नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में सफलता के लिए ये ज्योतिषीय उपाय साबित होंगे वरदान

नौकरी में तरक्की कौन नहीं पाना चाहता है। इसके लिए लोग दिन-रात कड़ी मेहनत भी करते हैं। हालाँकि कई बार हमारी कड़ी मेहनत के बावजूद हमारी नौकरी में तरक्की नहीं हो पाती है या लाख जतन करने के बाद भी आप अपने बॉस की नज़रों में अपनी जगह नहीं बना पाते हैं। इसका परिणाम यह होता है कि, धीरे-धीरे लोगों का मनोबल टूटने लगता है।

ऐसे में यदि आप भी इस स्वाभाविक समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको हम आज कुछ बेहद ही सरल ज्योतिषीय उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप अपने जीवन में तरक्की के मार्ग को प्रशस्त कर सकते हैं। लेकिन सबसे पहले जानते हैं कि, व्यक्ति का प्रमोशन ना होने का क्या कारण होता है और इसे कैसे पता किया जाता है?

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

कुंडली के दशम भाव का है सारा खेल 

व्यक्ति की जन्म कुंडली का दशम भाव कर्म भाव कहलाता है। व्यक्ति के दशम भाव से ही नौकरी और व्यापार की जानकारी मिलती है। ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति की कुंडली के दशम भाव में जो भी ग्रह मौजूद होता है उसी से व्यक्ति के करियर के बारे में जानकारी और करियर में सफलता के बारे में जानकारी मिलती है। कहा जाता है जब व्यक्ति के इस भाव का स्वामी यानी दशम भाव का स्वामी कमजोर होता है तब उन्हें अपने करियर और व्यापार इत्यादि में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

प्रमोशन पाने/नौकरी में सफलता के ज्योतिषी उपाय 

  • यदि मौजूदा नौकरी में प्रमोशन पाना चाहते हैं या मनचाही नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कुंडली के दशम भाव में मौजूद ग्रह को मजबूत करना होगा। इसके लिए आप उन ग्रहों से संबंधित मंत्र का जाप कर सकते हैं। हालांकि यदि आपको इस बात की जानकारी ही नहीं है कि, आपकी कुंडली के दशम भाव में कौन सा ग्रह मौजूद है और आपको कौन सा ग्रह मज़बूत करना फलदायी रहेगा तो आप विद्वान ज्योतिषियों से फोन य फिर अपनी सहूलियत के अनुसार चैट के माध्यम से जुड़कर इस बात की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा दूसरा सरल उपाय यह किया जा सकता है कि, प्रतिदिन सूर्य देव को सूर्योदय के समय जल अर्पित करें। 
  • आप चाहे तो अपने घर में ही नवग्रह हवन या नवग्रह अभिषेक भी करवा सकते हैं। इसे भी नौकरी संबंधित परेशानियों से छुटकारा मिलता है। 
  • इसके अलावा शनिवार के दिन शनि मंदिर में तेल का दीपक जलाने से भी नौकरी संबंधित परेशानियां दूर होती है। 
  • नौकरी में सफलता प्राप्त करने के लिए आप आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ भी कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: आदित्य हृदयस्तोत्रम्

  • इसके अलावा हनुमान भगवान की नियमित रूप से पूजा करने से व्यक्ति को नौकरी में तरक्की मिलने की मार्ग प्रशस्त होते हैं। 
  • मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करें। 

यह भी पढ़ें: बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

  • शिवलिंग पर नियमित रूप से जल अर्पित करें। 
  • ज़रूरतमंदों को कंबल इत्यादि का दान करें। 
  • आटा और गुड़ गाय को खिलाएं और नौकरी में तरक्की की मन ही मन कामना करें जल्दी आपकी सभी मनोकामना अवश्य पूरी होगी।

 आशा करते हैं इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.