देखते ही देखते यह साल 2022 भी गुजर गया और अब नया साल आने में कुछ ही दिन बचे हैं। आने वाला साल 2023 कैसा रहेगा? इसके बारे में लोग पहले से ही सोचने लगते हैं। हर शख्स चाहता है कि उसका साल अच्छे से गुजरे। साल भर धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। अच्छी नौकरी और तरक्की मिलती रहे। घर परिवार में सुख-शांति बनी रहे और पूरा वर्ष सुख-सुविधाओं से भरा रहे। इसलिए बहुत से लोग नए साल पर मंदिर जाते हैं। कहा जाता है कि नए वर्ष में अगर शुभ काम किए जाएं, तो पूरे वर्ष शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
अगर आप भी चाहते हैं कि नए साल 2023 में भाग्य आपका साथ दे और जीवन में आप खूब तरक्की करें, तो नए वर्ष पर इन उपायों को अपनाकर घर में सुख-समृद्धि ला सकते हैं। तो आइए एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में जानते हैं कि नए साल के पहले दिन किन उपायों को करने से लाभ मिलेगा, लेकिन इससे पहले जान लें कि नव वर्ष की शुरुआत में किन-किन चीजों को नहीं करना चाहिए।
अपने जीवन को कैसे बनाएँ खास? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब
नए साल के पहले दिन भूल कर भी न करें ये काम
- नए साल की शुरुआत में घर में कलेश न करें। भूलकर भी बड़े-बुजुर्गों का अपमान न करें। अशांति न फैलाएं।
- 2023 के पहले दिन काले कपड़े न पहनें और सुहागिनें सफेद वस्त्र न पहनें। माना जाता है कि इन रंगों का पहले दिन प्रयोग पूरे साल परेशानी लेकर आता है।
- साल की पहले दिन मांस-मदिरा के सेवन से दूर रहें। माना जाता है इन चीजों का सेवन करने से घर में आर्थिक संकट आता है।
- नए साल पर किसी को पैसे उधार बिल्कुल न दें और न ही कर्ज लें। इससे मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं।
- किसी भी रूप में इस दिन कैंची या धारदार वस्तु का इस्तेमाल न करें और न ही इन वस्तुओं को घर में लाएं।
- इस दिन अपना पर्स या बटुआ खाली न रखें। माना जाता है इस दिन पर्स खाली रखने से साल भर पैसे की कमी से जूझना पड़ता है।
- साल के पहले दिन (01 जनवरी) घर की कोई अलमारी या तिजोरी खाली न रखें क्योंकि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
- नव वर्ष में घर में अंधेरा न रखें क्योंकि माना जाता है कि साल के पहले ही दिन ऐसा करने से घर में नकारात्मकता आती है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
न्यू ईयर के पहले दिन इन उपायों को करने से होगा लाभ
केसर का तिलक
नए साल के पहले दिन स्नान करने के बाद माथे और नाभि पर केसर का तिलक लगाएं। केसर का तिलक लगाना नौकरी करने वाले लोगों के लिए काफी शुभ माना जाता है। इससे नौकरी में कभी भी कोई रुकावट नहीं आती है।
इस रंग का करें प्रयोग
करियर में तरक्की के लिए नए साल के पहले दिन हरे रंग के कपड़े पहनें या फिर आप इसके अलावा ऑफिस में कोई हरे रंग की चीज रख सकते हैं। इससे करियर में कभी कोई रुकावट नहीं आती है।
गायत्री मंत्र का करें जाप
अच्छी नौकरी पाने और प्रमोशन के लिए नए साल की शुरुआत में रोजाना 31 बार गायत्री मंत्र का जाप करें। इससे आपको मानसिक शांति तो मिलेगी ही साथ ही करियर में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी।
हनुमान जी को चोला चढ़ाएं
नए साल के पहले दिन पवन सुत हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन बजरंगबली की पूजा करने के बाद चोला चढ़ाएं। ज्योतिष के अनुसार साल में कम से कम दो बार चोला जरूर चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब
घर के आंगन में लगाएं तुलसी
तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र माना जाता है। मान्यता है कि प्रतिदिन तुलसी के पौधे की पूजा और आरती करने से भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी विशेष कृपा बनाए रखती हैं। इसलिए नए साल पर तुलसी का पौधा जरूर लगाएं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा। इतना ही नहीं, शाम के समय दीपक जलाकर तुलसी जी की आरती भी करें।
नारियल का करें ऐसे इस्तेमाल
शास्त्रों के अनुसार, नारियल बुरी नजर से निजात दिलाता है। नए साल में पड़ने वाले पहले मंगलवार, गुरुवार या फिर शनिवार के दिन एक नारियल लेकर अपने और सदस्यों के ऊपर से 11 या 21 बार उतार लें और फिर इसे पानी में बहा दें। ऐसा हर छह महीने में एक बार कर सकते हैं। इससे बुरी नजर के साथ रोग, दोष से भी छुटकारा मिलता है।
चावल से करें ये उपाय
चावल के दाने को अक्षत भी कहा जाता है। हिंदू धर्म में चावल के दाने को बहुत ही शुभ माना जाता है। अगर आपके पर्स में पैसा नहीं टिकता है तो पर्स में 7 दाने चावल के जरूर रखें। इस उपाय को करने से आपकी फिजूलखर्ची रुक जाएगी और आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगेगा। इसके अलावा जरूरतमंदों को चावल का दान करना भी फलदायी माना जाता है।
सभी राशियों का वार्षिक भविष्यफल जानने के लिए पढ़ें एस्ट्रोसेज का राशिफल 2023
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।