ऐसे करें कोजागरी पूर्णिमा व्रत, जानें पूजा विधि और महत्व !

हर वर्ष आश्विन मास की पूर्णिमा के दिन कोजागरी व्रत रखने का विधान है। इस दिन लक्ष्मी माता की पूजा-आराधना कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है। मान्यता है कि इस व्रत से देवी लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होकर अपने भक्तों को आशीष देती हैं।  

कोजागरी व्रत तिथि

इस वर्ष आश्विन मास की पूर्णिमा तिथि रविवार, 13 अक्टूबर को पड़ रही है। ऐसे में इस दिन ही कोजागरी व्रत रखा जाएगा। 

कोजागरी व्रत की पूजा विधि  

-नारद पुराण की मानें तो प्रत्येक आश्विन मास की पूर्णिमा बेहद शुभ होती है। इस दिन प्रातः स्नान कर उपवास रखना भी बेहद अच्छा होता है। 

-व्रत रखने के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान-ध्यान कर स्वच्छ हो जाएँ। 

-फिर सूर्य को नग्न आँखों से देखते हुए उन्हें अर्घ दें। 

-इसके बाद पूजा स्थल की शुद्धि करें। 

-अब पीतल, चाँदी, तांबे या सोने से बनी लक्ष्मी देवी की प्रतिमा को कपड़े से ढंककर विभिन्न विधियों द्वारा उनका पूजन करें। 

-इसके बाद मां लक्ष्मी की आराधना करें।   

-इसके पश्चात रात्रि को चंद्र उदय होते ही घी के 11 दीपक जलाएँ व उन्हें घर के अलग-अलग हिस्सों पर रखें। 

-इसके बाद लक्ष्मी जी को भोग लगाने के लिए दूध से बनी हुई खीर बनाए। 

-इस खीर को बर्तन में रखकर किसी ऐसी जगह रखें जहाँ चंद्र देव की रौशनी उस बर्तन पर पड़ रही हो।  

-कुछ समय बाद चाँद की रोशनी में रखी हुई खीर का देवी लक्ष्मी को भोग लगाएँ। 

-फिर उस खीर को प्रसाद के रूप में दान करें। 

-व्रत के अगले दिन भी विशेष रूप से मां लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए। 

-अगले दिन ही व्रत की पारणा भी की जाती है। 

-कोजागरी पूर्णिमा व्रत के दिन कई लोग रात भर जगकर जागरण व लक्ष्मी जी का पूजन करते हैं। 

-माना जाता है कि इस व्रत को करने से मृत्यु के पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है। 

कोजागरी पूर्णिमा व्रत का पौराणिक महत्व  

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ये माना जाता है कि कोजागर या कोजागरी व्रत माता लक्ष्मी विशेष रूप से रात के समय स्वर्ग लोक से पृथ्वी लोक पर आकर भ्रमण कर यह देखती हैं कि उनका कौन सा भक्त जाग रहा है। ऐसे में माना ये भी जाता है कि जो जागता है मां लक्ष्मी उसके घर पर अवश्य आती हैं। जिससे उसका जीवन धन-दौलत से भर जाता है। 

 ये भी पढ़ें:

-देवी माँ का वो मंदिर जहाँ अखंड ज्योत से टपकता है केसर !

आश्विन माह विशेष : इस दौरान जरूर बरतें ये सावधानियां !

-करवाचौथ 2019: कुंवारी लड़कियों को इस प्रकार से रखना चाहिए व्रत !

-इस दिवाली ज़रूर घर लाएं ये 5 चीजें, नहीं होगी पूरे साल पैसों की किल्लत !

-क्यों करते हैं करवा चौथ में चाँद की पूजा?

-करवाचौथ 2019: सुहागिन महिलाएं भूलकर भी ना करें इस दिन ये काम !

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.