मंगलवार को बजरंग बली करेंगे हर समस्या का समाधान!

मंगलवार का व्रत मुख्य रूप से भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है। बजरंगबली को राम भक्त और अतुलित बलशाली माना जाता है। विशेष रूप से हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए ही मंगलवार का व्रत किया जाता है। इस व्रत को स्त्री और पुरुष दोनों समान रूप से कर सकते हैं। मान्यता है कि हनुमान जी का व्रत पूर्ण पवित्रता के साथ करना चाहिए। संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वालों को भी यह व्रत करना चाहिए। इसके अतिरिक्त साहस पराक्रम और पुरुषार्थ को बढ़ाने के लिए तथा बुरी शक्तियों के प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए भी यह व्रत अत्यंत उपयोगी होता है।

मंगलवार व्रत का महत्व

यदि शत्रु आपको परेशान कर रहे हों, आप कर्ज में हों, आप अस्वस्थ हों, आपकी नौकरी ना लग रही हो अथवा किसी भी अन्य समस्या के समाधान के लिए भी आप मंगलवार का व्रत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिन लोगों को नजर लगती हो अथवा ऐसी संभावना हो कि उन पर किसी ने कोई तांत्रिक प्रयोग किया है तो उनके लिए भी हनुमान जी की पूजा और मंगलवार का व्रत करना सर्वथा उपयोगी है। ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार का दिन मंगल ग्रह को समर्पित है। मंगल ग्रह भूमि पुत्र हैं और परम शक्तिशाली हैं इसलिए मंगलवार के व्रत से मंगल देव प्रसन्न होकर व्यक्ति को भूमि का लाभ और कर्ज से मुक्ति देते हैं।

हनुमान आरती का महत्व और उसके लाभ- यहाँ क्लिक कर पढ़ें

मंगलवार व्रत की विधि

यह व्रत लगातार 21 मंगलवार तक करना चाहिए। इसलिए जो लोग इस व्रत को रखना चाहते हैं उन्हें संकल्प लेकर ही व्रत का प्रारंभ करना चाहिए। व्रत वाले दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान करके लाल वस्त्र पहनें और अपने घर के ईशान कोण में हनुमान जी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें। श्री हनुमान जी की मूर्ति के समक्ष देसी घी का दीपक जलाएं और भगवान को फूल माला, यज्ञोपवीत, रोली, सिंदूर आदि चढ़ाएं और फल तथा प्रसाद का भोग लगाएँ। इस दिन आप हनुमान जी को चोला भी चढ़ा सकते हैं। साथ ही रुई में चमेली का तेल लगाकर भगवान को अर्पित करें। तत्पश्चात श्री मंगलवार व्रत कथा पढ़ें और हनुमान चालीसा का पाठ करें। यदि संभव हो तो सुंदरकांड का पाठ भी करें। उसके बाद अंत में हनुमान जी की आरती करें। दिन में केवल एक समय भोजन करें। इसके अतिरिक्त व्रत के दिन विशेष रूप से ब्रह्मचर्य का पालन करें। इस दिन मुख्य रूप से ‘हनुमान जी’ तथा ‘मंगल देव’ के मंत्र का जाप करें।

यहाँ पढ़ें- हनुमान चालीसा उसकी उत्पत्ति, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

मंगलवार व्रत की पूजा सामग्री

  • श्री हनुमान जी की मूर्ति या चित्र
  • जल
  • धूप
  • दीपक
  • गंगा जल
  • चौकी या लकड़ी का पटरा
  • लाल रंग से रंगे हुए अक्षत
  • लाल फूल
  • इत्र
  • लाल चंदन
  • लाल मीठा व्यंजन
  • बूंदी के लडडू
  • लाल वस्त्र
  • रोली
  • मौली

मंगलवार व्रत का उद्यापन

जब आपके 21 व्रत पूरे हो जाएं तो किसी योग्य ब्राह्मण की सहायता से मंगलवार व्रत का उद्यापन करें। यदि संभव हो तो शुक्ल पक्ष में ही उद्यापन कराए। उद्यापन के अंत में श्री हनुमान जी और मंगल देव का संयुक्त रूप से हवन और पूजन किया जाता है। आप इस हेतु किसी योग्य ब्राह्मण की सहायता ले सकते हैं। उद्यापन करने के बाद यदि आप दोबारा यह व्रत करना चाहते हैं तो कुछ समय बाद पुनः इसी प्रकार व्रत रखना प्रारंभ कर सकते हैं।

मंगलवार व्रत उद्यापन विधि

  • उद्यापन वाले दिन सुबह जल्दी उठे और स्नान कर पवित्र हो जाएँ।
  • पूजा स्थल को साफ कर गंगा जल से उसे शुद्ध कर लें।
  • सभी पूजन सामग्री एकत्रित कर लें।
  • ऊन के लाल आसन पर पूर्व की ओर मुँह करके बैठ जाएँ।
  • चौकी पर लाल वस्त्र बिछायें।
  • इसके बाद वेदी बनाकर देवताओं का आह्वान करें और कलश की स्थापना करें।
  • मंत्रों द्वारा मुख्य रूप से श्री गणेश जी लक्ष्मी जी, हनुमान जी और मंगल देव आदि का आवाहन करें।
  • गंध, पुष्प, धूप, नैवेद्य, फल, दक्षिणा, पान, फूल, आदि देवताओं को अर्पित करें।
  • इसके बाद आप शिव जी को स्नान कराए और हवन आरम्भ करें।
  • हवन की समाप्ति पर यथाशक्ति दक्षिणा तथा दान करें।
  • दान के रुप में गेहूं, लाल मसूर, गुड़, लाल वस्त्र, तिल और गुड़ के लड्डू आदि का दान करें।
  • तत्पश्चात ब्राह्मण को भोजन करा कर विदा करें और स्वयं भोजन करें।

ये भी पढ़ें:

रविवार के महाउपायों से मिलेगी जीवन में अपार सफलता और होगी भौतिक सुखों की प्राप्ति!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.