ज्योतिष में बेहद ही महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त मंगल ग्रह अपने लाल रंग की ही तरह स्वभाव से पुरुषत्व और क्रोध का ग्रह माना गया है। ज्योतिष के अनुसार कुंडली में मौजूद मंगल ग्रह व्यक्ति के आत्मविश्वास और साहस का स्वामी होता है। इसके अलावा मंगल ग्रह सैनिक, सैन्य, योद्धा, इंजीनियरिंग, बिल्डर और रियल एस्टेट जैसे व्यवसाय का प्रतिनिधित्व करता है।
यूं तो मंगल ग्रह को द्वेष और विनाश का कारण माना जाता है लेकिन जब मंगल ग्रह कर्क राशि या सिंह राशि में स्थित होता है तो यह ग्रह इन राशियों के लिए योग कारक बन जाता है और ऐसे जातकों को जीवन में धन और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। मंगल ग्रह मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी माना गया है और मकर राशि में उच्च का और कर्क राशि में नीच का होता है। जिन व्यक्तियों की कुंडली में मंगल ग्रह शुभ स्थिति में मौजूद होता है ऐसे व्यक्तियों को जीवन में ऊर्जा, दृढ़ संकल्प, और प्रशासनिक कौशल प्राप्त होता है वहीं दूसरी तरफ जिन व्यक्तियों की कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर या अशुभ स्थिति में मौजूद होता है तो यह उनकी आक्रामकता और क्रोध की वजह बन सकता है। इसके अलावा ऐसे जातकों को जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।
मंगल एक राशि में औसतन लगभग 45 दिनों तक मौजूद रहता है और फिर राशि परिवर्तन कर लेता है।
किसी भी निर्णय को लेने में आ रही है समस्या, तो अभी करें हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात!
मंगल का सिंह राशि में गोचर समय
जुलाई महीने में होने वाले मंगल ग्रह के गोचर की बात करें तो, सिंह राशि में मंगल 20 जुलाई 2021 को 17.21 पर प्रवेश करेगा। मंगल 6 सितंबर 2021 तक सिंह राशि में ही रहेगा और 6 सितंबर को सुबह 3.21 बजे कन्या राशि में प्रवेश कर जाएगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
स्वाभाविक है कि, मंगल के इस गोचर का सभी बारह राशियों के जीवन में प्रभाव अवश्य ही पड़ेगा। तो आइये गोचरफल से जान लेते हैं सभी बारह राशियों पर इस गोचर का प्रभाव और उपाय।
यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए मंगल उनकी आत्मा और शरीर के प्रथम और अनिश्चितताओं के आठवें घर का स्वामी है। चूंकि यह आपके लग्न का स्वामी है, इसलिए यह मेष राशि के जातकों के लिए…..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लोगों के लिए मंगल ग्रह हानि और विदेश यात्राओं के द्वादश भाव का स्वामी है इसके साथ ही यह आपके विवाह के सप्तम भाव का स्वामी भी है। वर्तमान गोचर के दौरान…..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगल प्रतिस्पर्धा, ऋण और बीमारियों के छठे घर का स्वामी है और इसके साथ ही आय, लाभ और बड़े भाई-बहनों के ग्यारहवें भाव का स्वामी भी है। मंगल का गोचर…..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल एक योगकारक ग्रह है यह कर्क राशि के जातकों के पंचम और दशम भाव का स्वामी ग्रह है। मंगल आपके संचित धन…..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
सिंह राशि
इस गोचर के दौरान मंगल ग्रह आपके प्रथम भाव में होगा। इस दौरान आप आत्मविश्वास से भरे होंगे, आपको बस यह सुनिश्चित करना होगा कि यह अति-आत्मविश्वास…..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर उनके द्वादश भाव में होगा। इस गोचर के दौरान आपको मिश्रित फलों की प्राप्ति होगी। इस राशि के कारोबारी और…..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
दिलचस्प वीडियो और पोस्ट के लिए एस्ट्रोसेज इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें! एक नजर आज की खास पोस्ट पर:
तुला राशि
मंगल अपनी वर्तमान गोचरीय अवस्था में आपके एकादश भाव में स्थित होगा। इस भाव में मंगल की स्थिति आपको मजबूत इच्छाशक्ति प्रदान करेगी। इस दौरान…..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
वृश्चिक राशि
वर्तमान गोचर के दौरान मंगल ग्रह आपके दशम भाव में विराजमान होगा। यह समय उन जातकों के लिए सफलता लेकर आएगा जो सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं। आपको…..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए मंगल विदेश और हानि के उनके द्वादश और मनोरंजन,शिक्षा आदि के पंचम भाव का स्वामी है। वर्तमान गोचरीय अवस्था में मंगल आपके…..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
मकर राशि
मकर राशि में मंगल ग्रह उच्च का होता है, जिसका तात्पर्य है कि इसका गोचर मकर राशि के जातकों के जीवन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव लाता है। मंगल आपके…..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
कुंभ राशि
मंगल आपके साहस-पराक्रम के तीसरे और करियर के दशम भाव का स्वामी है। यह आपके साझेदारी, व्यवसाय और दांपत्य जीवन के सातवें घर में गोचर करेगा। इस…..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
मीन राशि
मंगल ग्रह का गोचर मीन राशि के जातकों के छठे भाव में होगा। यह समय आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आप सफलता प्राप्त कर पाएंगे लेकिन संघर्ष…..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।