2019 लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीतने के बाद नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। राष्ट्रपति भवन में इस शपथ समारोह का भव्य आयोजन किया गया है। देश विदेश से करीबन सात हजार से भी ज्यादा मेहमान आज इस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे। सभी राजनीतिक दल के प्रमुख नेताओं के साथ ही उद्योगपति और बॉलीवुड हस्तियों को भी इस समारोह का हिस्सा बनने का न्यौता मिला है।
राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात
देश के सबसे प्रभावी नेता के रूप में सामने आये नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में देश विदेश से शामिल होने वाले वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए दिल्ली में आज सुरक्षा के पुख्ता इंतजामत किये गए हैं। बता दें कि दिल्ली पुलिस के साथ ही करीबन दस हजार सुरक्षा बालों को भी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। आज शाम सात बजे राष्ट्पति भवन में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगें। करीबन तीन घंटे चलने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में विशेष रूप से बिम्सटेक सदस्य देशों के तमाम राजनेताओं के साथ ही खेल, फिल्म और बिजनेस जगत से ताल्लुक रखने वाले नामचीन लोगों की उपस्थिति रहेगी। सुरक्षा के विशेष इंतजामात को देखते हुए आज दिल्ली में शाम चार बजे से रात के नौ बजे तक राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट के आस पास की कई प्रमुख सड़कें बंद रहेंगी।
इस वजह से दिया गया बिम्सटेक देशों को न्यौता
पड़ोसी देश से मजबूत संबंध स्थापित करने के लिए विशेष रूप से बिम्सटेक देशों को न्यौता दिया गया है। बिम्सटेक सदस्य देशों में शामिल खासतौर से बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान, नेपाल और मॉरीसस के गणमान्य नेता आज भारत आ रहे हैं। इसके अलावा विपक्षी दल से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी भी शिरकत करेंगे। साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बन सकते हैं।
इन हस्तियों के शामिल होने की भी है उम्मीद
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में फिल्म जगत से अभिनेता शाहरुख़ खान, करण जौहर, संजय लीला भंसाली और रजनीकांत शामिल हो सकते हैं। खेल जगत से राहुल द्रविड़, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, सायना नेहवाल, गोपीचंद और दीपा कर्माकर आदि के शरीक होने की उम्मीद है। उद्योगपतियों में रतन टाटा, मुकेश अंबानी, अजय पीरामल, बिल गेट्स, गौतम अडानी आदि नामचीन उद्योगपति भी आज दिल्ली इस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने आ सकते हैं।