मासिक राशिफल अगस्त 2023: तुला राशि के जातकों के लिए एस्ट्रोसेज एक बार फिर हाज़िर है “मासिक राशिफल अगस्त 2023” का यह ब्लॉग लेकर। उम्मीद है कि जुलाई 2023 का महीना अच्छा बीता होगा क्योंकि संभवतः अगस्त 2023 के राशिफल को पढ़कर, सुनकर या देखकर आपने उसके अनुसार योजना बनाई होगी और बेहतर परिणाम प्राप्त किए होंगे। अब हम उपस्थित हैं अगस्त 2023 के मासिक राशिफल के साथ जिसके आधार पर आप अनुमान लगा सकेंगे कि अगस्त 2023 के महीने को बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए? ऐसा करके आप अपने जीवन को सही दिशा में ले जाने में सफल रहेंगे।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
आगे बढ़ने से पहले हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि यह राशिफल गोचरों पर आधारित एक गणना है। यदि आप इस राशिफल को लग्न राशि के अनुसार देखेंगे, तो आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे। तुला राशि के लिए अगस्त 2023 के राशिफल की शुरुआत करने से पहले हम ग्रहों की स्थिति और उनके गोचरों के बारे में जान लेते हैं क्योंकि राशिफल का मुख्य आधार गोचर ही होते हैं।
अगस्त में ग्रहों की स्थिति
ग्रहों की स्थिति को देखें तो, तुला राशि वालों की कुंडली में 17 अगस्त तक सूर्य कर्क राशि में यानी कि आपके दशम भाव में रहेंगे। इसके बाद सूर्य सिंह राशि यानी कि आपके लाभ भाव में चले जाएंगे। यद्यपि सूर्य के गोचर की यह दोनों ही स्थितियां अच्छी और अनुकूल होती हैं फिर भी तुलनात्मक रूप से 17 अगस्त के बाद का समय और भी अच्छे परिणाम दे सकता है। मंगल ग्रह के गोचर की बात करें तो 18 अगस्त तक मंगल सिंह राशि में हैं यानी कि आपके लाभ भाव में रहेंगे। वहीं 18 अगस्त के बाद कन्या राशि यानी कि आपके द्वादश भाव में गोचर करने वाले हैं। यानी 18 अगस्त तक मंगल आपके काफ़ी हद तक अच्छे परिणाम देना चाहेंगे तो वहीं 18 अगस्त के बाद परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। बुध ग्रह के गोचर की बात की जाए तो बुध ग्रह पूरे महीने सिंह राशि यानी कि आपके लाभ भाव में रहने वाले हैं। वहीं महीने के आखिरी सप्ताह में वक्री अवस्था में रहेंगे। गोचर के नियमानुसार इस महीने बुध ग्रह से आपको काफी हद तक सकारात्मक परिणाम दे सकते हैं।
गुरु ग्रह की गोचर में स्थिति देखें तो गुरु ग्रह पूरे महीने आपके सप्तम भाव में मेष राशि में और शुक्र के नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। साथ ही साथ 7 अगस्त तक गुरु राहु के प्रभाव में, वहीं इसके बाद अपने ही अपने ही उप नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। वैसे तो सप्तम भाव में गुरु के गोचर को अच्छा ही माना जाता लेकिन अन्य ग्रहों के प्रभाव के चलते इस महीने बृहस्पति से औसत से बेहतर परिणामों की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि 7 अगस्त के बाद परिणाम और बेहतर सकते हैं। शुक्र ग्रह के गोचर की बात की जाए तो 7 अगस्त तक शुक्र सिंह राशि में आपके लाभ भाव में रहने वाले हैं। वहीं 7 अगस्त के बाद कर्क राशि यानी कि आपके दशम भाव में रहेंगे। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि शुक्र पूरे महीने वक्री रहेंगे जबकि 8 से 18 अगस्त के बीच शुक्र अस्त भी रहेंगे। ऐसी स्थिति में शुक्र 7 अगस्त के बाद अनुकूलता में कमी कर सकते हैं।
शनि ग्रह के गोचर को देखे हैं तो शनि ग्रह पूरे महीने पंचम भाव में कुंभ राशि में वक्री अवस्था में ही रहने वाले हैं लेकिन इस महीने शनि ग्रह राहु के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे तथा 16 अगस्त तक शनि के उप नक्षत्र इसके बाद गुरु के उप नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। ऐसे में शनि से अधिक अनुकूल परिणामों की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए फिर भी 16 अगस्त के बाद पॉजिटिविटी का लेवल थोड़ा सा बढ़ सकता है। राहु ग्रह की बात करें तो राहु पूरे महीने सप्तम भाव में मेष राशि में और केतु के नक्षत्र में रहने वाले हैं लेकिन इस महीने इन पर क्रमशः चंद्रमा, सूर्य और शुक्र के उप नक्षत्रों का प्रभाव भी रहेगा। ऐसी स्थिति में राहु से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। वहीं केतु ग्रह की बात करें तो केतु ग्रह पूरे महीने पहले भाव में तुला राशि में रहेंगे और मंगल के नक्षत्र में रहेंगे साथ ही साथ इन पर शुक्र, केतु और बुध के उप नक्षत्रों का प्रभाव भी रहेगा। ऐसी स्थिति में केतु से भी अनुकूल परिणामों की उम्मीद रखना उचित नहीं रहेगा। आइए अब जान लेते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रुप से आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है?
मासिक राशिफल अगस्त 2023: तुला राशि वालों का राशिफल
अगस्त 2023 में तुला राशि वालों का करियर
कार्य क्षेत्र के मामले में अगस्त का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। उस पर भी सकारात्मकता का प्रतिशत अधिक रह सकता है। महीने की शुरुआत से लेकर 17 अगस्त तक आपके लाभ भाव का स्वामी सूर्य आपके कर्म भाव पर गोचर करने वाला है। फलस्वरूप आपके अधिकांश काम सफल हो सकते हैं। यदि आपने पिछले दिनों अपनी सामाजिक छवि मजबूत बना रखी है तो, उसका फायदा भी इस महीने आपके कार्यक्षेत्र में देखने को मिल सकता है। यदि आप नौकरीपेशा हैं और आपकी कंपनी के पॉलिसी के अनुसार इस महीने प्रमोशन इत्यादि संभव होता है तो 17 अगस्त के पहले का समय प्रमोशन करवाने में मदद कर सकता है। अथवा आपकी कार्यशैली आपके वरिष्ठों और बॉस को पसंद आ सकती है। जिसका फायदा आने वाले समय में आपको मिल सकता है।
वहीं यदि आप व्यापारी या व्यवसाई हैं तो इस महीने अधिकांश मामलों में आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। स्वाभाविक है कि लाभ तभी मिलता है जब काम सफल होते हैं। सारांश यह कि अगस्त 2023 का महीना कार्य क्षेत्र से संबंधित मामलों में काफी हद तक अनुकूल है फिर भी तुलना करें तो महीने का पहला भाग दूसरे भाग की तुलना में ज्यादा बेहतर परिणाम दे सकता है। आइए जानते हैं कि अगस्त 2023 का महीना तुला राशि वाले लोगों के आर्थिक मामलों के लिए कैसा रहने वाला है?
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
अगस्त 2023 में तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति
आर्थिक मामलों के लिए अगस्त 2023 का महीना आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। इस महीने की शुरुआत में आपके लाभ भाव का स्वामी आपके कर्म भाव पर रहेगा जो कामों में सफलता दिला कर अच्छा लाभ दिलाने में मदद कर सकता है। वहीं 17 अगस्त के बाद लाभ भाव का स्वामी सूर्य लाभ भाव में आ जाएगा और यहां से भी यह आपको आर्थिक लाभ दिलवाने की कोशिश करेगा। अर्थात आप के लाभ भाव की स्थिति इस महीने काफी अच्छी रहने वाली है। फलस्वरूप आप विभिन्न माध्यमों से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। वहीं आपके धन भाव की स्थिति को देखें तो धन भाव का स्वामी मंगल 18 अगस्त तक आपके लाभ भाव में रहने वाला है, जो आपको आर्थिक लाभ करवाने में मदद करेगा। साथ ही साथ चौथी दृष्टि से अपने भाव को देखने के कारण प्राप्त हुए लाभ का एक बड़ा हिस्सा बचत के रूप में भी सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है।
18 अगस्त 2023 के बाद धन भाव का स्वामी व्यय भाव में चला जाएगा। फलस्वरूप कुछ अनावश्यक खर्चे भी सामने आ सकते हैं। सारांश यह कि महीने का पहला भाग आर्थिक मामलों के लिए काफी अच्छा है। तो वहीं महीने के दूसरे भाग में कुछ खर्चे तो रह सकते हैं लेकिन आमदनी की निरंतरता आर्थिक मामलों में परेशानी नहीं आने देगी, ऐसी उम्मीद है। आइए अब जानते हैं कि अगस्त 2023 का महीना तुला राशि वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए कैसा रहने वाला है?
अगस्त 2023 में तुला राशि वालों का स्वास्थ्य
यद्यपि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से महीने को खराब नहीं कहा जाएगा लेकिन इस पूरे महीने आपकी राशि स्वामी शुक्र वक्री अवस्था में रहेंगे। 7 अगस्त के बाद शुक्र दशम भाव में भी चलें जाएंगे। साथ ही साथ 8 अगस्त से 18 अगस्त के बीच शुक्र अस्त भी रहेंगे। फलस्वरूप स्वास्थ्य को लेकर इस महीने किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं दिखानी है। यदि पिछले दिनों कोई स्वास्थ्य समस्या रही है और अब ठीक हो गई है लेकिन डॉक्टर ने अभी भी दवाएं चालू रखी है; तो उन दवाओं के सेवन में लापरवाही नहीं बरतनी है, क्योंकि पुरानी बीमारी के फिर से उभरने का संकेत मिल रहा है। आपके पहले भाव पर राहु और केतु ग्रहों का प्रभाव लंबे समय से हैं और अभी लंबे समय तक चलने वाला है; तो ऐसी स्थिति के कारण भी आपको किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही नहीं बरतनी है। साथ ही साथ यदि अकेले दवा का प्रभाव अधिक न पड़ रहा हो तो दवा के साथ-साथ दुआ लेना भी उचित रहेगा।
इस महीने अनिद्रा, आंखों में जलन अथवा पित्त आदि से संबंधित कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं लेकिन यदि आप जागरूक रहेंगे और अपनी प्रकृति के अनुरूप आहार-विहार रखेंगे तो आपके राशि स्वामी की प्लेसमेंट किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या को नहीं आने देगी और आप कोशिश करके स्वस्थ बने रहेंगे। आइए अब जानते हैं कि अगस्त 2023 का महीना तुला राशि वाले लोगों की शिक्षा के लिए कैसा रहने वाला है?
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
अगस्त 2023 में तुला राशि वालों का शैक्षिक जीवन
शिक्षा के दृष्टिकोण से यह महीना काफी हद तक संतोषप्रद परिणाम दे सकता है। आपके चतुर्थ और पंचम भाव का स्वामी शनि इस महीने वक्री रहेगा लेकिन 16 अगस्त के बाद इस पर बृहस्पति ग्रह का प्रभाव शुरू हो जाएगा। फलस्वरूप शनि भी शिक्षा के मामले में सपोर्ट करना चाहेगा। अर्थात आप के चतुर्थ और पंचम भाव का स्वामी शनि शिक्षा के मामले में विरोध नहीं करेगा बल्कि 16 अगस्त के बाद खुलकर सपोर्ट कर सकता है। वहीं प्राथमिक शिक्षा का कारक ग्रह बुध जो सीखने और सिखाने की क्षमता भी देता है; वह पूरे महीने आपके लाभ भाव में रहने वाला है। फलस्वरूप आप अपनी विषय वस्तु को इस महीने बेहतर तरीके से सीख सकेंगे। इसके अलावा आपके याद करने की क्षमता भी इस महीने बेहतर रह सकती हैं। फलस्वरूप जरूरत पड़ने पर आप मौखिक तौर पर भी शिक्षकों और परीक्षकों के सामने अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
बृहस्पति ग्रह पर इस महीने शुक्र का भी प्रभाव है। अतः वह भी शिक्षा के मामले में आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। विशेष बात यह कि बृहस्पति आपके लाभ भाव के साथ-साथ आपके प्रथम भाव को भी देख रहा है। फलस्वरूप आपकी अंत:प्रज्ञा को और मजबूत करेगा तथा कोशिश करने वाले विद्यार्थी काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
अगस्त 2023 में तुला राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन
प्रेम संबंध की बात करें तो इस महीने आपके पंचम भाव के स्वामी की स्थिति अधिक अनुकूल नहीं है। राहु के प्रभाव के चलते आपसी संदेश का लेवल अधिक रह सकता है। ऐसे में यदि प्रैक्टिकली आपके संबंध संदेह के चलते कमजोर हो रहे हैं तो संदेह को छोड़कर संबंधों को इतना समय और वैल्यू दें कि सामने वाला यदि कहीं एंगेज भी हो तो भी पूरी तरह से आपके प्रति समर्पित हो जाए। यदि आप इस तरह की कोशिश करेंगे तो प्रेम के कारक शुक्र ग्रह की अनुकूलता आपके संबंधों को सुधारने का काम करेगी। अर्थात संबंध तुलनात्मक रूप से बेहतर भी हो सकेंगे, बशर्ते आप संबंधों को वैल्यू दें तो। दांपत्य संबंधी मामलों की बात करें तो आपके सप्तम भाव का स्वामी मंगल 18 अगस्त तक लाभ भाव में है। फलस्वरूप पिछले महीनों की तुलना में इस महीने आपको काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। देव गुरु बृहस्पति आपके दांपत्य भाव को तो प्रभावित कर ही रहे हैं; साथ ही साथ आपके सप्तम भाव के स्वामी को भी 18 अगस्त तक सकारात्मक प्रभाव देने वाले हैं। फलस्वरूप 18 अगस्त तक दांपत्य जीवन काफी हद तक अनुकूल रहने वाला है। इसके बावजूद भी शनि के प्रभाव के चलते छोटी छोटी बातें बड़ी न होने पाए इस बात का ख्याल भी रखना होगा। वहीं 18 अगस्त के बाद संबंधों को सावधानीपूर्वक निभाने की जरूरत रहेगी।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
अगस्त 2023 में तुला राशि वालों का पारिवारिक जीवन
यदि पारिवारिक मामलों की बात करें तो इस महीने पारिवारिक मामले में सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। आपके दूसरे भाव का स्वामी मंगल इस महीने 18 अगस्त तक आपके लाभ भाव में है तथा लाभ भाव में होकर आपके दूसरे भाव को देख रहा है। लाभ भाव में मंगल का गोचर बहुत अच्छा माना गया है जबकि दूसरे भाव में मंगल की दृष्टि को अच्छा नहीं माना गया है लेकिन विशेष बात यह कि मंगल दूसरे भाव में अपनी ही राशि को देख रहा होगा। अतः यदि आपने समझदारी दिखाइए तो 18 अगस्त तक पारिवारिक मामलों में काफी अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं। इस अवधि में आपस में क्रोध की बजाय प्यार से बात करने की जरूरत रहेगी। यदि कोई जमीनी मामला उलझा हुआ है तो बड़े बुजुर्गों के सहयोग से उसे सुलझाने की कोशिश करें; बहुत संभव है कि पारिवारिक समस्या दूर हो जाएगी और आपस में प्रेम बढ़ेगा। वहीं लापरवाही दिखाने की स्थिति में या आपस में विवाद करने की स्थिति में छोटा विवाद बड़ा रूप लेकर के समस्या खड़ी कर सकता है। 18 अगस्त के बाद पारिवारिक मामलों को और भी ज्यादा प्यार तथा समझदारी से निभाने की जरूरत रहेगी। गृहस्थ संबंधी मामलों में इस महीने आपको औसत या फिर औसत से कुछ हद तक बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
अगस्त 2023 में तुला राशि वाले करें ये उपाय
- सुबह कुछ भी खाने से पहले शहद का सेवन करें।
- मांस, मदिरा व गलत बर्ताव करने से बचें।
- नियमित रूप से दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
हम उम्मीद करते हैं कि अगस्त महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार-व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल होंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!