नौकरी पाने के ज्योतिषीय उपाय बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ज्योतिष जीवन के सभी आयामों पर अपनी दृष्टि डालता है जिसमें ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से आपके करियर के बारे में पता चलता है। यदि आपकी नौकरी में रुकावट आ रही हो या कोई नौकरी में कोई समस्या हो या नौकरी लगने में कोई समस्या हो तो उसके लिए ज्योतिषीय उपाय करके आप नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे उपाय कौन से उपाय हैं, जिनसे मनचाही नौकरी मिल सके, यह जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें। कहीं आपकी कुंडली में कोई दोष तो नहीं, जिसकी वजह से नौकरी मिलने में कोई समस्या हो? जानने के लिए अभी खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली
जिस तरह से भारत की अर्थव्यवस्था ने मंदी के संकेत दिए हैं उससे तो यह लगता है कि बाज़ार में नौकरियों की भारी कमी होने वाली है। ऑटो सेक्टर में तो छंटनी भी शुरु हो चुकी है। अगर भारतीय अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई तो ऐसे में नई नौकरी तो छोड़िए वर्तमान नौकरी को बचाना मुश्किल हो सकता है। लेकिन हम आपको ऐसे ज्योतिषीय उपाय बताएंगे जिससे आपकी वर्तमान नौकरी बची रहेगी और साथ ही जो लोग नई नौकरी की तलाश में है उन्हें भी सफलता मिलेगी। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि किस करियर विकल्प से आप जीवन में सुख-समृद्धि के साथ सफलता को प्राप्त कर सकते हैं, तो कॉग्निएस्ट्रो की प्रोफेशनल रिपोर्ट आपके लिए विस्तृत रूप में बेहतरीन करियर अवसरों के बारे में आपको जानकारी देती है।
नौकरी पाने के लिए ज्योतिषीय उपाय
वैदिक ज्योतिष में नौकरी पाने के लिए कुछ बातों पर खास जोर दिया गया है, जिनमें नौकरी के लिए कुंडली का छठा भाव, दसवां भाव और तीसरा भाव मजबूत होना जरूरी होता है। कुंडली का तीसरा भाव हमारी परिश्रम करने और एफर्ट करने की स्थिति को बताता है तो छठा भाव हमें संघर्ष करने की शक्ति प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त दशम भाव हमारे कर्म का भाव होता है इसलिए इन तीनों भावों की स्थिति और मजबूती अत्यंत आवश्यक होती है, अन्यथा नौकरी पाने में समस्या होती है।
इसके अतिरिक्त कुंडली में शनि सेवा क्षेत्र अर्थात नौकरी का प्रमुख कारक ग्रह है। यह कर्म फल दाता भी है। यही वजह है कि कुंडली में शनि की स्थिति अनुकूल होना बहुत आवश्यक होता है। यदि कुंडली के तीसरे, छठे और दसवें भाव के स्वामी पीड़ित अवस्था में हैं अथवा कुंडली के दशम भाव में पाप ग्रहों का अत्यंत प्रभाव है और दशम भाव तथा दशम भाव का स्वामी पीड़ित है तो नौकरी मिलने में और नौकरी मिलने के बाद नौकरी चलने में बहुत समस्याएं होती हैं। यदि अष्टम भाव का संबंध दशम भाव से हो तो ऐसे में व्यक्ति को अपनी योग्यता के अनुसार काम नहीं मिल पाता। यदि पंचम भाव का संबंध दशम भाव से हो तो व्यक्ति अपनी शिक्षा से संबंधित नौकरी करता है अन्यथा उसे शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों में नौकरी करनी पड़ सकती है।
नौकरी पाने के लिए करें कुंडली के दशम भाव को मजबूत
हमारी कुंडली में ग्रहों की स्थिति हमारे भाग्य की दिशा तय करती है। ग्रहों की चाल के कारण ही हमारे जीवन में सकारात्मक के साथ-साथ नकारात्मक परिस्थितियाँ आती हैं। कुंडली में दसवाँ भाव हमारे कार्य क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण होता है। इसी कारण यह कर्म भाव भी कहलाता है। कुंडली में यह भाव व्यक्ति की उपलब्धि, ख़्याति, शक्ति, प्रतिष्ठा, रुतबा, मान-सम्मान, रैंक, विश्वसनीयता, आचरण, महत्वाकांक्षा आदि को दर्शाता है।
बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय
यह भाव करियर अथवा उसके व्यवसाय को बताता है। काल पुरुष कुंडली के अनुसार दशम भाव की राशि मकर होती है और मकर राशि का स्वामी शनि है। दशम भाव को मजबूत करने के लिए आवश्यक है कि शनि ग्रह तथा जो भी ग्रह इस भाव में उपस्थित हो उसे मजबूत किया जाए।
राजयोग रिपोर्ट से पाएं अपनी कुंडली में बनने वाले राज योग की जानकारी
सरकारी नौकरी पाने के लिए सूर्य ग्रह की आराधना
सूर्य ग्रह सरकारी सेवा का कारक है। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार यदि किसी जातक की कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत स्थिति में हो तो उस व्यक्ति को सरकारी सेवा में उच्च पद प्राप्त होता है। व्यक्ति प्रशासनिक सेवा में जाता है। सूर्य की मजबूती के लिए ज्योतिष में कई उपाय बताए गए हैं। चूंकि रविवार का दिन सूर्य ग्रह को समर्पित है। इसलिए रविवार के दिन सूर्य ग्रह की पूजा करनी चाहिए। इस दिन सूर्य को जल का अर्घ्य देना चाहिए तथा सूर्य से संबंधित मंत्रों का जाप करना चाहिए। सूर्य से संबंधित वस्तुओं का दान करने से कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होता है। इसके अलावा माणिक्य रत्न, एक मुखी रुद्राक्ष एवं बेल मूल को धारण करने से भी कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होता है।
हनुमान जी की पूजा कर मंगल ग्रह को करें बली
नौकरी पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत रखना चाहिए। विशेषकर जो जातक सेना में जाना चाहते हैं तो उन्हें मंगलवार का व्रत ज़रुर रखना चाहिए। इसके साथ ही घर में हनुमान जी की हवा में उड़ती हुई तस्वीर लगाएं। इसके साथ ही मंगलवार के दिन श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। किसी भी माह के मंगलवार से शुरू करते हुए 40 दिनों तक रोजाना नंगे पैर बजरंगबली के मंदिर में जाएं और उन्हें लाल गुलाब अर्पित करें।
इसके अतिरिक्त कुंडली में शनि देव की प्रसन्नता के लिए प्रत्येक शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और पीपल वृक्ष की सात परिक्रमा करते हुए भगवान शनिदेव से शीघ्र नौकरी प्राप्ति की कामना करनी चाहिए।
इस प्रकार नौकरी प्राप्त करने के लिए आप अनेक प्रकार के ज्योतिषी उपाय कर सकते हैं लेकिन व्यक्तिगत विश्लेषण के लिए या आपको उपरोक्त उपायों से भी कोई फल ना मिल पा रहा हो तो आप विशेष ज्योतिषी से बात करके अपनी समस्याओं का हल जान सकते हैं। इसी संदर्भ में ऐस्ट्रोगुरु मृगांक से कॉल पर बात करने के लिए यहाँ क्लिक करें
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर