुझे नहीं लगता कि गांधी की फिर से ज़िम्मेदारी संभालने की एक प्रतिशत भी संभावना है। उन्होंने आगे बताया कि किसी नये नाम पर मोहर लगाने से पहले कांग्रेस कार्य समिति निश्चित रुप से बैठक करेगी। मोइली ने उस अपील पर बात करने से मना कर दिया जिसमें प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने को लेकर बातें चल रही हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, कांग्रेस कार्य समिति आगे उचित कदम उठाएगी। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद वीरप्पा मोइली ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी को बड़ी सर्जरी की जरुरत है। कांग्रेस का अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर इस समय अटकलों का बाजार गर्म है आने वाला वक्त ही इसका जवाब लेकर आएगा।