कब होगा भाग्योदय? एस्ट्रोसेज करेगा मदद

आज भाड़दौड़ भरे इस दौर में ज्यादातर लोग सफलता पाने के लिए दिन-रात एक करते हैं। क्योंकि हर कोई चाहता है कि उनकी मेहनत रंग लाए, उसका मान-सम्मान हो, उसे धन-धान्य प्राप्त हो, उसकी हर इच्छा पूरी हो, उसकी सुख-सुविधा में कोई कमी न हो, उसे किसी भी चीज की कमी ना हो और उसे अपने दुखों व संघर्षों से निजात मिलते हुए भाग्य का साथ मिले। 

हम अपने आस-पास कई तो ऐसे लोगों को भी देखते हैं, जो आजीवन मेहनत करते रहते हैं। परंतु बावजूद इसके उनका जीवन खूब संघर्ष भरा रहता है। वे लोग काफी मेहनत के बाद भी अपनी एक छोटी से छोटी इच्छा को पूरा करने में भी करीब-करीब अमसर्थ रहते हैं। जबकि इसके विपरीत कई ऐसे लोग भी हमारे आसपास होते हैं, जो कम मेहनत के बाद भी अपने जीवन की हर इच्छा को बेहद आसानी से पूरा कर लेते हैं। उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि मानों स्वयं ईश्वर उनके साथ है। इन दोनों ही परिस्थितियों में एक चीज़ है, जो इन दोनों ही जातकों के जीवन में सफलता व असफलता सुनिश्चित करती हैं और वो है उनकी जन्म कुंडली में 9 ग्रहों की स्थिति का प्रभाव। 

व्यक्तिगत राजयोग रिपोर्ट की मदद से अपनी कुंडली में जानें राजयोग की उपस्थिती!

जी हाँ! ज्योतिष विज्ञान के अनुसार हर जातक के जीवन में उसकी सफलता या संघर्षों के पीछे ग्रहों का बहुत बड़ा योगदान होता है। कौन सा ग्रह कुंडली के किस भाव में मौजूद हैं? वो ग्रह किस भाव व अन्य ग्रह को दृष्टि कर रहा है? इस जानकारी का समावेश ही जातक को शुभ व अशुभ फल देने के पीछे का कारण होता है। अब भाग्योदय से संबंधित आपके इन्हीं प्रश्नों का जवाब देने के लिए एस्ट्रोसेज हाज़िर हैं। अगर आप भी अपनी व्यक्तिगत कुंडली के आधार पर ये जानने की इच्छुक हैं कि आखिर कब होगा आपका भाग्योदय? तो अभी कॉल या मैसेज के माध्यम से एस्ट्रोसेज प्रमाणित ज्योतिषियों से अभी करें बात और पाएं अपनी समस्या का समाधान ! 

कुंडली का नवम भाव होता है भाग्य का भाव

ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो वैसे तो जातक को प्राप्त परिणामों में कुंडली के समस्त 12 भावों की अहम भूमिका होती है। परंतु खासकर जन्मकुंडली के नवम भाव से किसी भी जातक के भाग्योदय के बारे में जाना जा सकता है। क्योंकि कुंडली का नवम भाव भाग्य भाव होता है। इसलिए उस भाव में उपस्थित ग्रहों व उस भाव पर पड़ने वाले ग्रहों की दृष्टि के आधार पर ही कोई भी ज्योतिषी किसी भी जातक के भाग्योदय का समय व उसकी अवधि बता सकता है। इस भाव पर कुछ ग्रहों का प्रभाव जहां जातक को छोटी उम्र में ही भाग्य का साथ देने में समर्थ होता है, तो वहीं कुछ ग्रह जातक का 35 वर्ष की आयु के बाद भाग्योदय करते हैं। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

नवम भाव से होगा आपका भाग्योदय 

ज्योतिष नियमनुसार नवम भाव का स्वामी ग्रह कुंडली के जिस भाव में उपस्थित हो, उसे देखकर भी जातक का भाग्य प्रभावित होता है। 

जबकि कुंडली के नवम भाव में उपस्थित ग्रह जातक को धन, सुख व भाग्य प्राप्त होने की समयावधि का आकलन करने में बहुत मददगार सिद्ध होते हैं। उन्हें देखकर ही ये स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि “कब भाग्योदय होगा”। 

तो चलिए अब बिना देर किये एस्ट्रोसेज के वरिष्ठ ज्योतिचार्यों की मदद से जानें आखिर किन-किन परिस्थितियों में आपका भाग्योदय निश्चित रूप से होगा। 

जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

कब होगा भाग्योदय? एस्ट्रोसेज करेगा मदद

  • ज्योतिषाचार्य के अनुसार जब किसी कुंडली के नवम यानी भाग्य भाव में गुरु बृहस्पति उपस्थित होते हैं, तो ये स्थिति उस जातक का महज 16 वर्ष की आयु में ही भाग्योदय करती है। 
  • किसी कुंडली के यदि नवम भाव में ग्रहों के राजा सूर्य देव उपस्थित होते हैं, तो उस जातक के जीवन के 22वे वर्ष में भाग्योदय होता है। 
  • कुंडली के नवम भाव में चंद्रमा उपस्थित होने पर, जातक का भाग्योदय 24 वे साल में होता है। 
  • जन्म कुंडली के नवम में शुक्र का बैठे होना, 25 वें साल में जातक का भाग्योदय करता है।  
  • मंगल को देखें तो, कुंडली के नवम भाव में मंगल का विराजमान होना, 28 वे साल में जातक का भाग्योदय होने की प्रबल संभावना बनाता है।   
  • कुंडली के नवम भाव में उपस्थित बुध, जातक का जीवन के 32 वे साल में भाग्योदय करता है।  
  • कर्मफल दाता शनि भी यदि कुंडली के नवम भाव में बैठे हों तो, जातक का 36 की उम्र में भाग्योदय होता है।
  • जबकि छाया ग्रह राहु-केतु में से कोई भी एक या दोनों का जन्म कुंडली में नवम भाव में होना, 42 साल में भाग्योदय के योग बनाता है। 

शनि रिपोर्ट के माध्यम से जानें अपने जीवन में शनि का प्रभाव

भाग्योदय और ग्रह 

  1. कुंडली के नवम भाव में गुरु की उपस्थिति 

कुंडली के 12 भावों में से नवम व द्वादश भावों का स्वामी गुरु बृहस्पति को माना जाता है। ऐसे में यदि गुरु बृहस्पति किसी कुंडली के नवम यानी भाग्य भाव में उपस्थित हो तो, ये स्थिति जातक के भाग्य के लिए उत्तम मानी गई है। ऐसे व्यक्ति का भाग्योदय उसके जन्म से 16वें वर्ष में होता है और गुरु की ये उत्तम स्थिति जातक को हमेशा भाग्य का साथ देती है। इसके फल स्वरूप जातक धन-संपत्ति के साथ ही, उचित मान-सम्मान की भी प्राप्ति करने में सफल रहता है।

  1. कुंडली के नवम भाव में सूर्य की उपस्थिति 

किसी कुंडली के भाग्य यानी नवम भाव में सूर्य हो तो, वो जातक का अपने जीवन के 22 वें वर्ष में भाग्योदय होता है। सूर्य की कुंडली में ये स्थिति जातक को स्वभाव से कुछ स्वाभिमानी और महत्वाकांक्षी बनाती है। ऐसे जातकों का राजनीति करियर उज्जवल होता है और वे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेता दिखाई देते हैं। उनकी आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत होती है। 

  1. कुंडली के नवम भाव में चन्द्रमा की उपस्थिति 

यदि किसी कुंडली के नवम भाव में चंद्रमा बैठे हो तो उस जातक का भाग्योदय 24वें साल में होता है। चन्द्रमा की ये स्थिति जातक को स्वभाव से दयालु और धार्मिक प्रवृत्ति का बनाती है। ऐसे जातकों को जल से जुड़े क्षेत्रों से अच्छा लाभ अर्जित करने में सफलता मिलती है। ये भी देखा गया है कि ये जातक अपने जन्मस्थान से दूर जाकर अपना करियर बनाते हैं और उसमें उन्हें भाग्य का साथ भी मिलता है। 

  1. कुंडली के नवम भाव में शुक्र की उपस्थिति 

शुक्र को शुभ ग्रह माना जाता है। ऐसे में शुक्र का कुंडली के भाग्य यानी नवम भाव में बैठे होना, जातक के लिए अत्यंत शुभ सिद्ध होता है। इन जातकों का भाग्योदय 25वें साल में होता है। साथ ही इन लोगों की साहित्य और कला से जुड़ी ख़ास रूचि होती है, जिससे ये अच्छा लाभ अर्जित करने में भी सक्षम रहते हैं। इन्हें शुक्र की कृपा से अच्छी धन-संपत्ति अर्जित करने में भी भाग्य का साथ मिलता है। 

  1. कुंडली के नवम भाव में मंगल की उपस्थिति 

किसी कुंडली के नवम भाव में मंगल का होना जातक को सफलता दिलाता है। ऐसे लोगों का अपने जीवन के 28 वे वर्ष में भाग्योदय होता है। ये भूमि, जमीन आदि से संबंधित कार्यों में अच्छी तरक्की करते हैं। साथ ही अपने जन्मस्थान पर भी इन्हे अच्छी सफलता मिलती है। हालांकि ये भी देखा गया है कि कई बार ये लोग जल्द धन अर्जित करने के चलते गैरकानूनी गतिविधि व कोई शॉर्टकट अपनाकर खुद के लिए मुश्किल बढ़ा लेते हैं।  

  1. कुंडली के नवम भाव में बुध की उपस्थिति 

कुंडली के नवम भाव में बुध की उपस्थिति व्यक्ति का भाग्योदय 32 वें वर्ष में होने के संकेत देती है। ऐसे लोग उच्च शिक्षित होने के साथ-साथ कल्पनाशील और अच्छे लेखक भी हो सकते हैं। इसके अलावा ये लोग ज्योतिष, गणित, शिक्षा एवं पर्यटन क्षेत्रों से अच्छा धन लाभ व प्रसिद्धि प्राप्त करते हैं।  

  1. कुंडली के नवम भाव में शनि की उपस्थिति 

किसी कुंडली के नवम यानी भाग्य भाव में शनि की उपस्थिति ये दर्शाती है कि जातक का भाग्योदय सामान्य से कुछ धीमी गति से होगा। इनका 36वें साल में भाग्योदय होता है। इसलिए ऐसे व्यक्ति के जीवन का उत्तरार्ध पूर्वार्ध की तुलना में अधिक सफल व सुखमय रहता है। ये देखा गया है कि शनि की ये स्थिति जातक को नियम-कानून एवं प्राचीन मान्यताओं से जोड़कर रखती है। साथ ही जातक अपने भाग्योदय के समय करियर व कार्यक्षेत्र पर अपार सफलता अर्जित करने में समर्थ रहते है।   

  1. कुंडली के नवम भाव में राहु-केतु की उपस्थिति 

कुंडली के भाग्य स्थान में राहु-केतु में से किसी भी एक ग्रह का होना या दोनों का होना, जातक का भाग्योदय 42 वें वर्ष में होने के संकेत देता है। इसके फलस्वरूप उनकी आर्थिक स्थिति काफी बेहतर होती है और ये अपने जीवन में वाहन सुख प्राप्त करने में सक्षम रहते हैं। 

इन परिस्थितियों में भी होता हैं व्यक्ति का भाग्योदय 

  • किसी कुंडली में कर्मफल दाता शनि या गुरु बृहस्पति वक्री होकर भाग्य यानी नवम भाव में उपस्थित हो तो ये ग्रह अपनी ग्रह दशा के दौरान भाग्योदय करते हुए जातक को सबसे शुभ फल मिलने के योग बनाता है। 
  • यदि किसी कुंडली में ज्यादातर ग्रह कुंडली के तृतीय भाव में या दशम भाव में हो तो,  ऐसे लोग बहुत किस्मत वाले माने जाते हैं। क्योंकि ये जातक अपने जीवन में बहुत जल्दी सफलता अर्जित करते हुए भाग्य का साथ प्राप्त करते हैं। 
  • किसी कुंडली में जिस स्थान में शनि उपस्थित हो, यदि उससे अगले भाव में देव गुरु बृहस्पति बैठे हो तो,  ये स्थिति जातक को महज 21 से 22 वर्ष की आयु में आत्मनिर्भर बनाते हुए, उसके लिए कमाई के माध्यम खोल देती है। 
  • यदि किसी कुंडली में बृहस्पति मेष राशि में,  मंगल अपनी उच्च यानी मकर राशि में और शुभ ग्रह शुक्र धनु राशि में यानी नवम भाव में बैठे हो तो, वो जातक अपने करियर में लगातार ऊंचाइयों को छूता रहता है। ऐसे लोगों को अपने जीवन में कभी भी सुख-सुविधाओं की कमी नहीं होती है।  
  • किसी कुंडली में सूर्य और चंद्रमा कर्क राशि में यानी चतुर्थ भाव में हो, शुक्र वृश्चिक राशि में यानी अष्टम भाव में हो और मंगल कुंभ राशि यानी एकादश भाव में हो तो भले ही  कोई भी लग्न हो, परन्तु जातक अपने जीवन में हर दिशा व क्षेत्र में वैभव व सुख-समृद्धि प्राप्त करता है।

अब घर बैठकर करवाएं ग्रहों से संबंधित शांति पूजा और उस ग्रह के दुष्प्रभाव को करें दूर!

भाग्योदय के लिए क्या उपाय करें?

1. भाग्योदय को मजबूत करने के लिए सबसे पहले अपनी कुंडली में ये देखे कि कुंडली के नवम भाव में कौन सा ग्रह बैठा है, फिर उस ग्रह की मजबूती के लिए आपको उपाय करने चाहिए। ऐसा करने से आपकी भाग्योदय की बाधा काफी हद तक दूर हो जाएगी। 

2. अपनी कुंडली में ये देखे कि नवम भाव में बैठे ग्रह शुभ ग्रहों की श्रेणी में आते हैं या अशुभ ग्रहों की। ये पता करने के बाद यदि वो ग्रह शुभ ग्रह हो तो उसे मजबूत करने के उपाय अवश्य करें। परन्तु यदि ग्रह पाप ग्रह की श्रेणी में हो तो उसकी शांति हेतु उपाय करना उचित रहेगा। बता दें कि ज्योतिष नियमनुसार सूर्य, चंद्र, बुध, गुरु, शुक्र ये चार ग्रह शुभ ग्रह होते हैं। जबकि मंगल, शुक्र, शनि, राहु, केतु ये पांच ग्रहों को पाप  ग्रह माना गया है। 

3. अपने भाग्य को चमकाने के लिए प्रतिदिन ठीक सूर्योदय के समय रुद्राक्ष की एक माला लेकर, पूर्व की ओर मुंह करके सूर्य के समक्ष गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए। 

4. कभी भी अपने बड़ो व माता-पिता का दिल न दुखाएं। बल्कि रोजाना सुबह उठकर माता-पिता, घर के अन्य बड़े-बुजुर्गों व गुरुजनों के चरण स्पर्श करते हुए उनका आशर्वाद लें। ऐसा करने से आपका शीघ्र ही भाग्योदय होगा। 

5. धार्मिक स्थलों, ज़रूरतमंदों, दिव्यांगजनों, गौशाला, अनाथालय, आदि में श्रद्धानुसार समय-समय पर दान-पुण्य करते रहना भी आपके भाग्य में वृद्धि करेगा। 

6. भूल से भी सूर्यास्त के बाद किसी से उधार लेने व किसी को उधार देने से परहेज करें। अन्यथा आपका भाग्योदय होने में समय लग सकता है।  

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

One comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.