मोदी सरकार का बड़ा फैसला: नए रॉ चीफ और आईबी डायरेक्टर की हुई नियुक्ति !

केंद्र सरकार ने आज एक बड़े फैसले का एलान करते हुए नए रॉ चीफ और आईबी डायरेक्टर के नाम की घोषणा की है। मोदी सरकार के केंद्र में आने के बाद लिए गए तमाम फैसलों में इस फैसले को एक बड़े फैसले के रूप में देखा जा रहा है। इंटेलिजेंस ब्यूरो और रिसर्च एनालेसिस विंग के नए प्रमुखों की नियुक्ति के साथ ही देश की सुरक्षा व्यवस्था की दिशा में उठाया गया ये एक बड़ा कदम है। श्री अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद ऐसे अनुमान पहले ही लगाए जा रहे थे कि वो देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। बहरहाल आज सरकार की इस घोषणा ने इस बात पर भी मुहर लगा दी है।

बालाकोट ऑपरेशन के कर्ता धर्ता को सौंपा गया है रॉ का पदभार

आपको बता दें कि आज नए रॉ चीफ की घोषणा करते हुए केंद्र सरकार ने इस संस्था का पदभार श्री सामंत गोयल को सौंपा है। बताया जा रहा है कि वो सामंत गोयल ही थे जिनके निरीक्षण में बालाकोट में एयरस्ट्राइक को सफलता मिली थी। सूत्रों की मानें तो उन्होनें खुद उस एयरस्ट्राइक की पूरी प्लानिंग की थी। रिसर्च एनालेसिस विंग का कार्यभार उन्हें दिए जाने के पीछे एक कारण इसे भी माना जा रहा है कि उनकी देख-रेख में ही भारत ने इतनी बड़ी जीत हासिल की थी।

कश्मीर मामलों के विशेषज्ञ हैं आईबी के नए डायरेक्टर

दूसरी तरफ यदि नए आईबी चीफ़ की बात करें तो इसका पदभार पूर्व आईपीएस अफसर अरविन्द कुमार को सौंपा गया है। श्री कुमार को खासतौर से कश्मीर मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है और कयास लगाए जा रहे हैं कि इसलिए उन्हें नए आईबी डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है। बता दें कि उनसे पहले ये पद राजीव जैन संभाल रहे थे।

सुरक्षा मामलों पर विपक्ष के उठाये सवालों का करारा जवाब

मालूम हो कि बीते दिनों पुलवामा और पठानकोट में हुए आतंकी हमलों के बाद विपक्षी दलों के सुरक्षा को लेकर उठाये गए सवालों को भी इस फैसले का कारण माना जा सकता है। मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए विपक्षी पार्टियों के सवालों पर भी लगाम लगा दिया है। हालाँकि इस फैसले से देश की सुरक्षा में कितना सुधार होता है ये तो आने वाला वक़्त ही बता सकता है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.