मां लक्ष्मी का अनोखा मंदिर, जहाँ दिवाली पर मिलता है गहनों का प्रसाद !

मंदिर लोगों के लिए आस्था का स्थल होता है। यहां भक्तजन भगवान की पूजा करते हैं, भोग लगाते हैं और आशीर्वाद के तौर पर उनका प्रसाद घर लेकर आते हैं। प्रसाद में लोग अपनी श्रद्धा अनुसार कई तरह के फल और मिष्टान आदि चढ़ाते हैं, और फिर उसे भगवान का आशीर्वाद समझ कर ग्रहण कर लेते हैं। लेकिन क्या आपने कभी प्रसाद के रूप में सोना-चाँदी के गहने और नोट आदि मिलते हुए देखे हैं। जी हां, सुनने में थोड़ा अजीब ज़रूर लगता है, लेकिन ये बात बिलकुल सच है। आपकी जिज्ञासा को खत्म करने के लिए चलिए आज इस लेख में जानते हैं कि आख़िर ये मंदिर कहाँ स्थित है, और बताते हैं आपको इससे जुड़ी तमाम जानकारियाँ – 

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

रतलाम शहर में है यह मंदिर

सोना-चाँदी के गहने और नोट का प्रसाद मध्यप्रदेश के रतलाम शहर के एक मंदिर में दिया जाता है। यह मंदिर माणक में स्थित है, जहाँ मां महालक्ष्मी की पूजा की जाती है। लोगों की इस मंदिर को लेकर काफ़ी आस्था है। यहाँ भक्तों को प्रसाद के तौर पर पैसे, गहने आदि दिए जाते हैं। लेकिन ये प्रसाद भक्तों को केवल दिवाली के आस-पास के दिनों में ही दिया जाता है। इस मंदिर में साल भर चढ़ाये गए पैसों और गहनों को लोगों में बाँट दिया जाता है। 

नोटों से सजता है यह मंदिर

वैसे तो इस मंदिर में साल भर भक्‍त मां महालक्ष्‍मी के दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन दिवाली के शुभ अवसर पर यहां धनतेरस से लेकर पांच दिनों तक दीपोत्‍सव का आयोजन किया जाता है। इस दौरान इस मंदिर को गहनों और रुपयों से सजाया जाता है। मंदिर की देखरेख के लिए चारों ओर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। 

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय 

इस तरह लगता है कुबेर का दरबार

दिवाली के पांच दिन के इस उत्‍सव में इस मदिर में कुबेर का दरबार भी लगाया जाता है। साल भर जो भक्‍तजन यहां आकर करोड़ों रुपये के जेवर और नकदी चढ़ाते हैं। उन्हीं गहनों और रुपयों से मां के मंदिर को सजाया जाता है, और फिर यही गहने प्रसाद के रूप में भक्‍तों को दे दिए जाते हैं। दिवाली के दिन इस मंदिर के कपाट 24 घंटे के लिए भक्‍तों के लिए खुले रहते हैं। यहां धनतेरस के दिन महिला श्रद्धालुओं को कुबेर की पोटली दी जाती है। यहां आने वाले कोई भी भक्‍त कभी खाली हाथ नहीं लौटता।

शिक्षा और करियर क्षेत्र में आ रही हैं परेशानियां तो इस्तेमाल करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बरकत लाते हैं यहाँ से मिले प्रसाद

माना जाता है कि मां महालक्ष्मी के इस मंदिर में नोट रखने से व्यक्ति को साल भर धन की कमी नहीं रहती है। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां मिलने वाले प्रसाद को लोग शुभ मानकर हमेशा अपने पास रखते हैं और कभी उसे खर्च नहीं करते। इससे लोगों के घर में बरकत आती है। गहने और रूपये चढ़ाने की यह परंपरा वर्षों से इस मंदिर में चली आ रही है। यहां पर भक्‍तों द्वारा चढ़ाये गए भेंट को रजिस्‍टर में नोट करवाया जाता है और फिर दिवाली के बाद रिकॉर्ड के अनुसार भक्‍तों को उनके गहने और रुपये प्रसाद के रूप में वापस कर दिए जाते हैं। लोगों का मानना है कि ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी की कृपा हमेशा उनपर बनी रहती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

नवीनतम अपडेट, ब्लॉग और ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए ट्विटर पर हम से AstroSageSays से जुड़े।

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.