सनातन धर्म की परम्पराओं के अनुसार हर दिन का अपना एक अलग महत्त्व होता है। हर दिन किसी न किसी देवता या ग्रह को समर्पित होता है। इसलिए कहा जाता है कि यदि कोई भी जातक कार्यों को दिन के हिसाब से करता है तो देवीय कृपा सदैव उसपर बनी रहती है।
ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित किया गया है। कलयुग में पांच देवी देवताओं में से एक हनुमान जी भी हैं, जो जाग्रत कहे गए हैं। अतः हनुमान जी की पूजा को पूर्ण श्रद्धा भक्ति से करना शीघ्र फलदायी तथा कल्याणकारी होती है। हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है। मान्यता है कि जो व्यक्ति मंगलवार के दिन हनुमान जी को याद करके उनकी उपासना करते हैं, उनके जीवन से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
वैसे, इस दिन भगवान गणेश की पूजा करना भी शुभ होता है। इसके अतिरिक्त मंगलवार का संबंध मंगल ग्रह से भी है और मंगल को ऊर्जा का कारक माना जाता है।
मंगलवार को अपनाएं ये अचूक उपाय बनेंगे सभी बिगड़े काम
- मंगलवार के दिन राम मंदिर जाना अत्यंत शुभ माना जाता है। प्रभु श्रीराम और माता सीता के दर्शन करने के बाद हनुमान जी के दर्शन करने चाहिए। ऐसा करने से बजरंगबली प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते है।
- मंगलवार के दिन राम नाम जपते हुए हनुमान मंदिर जाना भी जातकों को विशेष फल प्रदान करता है। ऐसा कहा जाता है कि यदि आप अपने कष्टों से शीघ्र मुक्ति चाहते हैं तो हनुमान मंदिर जाकर राम रक्षा स्त्रोत्र का निरंतर पाठ करना चाहिए।
- हनुमान मंदिर जाकर संध्याकाल में सरसों के तेल दिया जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। इससे जातकों के सभी बिगड़े काम बन जाते हैं।
- धन प्राप्ति के लिए मंगलवार के दिन लाल वस्त्र पहन कर किसी भी हनुमान मंदिर जाएँ और हनुमान जी के चरणों में गुलाब के फूलों की माला और केवड़े का इत्र चढ़ाना चाहिए।
- हनुमान जी को सिन्दूर बहुत प्रिय होता है, इसलिए इस दिन हनुमान जी को राम नाम का सिन्दूर अर्पित करने से वे भक्तों की सभी इच्छाएं जल्दी पूर्ण कर देते हैं तथा दुखों का नाश करते हैं।
- अगर आप हनुमान जी की कृपा दृष्टि सदा के लिए चाहते हैं तो मंगलवार का व्रत करें। हनुमान जी को बूंदी और लड्डू का भोग लगाएं और उनसे प्रार्थना करें की सदैव आपकी रक्षा करें।
- मंगलवार के दिन लाल गाय को रोटी देना बहुत शुभ माना जाता है।
- यदि रोज़गार नहीं मिल पा रहा है तो हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाना आपको सफलता दिला सकता है। इससे समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
- मंगलवार को हनुमान जी का ध्यान करते हुए किसी भी राम नाम के मन्त्र का जाप जातक को यश की प्राप्ति कराता है।
- मंगलवार को पीपल के वृक्ष की पूजा करना और हनुमान मंदिर में नारियल चढ़ाना चाहिए। ऐसा करना व्यक्ति को धनवान बनाता है।
- यदि बुरे सपने आते हों तो मंगलवार को पैरों में फिटकरी रखकर सोने से बुरे सपनों से मुक्ति मिलती है। ध्यान रहे फिटकरी को पैरों से हटाने के बाद किसी खाली और सुनसान जगह पर फेंक देना चाहिए।
- ॐ हं हनुमंतये नमः या ॐ हं हनुमंते रुद्रात्मकाये हुं फट मन्त्रों का जाप रुद्राक्ष की माला से करना चाहिए।
- मंगलवार को लाल मसूर की दाल, लाल पत्थर, तांबा, लाल गुलाब, सिन्दूर, शहद, कस्तूरी आदि का दान करना कल्याणकारी होता है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।