श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2021: बन रहा है महायोग, जानें राशिनुसार पूजा विधि और मंत्र

अपनी लीलाओं से सबको अचंभित कर देने वाले भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव 30 अगस्त, 2021 सोमवार को मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार ये पावन त्यौहार हर साल भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में मनाया जाता है। हालाँकि मौजूदा समय की वजह से यदि आपके मन में कोई सवाल है, या परेशानी है, तो अभी जाने-माने ज्योतिषियों से प्रश्न पूछकर अपनी समस्या का हल जानें।

This image has an empty alt attribute; its file name is vedic-gif.gif

कहा जाता है कि इसी दिन विष्णु जी ने कृष्ण के रूप में अवतार लिया था। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह पर्व अगस्त-सितंबर के महीने में आता है। इस दिन दुनिया भर में लोग बाल कृष्ण की पूजा-अर्चना करते हैं और रात-भर मंगल गीत गाकर  भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाते हैं।

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात!

कारा-गृह में देवकी की आठवीं संतान के रूप में जन्मे कृष्ण के नामकरण के विषय में कहा जाता है कि आचार्य गर्ग ने रंग काला होने की वजह से इनका नाम “कृष्ण” दिया था। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म मथुरा नगर में हुआ और उनका बचपन गोकुल, वृंदावन, नंदगाँव, बरसाना, द्वारिका आदि जगहों पर बीता था। महाभारत युद्ध की समाप्ति के बाद श्री कृष्ण ने 36 साल तक द्वारिका पर राज किया। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हुआ था, इसीलिए इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी कहते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी कृष्णाष्टमी, गोकुलाष्टमी, कन्हैया अष्टमी, कन्हैया आठें, श्री कृष्ण जयंती, श्री-जी जयंती आदि जैसे अन्य नामों से भी जाना जाता है। 

जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त और समय

वैष्णव और स्मार्त सम्प्रदाय के अनुसार तिथि: 30 अगस्त, 2021 सोमवार

निशीथ पूजा मुहूर्त23:59:22 से 24:44:14 तक
अवधि0 घंटे 44 मिनट
जन्माष्टमी पारणा मुहूर्त05:57:44 के बाद 31, अगस्त को

कृष्ण जन्माष्टमी पर बन रहा है शुभ योग 

इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सोमवार के दिन हर्षण योग में मनाई जाएगी। ज्योतिष में इस योग को बेहद ही शुभ योग माना गया है। इसके अलावा इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन कृत्तिका और रोहिणी नक्षत्र भी रहने वाला है जो इस दिन के महत्व को कई गुना बढ़ा देगा। 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व

शास्त्रों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के व्रत को ‘व्रतराज’ कहा जाता है, इसीलिए इस दिन व्रत एवं पूजन का विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से साल में होने वाले कई अन्य व्रतों का फल मिल जाता है। भगवान विष्णु के आठवें अवतार कहे जाने वाले कृष्ण के दर्शन मात्र से ही मनुष्य के सभी दुःख दूर हो जाते हैं। जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा से इस व्रत का पालन करते है, उन्हें महापुण्य की प्राप्ति होती है। जन्माष्टमी का व्रत संतान प्राप्ति, सुख-समृद्धि, वंश वृद्धि, दीर्घायु और पितृ दोष आदि से मुक्ति के लिए भी एक वरदान समान है। जिन जातकों का चंद्रमा कमजोर हो, वे भी जन्माष्टमी पर विशेष पूजा कर के लाभ पा सकते हैं।

अलग अलग राज्यों में हैं कृष्ण के अनेकों नाम

वैसे तो भगवान श्री कृष्ण के अनेकों नाम हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी नाम हैं जो बेहद प्रचलित हैं और अलग अलग राज्यों में उन नामों से जाना जाता है। भगवान श्रीकृष्ण को उत्तर प्रदेश में ब्रजवासी, माधव, नंद गोपाल, बांके बिहारी, वासुदेव, गोविंद और गोपी आदि नामों से पुकारते हैं, तो वहीं राजस्थान में उन्हें “श्री नाथजी” और “ठाकुर जी” के नाम से पुकारा जाता है। गुजरात में “द्वारकाधीश” एवं “रणछोड़दास” के नाम से जाना जाता है, तो महाराष्ट्र में विट्ठल के नाम से पुकारते हैं।

उड़ीसा में कृष्ण को “भगवान जगन्नाथ” तो बंगाल की तरफ “गोपाल जी” के नाम से पुकारा जाता है। दक्षिण भारत में कृष्ण की “वेंकटेश” या “गोविंदा” के नाम पूजा की जाती है, जबकि असम, त्रिपुरा, नेपाल आदि जैसे पूर्वोत्तर क्षेत्रों में कृष्ण नाम से ही लोग इनकी पूजा करते हैं। नाम चाहे कुछ भी हो, लेकिन पूरे देश-दुनिया के लोग श्री कृष्ण के प्रति सच्ची श्रद्धा रखते हैं और उन्हें पूजते हैं।  

रंगीन बृहत कुंडली आपके सुखद जीवन की कुंजी

जन्माष्टमी व्रत और पूजा विधि

जन्माष्टमी व्रत में अलग-अलग जगहों पर लोग अपनी सच्ची श्रद्धा से अलग-अलग तरीके से पूजा-व्रत करते हैं। कुछ लोग जन्माष्टमी के एक दिन पहले से व्रत रखते हैं, तो वहीँ अधिकांश लोग जन्माष्टमी का व्रत अष्टमी तिथि के दिन उपवास और नवमी तिथि के दिन पारण कर के करते हैं। इस व्रत को स्त्री और पुरुष दोनों ही रख सकते हैं।   

  • जन्माष्टमी व्रत को करने वाले को व्रत से एक दिन पहले यानि सप्तमी को सात्विक भोजन करना चाहिए। 
  • अष्टमी को यानि उपवास वाले दिन प्रातःकाल उठकर स्नानादि करें। फिर सभी देवी-देवताओं को नमस्कार करें और पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं।
  • अब हाथ में जल और पुष्प आदि लेकर व्रत का संकल्प लें और पूरे विधि-विधान से  बाल गोपाल की पूजा करें। 
  • दोपहर के समय जल में काले तिल मिलाकर दोबारा स्नान करें। अब देवकी जी के लिए एक प्रसूति गृह बनाएँ। इस सूतिका गृह में एक सुन्दर बिछौना बिछाकर उसपर कलश स्थापित कर दें।
  • अब देवकी, वासुदेव, बलदेव, नन्द, यशोदा और लक्ष्मी जी का नाम लेते विधिवत पूजा करें।
  • रात में 12 बजने से थोड़ी देर पहले वापस स्नान करें। अब एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछा लीजिए और उसपर भगवान् कृष्ण की मूर्ति या चित्र स्थापित करें। 
  • कृष्ण को पंचामृत और गंगाजल से स्नान कराने के बाद उन्हें नए वस्त्र पहनाकर उनका श्रृंगार करें।
  • बाल गोपाल को धूप , दीप दिखाए, उन्हें रोली और अक्षत का तिलक लगाकर, माखन-मिश्री का भोग लगाएँ। गंगाजल और तुलसी के पत्ते का पूजा में अवश्य उपयोग करें। विधिपूर्वक पूजा करने के बाद  बाल गोपाल का आशीर्वाद लें। 

जन्मष्टमी के दिन व्रत रखने वाले लोगों को रात बारह बजे की पूजा के बाद ही व्रत खोलना चाहिए। (इस व्रत में अनाज ग्रहण नहीं किया जाता है। आप फलहार कर सकते हैं या फिर कुट्टू या सिंघाड़े के आटे का हलवा बना सकते हैं।)

दिलचस्प वीडियो और पोस्ट के लिए एस्ट्रोसेज इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें! एक नजर आज की खास पोस्ट पर:

तीन वक़्त में की जाती है श्री कृष्ण जी की पूजा 

दो दिन मनाए जाने वाले जन्माष्टमी के त्यौहार में कुछ लोग कृष्ण के जन्म से पहले व्रत रखते हैं, तो वहीँ कुछ लोग कृष्ण के जन्म वाले दिन व्रत रखकर रात के समय जन्म के उपरांत व्रत खोलते हैं। इस दिन मुख्य रूप से तीन वक़्त में कृष्ण जी की पूजा की जाती है।   आप भी अपनी श्रद्धा अनुसार व्रत रखकर कृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। चलिए जानते हैं तीनों वक्त में की जाने वाली पूजा के विषय में-  

पहली पूजा 

जन्माष्टमी के दिन की पहली पूजा सुबह सूर्योदय के समय की जाती है। इसके लिए सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि करने के बाद कृष्ण की पूजा करें। इस दौरान व्रत रखने वाले लोग कृष्ण जी के बाल रूप की पूजा करें। जो लोग जन्माष्टमी से एक दिन पहले रखते हैं, वो इस पहली पूजा के बाद अपना व्रत खोल सकते हैं। 

दूसरी पूजा 

जन्माष्टमी के दिन की दूसरी पूजा दोपहर के समय की जाती है। दोपहर के समय सबसे पहले माता देवकी का जलाभिषेक करें, इसके बाद उनके लिए सूतिकागृह का निर्माण कर पूजा करनी चाहिए। देवकी माता की पूजा के बाद श्री कृष्ण की विधि-विधान से पूजा करें। 

तीसरी पूजा 

जन्माष्टमी के दिन की तीसरी पूजा बहुत खास होती है, जो विशेष रूप से मध्यरात्रि के 12 बजे यानि कृष्ण जन्म के समय में की जाती है। इस समय श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा करें। साथ ही जन्माष्टमी के दिन व्रत रखने वाले लोग कान्हा को भोग लगाने के बाद अपना व्रत खोल सकते हैं। 

जन्माष्टमी के दिन इन बातों का भी रखें ध्यान 

इस खास दिन भूलकर भी किसी प्रकार के पेड़-पौधों को हानि न पंहुचाए। यथासंभव  ज़रूरतमंद लोगों की सहायता करें। इस दिन राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन ज़रूर करें। यदि संभव हो तो अपने घर में या फिर मंदिर में कीर्तन का आयोजन करें। भगवान कृष्ण को मोरपंख बहुत पसंद है, इसलिए जन्माष्टमी की पूजा करते वक़्त पूजास्थल पर कृष्ण की मूर्ति या चित्र के पास मोरपंख ज़रूर रखें। कृष्ण जी की मूर्ति के पास एक लकड़ी की बाँसुरी भी ज़रुर रखनी चाहिए।

क्या आपकी कुंडली में भी मौजूद है राज योग?

जन्माष्टमी के दिन ज़रूर चढ़ाएं कृष्ण को यह भोग 

जन्‍माष्‍टमी के दिन भगवान कृष्‍ण को 56 भोग लगाया जाता है, लेकिन आम लोगों के लिए ऐसा कर पाना बेहद मुश्किल होता है। बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि 56 भोग न लगाए जाने के कारण उनकी पूजा अधूरी रह गयी, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। बालगोपाल को प्रसन्न करने के लिए यदि आप श्रद्धापूर्वक “माखन-मिश्री” का भोग चढ़ाएं, तो वह बेहद प्रसन्न होते हैं और भक्‍त की हर मनोकामना पूरी करते हैं। पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार बालगोपाल को मक्‍खन बेहद पसंद था, जो वह अक्सर अपने मित्रों के साथ मिलकर चुराया करते थे। इसी वजह से उनका नाम भी ‘माखन चोर’ पड़ गया था।  

राशिनुसार करें भगवान श्रीकृष्ण की पूजा

जन्माष्टमी के दिन सभी पूरी भक्ति भाव से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करते हैं और उन्हें भोग चढ़ाते हैं, लेकिन अगर आप इस दिन अपनी राशि के अनुसार पूजा करें, तो आपके सभी कष्ट दूर हो सकते हैं। तो चलिए बताते हैं कि किस राशि के जातक को क्या मंत्र बोलने चाहिए और भोग अर्पित करना चाहिए-

मेष राशि

मेष राशि के जातक जन्माष्टमी के दिन बालगोपाल का गंगाजल से अभिषेक कर दूध से बनी मिठाई, नारियल का लड्डू और माखन-मिश्री का भोग अर्पित करते हुए और तुलसी की माला से इस मंत्र का जाप करें। 

मंत्र – ” ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:”।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातक जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण का पंचामृत से अभिषेक कर, छेने की मिठाई, पंजीरी और मखाने का भोग लगाते हुए कमल गट्टे की माला से इस मंत्र का 11 बार जाप करें।

मंत्र -” श्रीराधाकृष्ण शरणम् मम”।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातक जन्माष्टमी के दिन भगवान बांकेबिहारी का दूध से अभिषेक कर, पंचमेवा, काजू की मिठाई और केले का भोग लगाते हुए स्फटिक की माला से इस मंत्र का 11 बार जाप करें। 

मंत्र – ” श्रीराधायै स्वाहा“

कर्क राशि

कर्क राशि के जातक जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण का घी से अभिषेक कर, केसर या खोये की बर्फी और कच्चा नारियल का भोग लगाते हुए इस मंत्र का  5 बार जाप करें । 

मंत्र – “श्रीराधावल्लभाय नम:” 

सिंह राशि

सिंह राशि के जातक कृष्ण जन्मोत्सव के दिन मुरलीधर का गंगाजल में शहद मिलाकर अभिषेक करते हुए, लाल पेड़े, अनार और गुड़ का भोग अर्पित करें और इस मंत्र का जाप करें। 

मंत्र – “ॐ वैष्णवे नम:“।  

कन्या राशि

कन्या राशि के जातक जन्माष्टमी के दिन दूध में घी मिलाकर बालगोपाल का अभिषेक करें और उन्हें मेवे, दूध की मिठाई, अमरुद और नाशपति का भोग लगाकर इस मंत्र का 11 बार जाप करें। 

मंत्र – “श्री राधायै स्वाहा”।

तुला राशि

तुला राशि के जातक कृष्ण जन्मोत्सव के दिन लड्डू गोपाल का दूध में शक्कर मिलाकर अभिषेक करें और उन्हें खोये की बर्फी, माखन-मिश्री, केले और कलाकंद का भोग अर्पित करते हुए इस मंत्र का 11 बार जाप करें। 

मंत्र – “र्ली कृष्ण र्ली”।  

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातक जन्माष्टमी के दिन श्रीकृ्ष्ण को पंचामृत से अभिषेक करें और उन्हें गुलाब जामुन, गुड़ की मिठाई, नारियल का प्रसाद अर्पित करते हुए इस मंत्र का 11 बार जाप करें। 

 मंत्र – “श्रीवृंदावनेश्वरी राधायै नम:”। 

धनु राशि

धनु राशि के जातक कृष्ण जन्मोत्सव के भगवान कृष्ण का दूध और शहद से अभिषेक करते हुए बेसन की मिठाई और कोई पीला फल अर्पित करें और इस मंत्र का 5 बार जाप करें। 

मंत्र – “ॐ नमो नारायणाय” । 

मकर राशि

मकर राशि के जातक जन्माष्टमी के दिन कृष्ण का गंगाजल से अभिषेक करें और उन्हें लाल पेड़े, गुलाब जामुन और अंगूर का भोग लगाते हुए इस मंत्र का जाप करें। 

मंत्र – “ॐ र्ली गोपीजनवल्लभाय नम:”। 

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातक को जन्माष्टमी के दिन नंद गोपाल का पंचामृत से अभिषेक कर भूरे रंग की मिठाई, पंचमेवे और चीकू का भोग लगाते हुए 11 बार इस मंत्र का जाप करें। 

मंत्र – “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:”। 

मीन राशि

मीन राशि के जातकों को जन्माष्टमी के दिन बाल गोपाल का पंचामृत से अभिषेक कर मेवे की मिठाई, 

मंत्र -“ॐ र्ली गोकुलनाथाय नम:” 

रत्न, रुद्राक्ष समेत सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा करते हैं जन्माष्टमी के बारे में इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी। एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद। 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.