ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को महत्वपूर्ण घटना माना जाता है, क्योंकि यह सभी प्राणी मात्र के जीवन को प्रभावित करने में सक्षम होता है। जहाँ कई बार ग्रहण के प्रभाव से किसी को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो वहीं कुछ लोग ग्रहण काल से लाभ भी उठा सकते हैं। ऐसे में अगर आपके मन में इस चन्द्र ग्रहण को लेकर कोई सवाल है या आपके स्वस्थ्य, शिक्षा, व्यवसाय या पारिवारिक जीवन से संबंधित कोई प्रश्न है और आप उसका एक विस्तृत उत्तर प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं और हमारे ज्योतिषियों से जुड़ सकते हैं।
05 जुलाई 2020, को साल का तीसरा चन्द्र ग्रहण लगने वाला है। यह चन्द्र ग्रहण भी उपच्छाया चंद्र ग्रहण होने वाला है। 05 जून 2020 से शुरू हुए ग्रहण की कड़ी में यह तीसरा ग्रहण होने वाला है। बता दें कि, 05 जून 2020 से 05 जुलाई 2020 के बीच में कुल तीन ग्रहण लगने थे। ज्योतिष की दुनिया में ग्रहण का काफी महत्व माना गया है।
यह चन्द्र ग्रहण सुबह 8 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर, 11 बजकर 21 मिनट पर ख़त्म होगा, और 10 बजे यह अपने चरम पर पहुँच जायेगा। इस चन्द्र ग्रहण या सूतक काल के बारे में किसी भी बात का जवाब जानने के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा इसी दिन गुरु पूर्णिमा/व्यास पूजा का पर्व भी मनाया जायेगा। ऐसे में इसके बारे में भी लोगों के मन में काफी सवाल और दुविधा है। अपने सभी सवालों का जवाब जाने के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।
चंद्र ग्रहण तब लगता है जब, पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच में आ जाती है और चंद्रमा तक सूरज की किरणें नहीं पहुंच पातीं। वहीं अगर बात उपच्छाया चंद्र ग्रहण की करें तो यह उस स्थिति को कहा जाता है जब, पृथ्वी की छाया वाले क्षेत्र में चंद्रमा आ जाता है और चंद्रमा पर पड़ने वाली सूर्य की रोशनी कटी हुई प्रतीत होती है, तो इसे उपच्छाया चंद्र ग्रहण कहा जाता है।
इस चन्द्र-ग्रहण का क्या पड़ेगा आपके जीवन पर सवाल, विस्तृत जवाब के लिए अभी प्रश्न पूछे
कुंडली में ग्रह दोष बनना या विभिन्न ग्रहों की स्थिति हमारे जीवन और इसके विभिन्न पहलुओं, जैसे व्यवसाय, विवाह, परिवार और बहुत कुछ पर क्या प्रभाव डाल सकती है, इस बात का सटीक और सरल जवाब आपको बृहत् कुंडली से मिल सकता है। इसके अलावा इस विस्तृत और व्यक्तिगत रिपोर्ट में आपको ग्रह योग एवं दोष के विश्लेषण और उपायों के माध्यम से विस्तृत जानकारी भी प्रदान की जाती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कि ग्रहण का प्रभाव हमारे करियर को भी प्रभावित कर सकता है। ऐसे में अगर आप अपनी कुंडली के अनुसार अपने लिए सही करियर की सभी जानकारी चाहते हैं तो आप अपने इस सवाल का जवाब अपनी व्यक्तिगत एस्ट्रोसेज कॉग्निस्ट्रो रिपोर्ट से बहुत आसानी से पा सकते हैं।
यह आंशिक चंद्रग्रहण या पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण धनु राशि में हो रहा है, जो आध्यात्म, विकास और दृष्टि से संबंधित राशि मानी गयी है। इसलिए, अगर इस दौरान कोई इंसान सकारात्मक रहता है, तो निश्चित रूप से यह ग्रहण उन जातकों के लिए विकास के संदर्भ में कुछ आशावादी और सकारात्मक परिणाम प्रदान करने में मदद करने वाला साबित होगा।
इसके अलावा अगर बात करें नक्षत्र की, तो यह ग्रहण “पूर्वाषाढ़ा” नक्षत्र में लग रहा है, जो स्फूर्ति और ऊर्जा से संबंधित नक्षत्र है, इसलिए यह आपके प्रयासों को ऊर्जा प्रदान करता है। इसलिए इस ग्रहण के दौरान अपने प्रयासों में दृढ़ और और सुसंगत रहने की सलाह दी जाती है। हालाँकि यह नक्षत्र पानी द्वारा शासित होता है, ऐसे में इस दौरान अपनी भावनाओं पर काबू रखना बेहद ही ज़रूरी होगा।
जानें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता – हेल्थ इंडेक्स कैलकुलेटर
आइये अब जानते हैं कि इस चन्द्र ग्रहण का सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।
मेष राशि
धनु राशि में होने वाला यह चन्द्र ग्रहण, मेष राशि के नौवें घर में होने जा रहा है, जिसे भाग्य और उच्च शिक्षा का घर माना जाता है। इस समय के दौरान आप अपनी दिनचर्या से बाहर निकलकर कोई नयी शिक्षा, कौशल या ज्ञान प्राप्त करने की कोशिश करेंगे, जो आपके करियर को एक नयी ऊँचाई प्रदान करेगी। हालांकि, अधिकाँश ग्रह जिनमें चंद्रमा और आपके लग्न का स्वामी मंगल भी शामिल है, द्विस्वभावी राशि में होंगे,ऐसी स्थिति दर्शाती है कि, इस दौरान आप कभी-कभी विचलित और भ्रमित महसूस कर सकते हैं।
ऐसे में कुल मिलाकर अपने गुरु या शिक्षकों से दोबारा जुड़ने के लिए यह समय बेहतरीन साबित हो सकता है। उनके द्वारा दी गयी कोई सलाह आपके लिए मददगार साबित होगी। इसके अलावा यह समय आध्यात्मिक लाभ के लिए अच्छा है, इसलिए इस दौरान आध्यात्मिक और प्रेरणादायक पुस्तकें पढ़ें।
उपाय: चन्द्र ग्रहण के दौरान बृहस्पति मंत्र का जप करते हुए ध्यान करें।
करियर को लेकर हैं परेशान! तो अभी आर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
वृषभ राशि
किसी भी नए काम को शुरू करने के लिहाज़ से यह समय अच्छा नहीं है क्योंकि, इस दौरान किये गए आपके प्रयास वांछित परिणाम नहीं दे सकेंगे, जिससे आपको निराशा और चिंता हो सकती है। इसके अलावा स्वास्थ्य के लिहाज़ से यह गोचर आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं साबित होगा, इसलिए आपको अपने आप को किसी भी तरह के संक्रमण, विशेषकर जलजनित संक्रमण से बचने के लिए कुछ निवारक उपाय करने की आवश्यकता है। इसके अलावा, इस ग्रहण के दौरान परिवार और वित्त से संबंधित मुद्दों को बहुत ही कुशलता से नियंत्रित किया जाना चाहिए। पैसा कमाने के लिए कोई भी शार्टकट ना अपनाएं। हालांकि, ज्योतिष, मनोगत, जैसे विषयों में आपकी रुचि बढ़ेगी, इसलिए इन विषयों में अध्ययन शुरू करने का यह अच्छा समय है।
उपाय: ग्रहण के दौरान “ओम सोमाय नमः” मंत्र का जाप करें।
पाएँ आपकी कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी
मिथुन राशि
यह चन्द्र ग्रहण आपके और आपके जीवनसाथी के रिश्ते को एक नए आयाम देने वाला साबित होगा। जो लोग अपने रिश्ते में सेटल होना चाहते हैं, यह समय उनकी इच्छाओं को पूरा करने में मददगार रहेगा। साथ ही, अपने मुख्य पेशे के साथ-साथ साइड बिज़नेस में हाथ आजमाने की चाहत रखने वालों के लिए भी यह ग्रहण अच्छी खबर लेकर आएगा। इस दौरान आपके बातचीत करने की कला और आपका सामाजिक कौशल शीर्ष पर होंगे, जिससे आपको अपने व्यवसाय या पेशे में नए ग्राहक जोड़ने में मदद मिलेगी। हालाँकि जीवन के किसी भी काम में इस दौरान हड़बड़ी दिखाने से बचें। कुल मिलाकर, देखा जाये तो यह ग्रहण आपके लिए सभी क्षेत्रों में संभावनाएं लेकर आने वाला है।
उपाय: चन्द्र ग्रहण के दौरान 108 बार बुध मंत्र का जाप करें।
क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए खरीदे एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली
कर्क राशि
कर्क राशि के जातक इस ग्रहण के दौरान अपने अंदर भावनात्मक ऊर्जा का एक नया जोश महसूस करेंगे। जितना हो सके इस उर्जा का इस्तेमाल अपने स्वास्थ्य या पेशेवर जीवन से जुड़ी किसी दिनचर्या में नए और सकारात्मक बदलाव लाने में लगायें। अपनी कार्य स्थिति में अगर कोई बात आपको अच्छी नहीं लग रही है या आपको परेशान कर रही है तो उसमें उचित बदलाव या उसके पुनर्गठन के लिए अच्छा समय है। कोई भी नया व्यायाम शुरू करने का यह अच्छा समय है, क्योंकि यह आपको भावनाओं और अपनी सेहत के मामले में अधिक संतुलित महसूस करने में मदद करेगा। पेशेवर जातकों को इस दौरान कुछ नए कार्य मिल सकते हैं या आप में से कुछ को नए अवसर भी मिलने की संभावना है। हालाँकि वाद-विवाद या किसी बहस में पड़ने के लिए ग्रहण का यह समय सही नहीं है। ऐसा करने से बचें।
उपाय: ग्रहण के दौरान देवी महागौरी के मंत्र का ध्यान या पाठ करें।
सिंह राशि
सिंह राशि के जो जातक अपने परिवार को आगे बढ़ाने का विचार कर रहे हैं उनके लिए यह गोचर शुभ परिणाम लेकर आने वाला साबित होगा। वहीं इस राशि के जो जातक प्रेम में हैं उनके रिश्ते में इस दौरान थोड़ी खटास आ सकती है, लेकिन यह समय आपके और आपके पार्टनर के रिश्ते को और मजबूत कर जायेगा। विवाहित जातकों को सलाह दी जाती है कि यह समय जितना हो सके अपने बच्चों के साथ बिताऐं, क्योंकि इस गोचर के दौरान उनके जीवन में काफी उठापटक की स्थिति रहने वाली है। व्यावसायिक रूप से, अपने विचारों को व्यक्त करने और साझा करने के लिए बहुत अच्छा समय है, क्योंकि इस दौरान आपको कई नए अवसर मिल सकते हैं।
उपाय: चन्द्र ग्रहण के दौरान गायत्री मंत्र का 108 बार जप करें।
एस्ट्रोसेज वैवाहिक रिपोर्ट : वैवाहिक जीवन को बनाएगी खुशहाल
कन्या राशि
यह चन्द्र ग्रहण कुछ घरेलू मुद्दों को सतह पर लाने का काम करेगा, विशेष तौर पर आपकी माँ से जुड़ा कोई मुद्दा, और साथ ही आपको उन्हें हल करने का अवसर भी प्रदान करेगा। संपत्ति से जुड़े कुछ बिक्री-खरीद के मुद्दों में तेज़ी आने की संभावना है, जिससे इस मामले पर आपको ध्यान देने की ज़रूरत होगी। पेशेवर रूप से, लम्बे समय से रुके किसी प्रमुख कैरियर परियोजनाओं को पूरा करने के लिए शुभ समय साबित होगा।
उपाय: चन्द्र ग्रहण के दौरान बृहस्पति मंत्र का जाप करना शुभ फल देगा।
तुला राशि
5 जुलाई 2020, को होने वाला यह चन्द्र ग्रहण तुला राशि के तीसरे घर में होगा, जिसे साहस, संचार और भाई-बहनों का प्रतिनिधि माना गया है। इस समय के दौरान किये गए आपके प्रयास और कड़ी मेहनत बेकार नहीं जायेंगे। इसलिए अपने दृष्टिकोण में लगातार दृढ़ और और सुसंगत रहने की सलाह दी जाती है। हालांकि, जल्द से जल्द कोई भी परिणाम पाने के लिए अनुचित जोखिम न लें, अन्यथा, आप खुद के लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकते हैं। अपने कार्यस्थल पर लोगों से अधिक बात करने की कोशिश करें, विशेष रूप से आधिकारिक पदों पर आसीन लोगों के साथ। इस ग्रहण के दौरान भाई-बहनों पर भी ध्यान देना बेहद आवश्यक है। कुल मिलाकर, बात की जाये तो यह ग्रहण तुला राशि के जातकों के लिए सकारात्मक और जीवन में सही दिशा प्रदान करने में उनकी मदद करेगा।
उपाय: ग्रहण के दौरान शुक्र मंत्र का जाप करते हुए ध्यान करें या ध्यान लगाएँ।
धन संबंधी हर समस्या का ज्योतिषीय समाधान: आर्थिक भविष्यफल रिपोर्ट
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह चन्द्र ग्रहण उनके दूसरे घर में होने जा रहा है, जो उनके परिवार और वित्त का प्रतिनिधित्व करता है। इस समय अवधि के दौरान आप अपने वित्त को लेकर चिंतित रह सकते हैं क्योंकि इस दौरान परिवार से संबंधित आपके खर्च बढ़ने वाले हैं। इसलिए आपको अपने ख़र्चों पर लगाम लगाने और उनपर नज़र रखने की सलाह दी जाती है। साथ ही इस दौरान आपको अपनी आय और व्यय के बीच प्रभावी संतुलन बनाए रखने की भी आवश्यकता पड़ेगी। अपनी आँख का विशेष ध्यान रखें, और अगर उससे जुड़ी कोई भी तकलीफ़ महसूस हो तो परेशानी बढ़ने से पहले तुरंत उसका इलाज कराएं।
उपाय: इस ग्रहण के दौरान 108 बार लक्ष्मी मंत्र का जाप करें क्योंकि, इससे आपको वित्त की दृष्टि से बेहतर परिणाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
धनु राशि
यह चन्द्र ग्रहण धनु राशि में ही लगने वाला है। ऐसे में इस राशि के जातकों को उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। स्वास्थ्य से जुड़ी किसी छोटी सी भी परेशानी को नज़रअंदाज़ ना करें क्योंकि वो भविष्य में बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है। इसके अलावा, सावधान रहे क्योंकि इस दौरान वित्त के मामले में कुछ कठिनाइयाँ पैदा हो सकती हैं और आपके पिछले भुगतान, बकाया आदि प्राप्त करने के मामले में भी आपको अनावश्यक देरी का सामना करना पड़ सकता है, जिससे कुछ समस्याएं पैदा हो सकती हैं और परियोजनाओं में देरी हो सकती है। इसलिए इन परेशानियों का सामना करने के लिए पहले से तैयार रहें, अपनी रणनीति उसके अनुसार ही तैयार करें और तनाव और चिंता बिलकुल भी ना लें।
उपाय: “ओम नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जप करते हुए ध्यान करें।
विस्तृत स्वास्थ्य रिपोर्ट करेगी आपकी हर स्वास्थ्य संबंधित परेशानी का अंत
मकर राशि
यह चन्द्र ग्रहण मकर राशि के बारहवें घर में होने जा रहा है, जो इस बात की तरफ इशारा करता है कि इससे आपका निजी जीवन प्रभावित होगा, साथ ही जीवनसाथी के साथ कुछ समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। स्वास्थ्य और आर्थिक लिहाज़ से भी यह ग्रहण ज्यादा अनुकूल नहीं साबित होगा। इस दौरान तनाव और भ्रम आपको परेशान कर सकते हैं। हालाँकि, यह ग्रहण उन लोगों के लिए अच्छा साबित होगा जो विदेश में अवसरों की तलाश कर रहे हैं, इस दौरान उन्हें इसके बारे में कुछ सकारात्मक खबर मिल सकती है।
उपाय: ग्रहण के दौरान शनि मंत्र का पाठ करें।
कुम्भ राशि
कुम्भ राशि के जातकों के लिए उनकी आय और मान-सम्मान में वृद्धि के लिहाज से यह ग्रहण काफी शुभ साबित होगा क्योंकि, इस दौरान आपको कई नए अवसर मिलने की संभावना है। इस समय अवधि के दौरान आपका नेटवर्किंग और सामाजिक कौशल नए ग्राहकों और सौदों को हासिल करने में आपकी पूरी मदद करेंगे। इसके अलावा, नए क्षेत्रों के विस्तार और अन्वेषण के लिए भी यह बहुत अच्छा समय है। साथ ही अपने ऋण और देनदारियों का भुगतान करने के लिए भी यह समय आपके लिए मददगार साबित होगा।
उपाय: चन्द्र ग्रहण के दौरान भगवान गणेश मंत्र का 108 बार जाप करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए यह चन्द्र ग्रहण उनके दसवें घर में हो रहा है। यह बात इस तरफ इशारा करती है कि कार्य-उन्मुख होने और अपने कैरियर के लक्ष्यों की समीक्षा करने का यह एक अच्छा समय है क्योंकि, इस दौरान आपकी निष्पादन क्षमता अपने चरम पर होगी। आपके दशम भाव में हो रहा यह ग्रहण आपको अपने करियर में सफल होने और आगे बढ़ने की सही दिशा प्रदान करेगा। साथ ही अपनी आकांक्षाओं और महत्वाकांक्षाओं को साकार करने का भी यह एक सही समय है, इसलिए अपना बेहतर प्रदर्शन दें और अपनी योग्यता दिखाने के लिए तैयार रहें।
उपाय: ग्रहण के दौरान “ओम नमः शिवाय” मंत्र का जप और ध्यान करें।
अगर आप 2020 में आने वाले अन्य ग्रहण के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप यहाँ क्लिक कर के सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !
हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।