रुचक योग 2023: एस्ट्रोसेज आपको ज्योतिष की दुनिया में होने वाले हर घटनाक्रम की जानकारी अपने ब्लॉग के माध्यम से प्रदान करता है। अब 16 नवंबर 2023 को मंगल ग्रह वृश्चिक राशि में गोचर करने जा रहा है और ऐसे में, यह रुचक योग का निर्माण करेंगे जो कि पांच महापुरुष योगों में से एक है। एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग के माध्यम हम आपको बताएंगे कि रुचक योग क्या होता है और यह राशियों को कैसे प्रभावित करेगा। साथ ही, किन राशियों को मिलेगा रुचक योग का सबसे ज्यादा फायदा? तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
रुचक योग की गिनती पांच महापुरुष योग में होती है जबकि बाकी अन्य चार योग इस प्रकार हैं: शश योग, भद्र योग, मालव्य योग और हमसा योग आदि। रुचक योग का निर्माण उस समय होता है जब मंगल ग्रह मेष, वृश्चिक और मकर राशि (अपनी उच्च राशि) में होता है। अब आगे बढ़ते हैं और विस्तार से जानते हैं कि रुचक योग क्या होता है और यह कैसे बनता है। मंगल ग्रह से शुभ फलों की प्राप्ति के लिए रुचक योग को समझना बेहद जरूरी है इसलिए बात करते हैं रुचक योग के ज्योतिषीय महत्व की।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2024
क्या होता है रुचक योग?
रुचक योग को बेहद शुभ योग माना जाता है। कुंडली में यह योग तब बनता है जब मंगल ग्रह किसी जातक की कुंडली में लाभदायी स्थिति में होता है या फिर मंगल चार केंद्र भावों क्रमशः पहले, चौथे, सातवें और दसवें आदि में से किसी एक भाव में मौजूद हो या कुंडली के पांचवें भाव या नौवें भाव में स्थित हो जो कि त्रिकोण भाव कहलाते हैं। इसके अलावा, मंगल के मेष राशि या वृश्चिक राशि में होने पर भी रुचक योग का निर्माण होता है क्योंकि मेष इनकी अपनी राशि है और वृश्चिक राशि में मंगल उच्च अवस्था में होते हैं। ऐसे में, रुचक योग को प्रभावी और शक्तिशाली बनाने के लिए मंगल का मज़बूत होना बहुत जरूरी होता है। जिन लोगों का संबंध मंगल से जुड़े क्षेत्रों से होता है जैसे कि मंत्री, एथलीट, सेना से जुड़े लोग, बिल्डर आदि के लिए रुचक योग ज्यादा फलदायी साबित होता है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
रुचक योग के लाभ
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, रुचक योग को बहुत ही शुभ और लाभकारी योग माना गया है और इस योग के एक नहीं अनेक फायदे हैं। कुंडली में यह योग मौजूद होने पर जातक को प्रसिद्धि, सौभाग्य, जीवनशक्ति और लाभ आदि प्रदान करता है। जिन लोगों की कुंडली में रुचक योग होता है और यदि वह आर्मी अफसर या एथलीट आदि होते हैं, तो उन्हें करियर के क्षेत्र में अपार सफलता मिलती है और इसका लाभ देश को भी मिलता है। जब मंगल किसी व्यक्ति की कुंडली में रुचक योग का निर्माण करता है, तो वह इंसान कार्यक्षेत्र में प्रेरणा से भरा रहता है और यह अपनी अद्वितीय सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ना पसंद करता है। अब हम आपको अवगत कराते हैं रुचक योग के लाभों से।
- जिन लोगों की कुंडली में रुचक योग बनता है वह राजा, किसी ज़मीन के मालिक, सेना के बड़े अफसर, राजनेता या सरकार में प्रतिष्ठित पद पर आसीन होते हैं और इन्हें मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। ऐसे लोगों के हाथ या पैरों पर शंख या तलवार जैसे दिखने वाले निशान बने होते हैं।
- इस योग के प्रभाव से व्यक्ति को लोकप्रियता, भूमि, संपत्ति, साहस, मज़बूत शरीर और वीरता आदि की प्राप्ति होती है।
- मंगल ग्रह की अंतर्दशा और महादशा में रुचक योग अत्यंत सक्रिय हो जाता है।
- ऐसे जातक शारीरिक रूप से बलवान, स्वादिष्ट भोजन के शौक़ीन और अच्छे व्यवहार करने वाले होते हैं।
- रुचक योग के प्रभाव से व्यक्ति स्वस्थ और साहसी होते हैं। साथ ही, यह लोग सेना, पुलिस, खेल और रियल एस्टेट आदि में अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
- यह जातक धन-धान्य से पूर्ण होते हैं। ऐसे लोग अपने बेबाक रवैये, शारीरिक और मानसिक रूप से मज़बूती के लिए जाने जाते हैं।
- कुंडली में रुचक योग होने पर इन जातकों के भीतर मंगल ग्रह से संबंधित सभी गुण मौजूद होते हैं और यह अपने दोस्तों की सहायता करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। लेकिन, दुश्मनों के लिए घातक साबित हो सकते हैं।
रुचक योग 2023: इन 3 राशियों को होगा अपार लाभ
मेष राशि
जब मंगल ग्रह अपनी स्वयं की राशि या अपनी उच्च राशि में गोचर करते हैं, तब रुचक राजयोग का निर्माण होता है। इसके परिणामस्वरूप, मेष राशि के जातकों को धन-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यह योग धन, उच्च पद और सांसारिक सुख-सुविधाओं का आनंद लेने की क्षमता का प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही, इस योग की सहायता से रोज़गार और व्यापार के नए अवसरों की प्राप्त होती है और इसके परिणामस्वरूप, आपको विभिन्न क्षेत्रों में सफलता एवं प्रगति मिलेगी। कुल मिलाकर, मेष राशि के जातकों को रुचक राजयोग से वित्तीय स्थिरता और मान-सम्मान में वृद्धि जैसे अनुकूल परिणामों की आशा करनी चाहिए।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले स्वयं को लेकर पहले से ज्यादा आश्वस्त नज़र आएंगे। यह लोग आर्थिक रूप से सफलता का अनुभव करेंगे और साथ ही, धन-संपत्ति में वृद्धि होगी। इसके अलावा, इस योग के प्रभाव से आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी और आप उन्नति तथा व्यापार के क्षेत्र में भी नए अवसर मिलेंगे। हालांकि, जब अवसरों की बात आती है, तो इस अवधि को आपके सामाजिक जीवन, करियर और आर्थिक स्थिति के लिए अनुकूल ही कहा जाएगा।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आने वाला समय सुख-समृद्धि लेकर आएगा। इन जातकों की बुद्धि जैसे-जैसे तेज़ होगी, वैसे-वैसे इन्हें अपने करियर में प्रगति प्राप्त होगी। साथ ही, आर्थिक स्थिति भी मज़बूत रहने की संभावना है। मकर राशि वालों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा और इस दौरान आप पेशवेर जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने, महत्वपूर्ण निर्णय लेते और कठिन परिस्थितियों को संभालते हुए नज़र आएंगे। इन लोगों की दृढ़ता और कड़ी मेहनत का फल समृद्धि तथा आर्थिक स्थिरता के रूप में मिलेगा। कुल मिलाकर, इस अवधि के दौरान मकर राशि के जातकों को करियर में सफलता और वित्तीय लाभ की प्राप्ति होगी।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
इन उपायों से होगी रुचक योग से मिलने वाले लाभों में वृद्धि
- प्रत्येक मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- अपने घर के किसी पवित्र स्थान पर मंगल यंत्र की स्थापना करें और इसका पूजन करें।
- यदि आपकी कुंडली के अनुसार, लाल मूंगा आपके लिए उचित हो, तो अपने दाहिने हाथ में लाल मूंगा जड़ित अंगूठी धारण करें। आपके लिए कौनसा रत्न पहनना होगा शुभ, जानने के लिए आप विशेषज्ञ ज्योतिषियों से बात कर सकते हैं।
- गरीबों और जरूरतमंद लोगों को लाल मूंग की दाल, तांबे के बर्तन, सोना, कपड़े आदि दान करें।
- छोटे बच्चों को बेसन से बनी मिठाई या लड्डू दान करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!