वैदिक ज्योतिष के अनुसार वैसे तो सोमवार के दिन को हर काम को करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इसलिए सोमवार के दिन किये जाने वाले कामों में सफलता पाने के लिए कुछ विशेष उपायों को करना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। आज हम आपको सोमवार के दिन किये जाने वाले कुछ विशेष उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप भी जीवन के हर क्षेत्र में निश्चित रूप से सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो देर किस बात की आइये जानते हैं आज के दिन किये जाने वाले उन विशेष उपायों के बारे में।
चूँकि सोमवार का दिन शिव जी का दिन भी कहलाता है इसलिए आज शिव जी से जुड़े उपायों को करना भी ख़ासा फलदायी साबित हो सकता है। जैसा की आप सभी जानते हैं कि सावन के माह की शुरुआत हो चुकी है और इसलिए भी सोमवार के दिन किये जाने वाले उपायों की महत्ता बढ़ जाती है।
सोमवार के दिन इन उपायों को कर आप जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं
- सोमवार के दिन शिव जी का दूध से अभिषेक करना आपके लिए लाभप्रद हो सकता है। ऐसा कर आप जीवन में आने वाले सभी दुखों से मुक्ति पा सकते हैं।
- यदि किसी प्रकार के मानसिक या शारीरिक कष्ट से पीड़ित हैं तो सोमवार के दिन मुख्य रूप से अपने कुलदेवी या कुलदेवता की पूजा अर्चना जरूर करें।
- कार्यक्षेत्र में सफलता पाने के लिए आज के दिन खासतौर से चांदी, चावल और दूध का दान करना विशेष फलदायी माना जाता है।
- यदि आप लंबे वक़्त से अपने किसी मनोकामना की पूर्ती होने का इंतज़ार कर रहे हैं तो, सोमवार के दिन कसी पवित्र नदी में दो मोती या चांदी के दो बराबर के टुकड़े लेकर उसे बहा दें। ऐसा करने से मन की इच्छा जरूर पूरी होती है।
- धन लाभ के लिए सोमवार के दिन चांदी या मोती की अंगूठी धारण करना भी लाभकारी माना जाता है।
- इसके साथ ही सावन के प्रत्येक सोमवार को शिव जी का व्रत रखें और श्रद्धा भाव से उनकी आराधना करें।
आपको बता दें कि सोमवार के उपरोक्त उपायों को आजमाकर आप भी जीवन के हर क्षेत्र में निश्चित रूप से सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ सोमवार के दिन शिव जी की पूजा अर्चना करने से आपके ऊपर शिव जी का ख़ास आशीर्वाद भी बना रहता है।