जम्मू कश्मीर में एक भयानक बस हादसे में 33 लोगों की मौत हो गयी है और अन्य 22 गंभीर रूप से जख़्मी हो गये हैं। बता दें कि जम्मू कश्मीर के केशवन से किश्तवाड़ की तरफ जाने वाली बस आज सुबह करीबन 7.30 बजे सिरगवारी के पास एक गहरी खाई में गिर गयी। इस गंभीर हादसे पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्विटर के जरिये ट्ववीट कर अपना दुःख व्यक्त किया है और इस घटना को अत्यंत दुखद बताया है।
घायलों और मृतकों को निकालने के लिए हेलिकॉप्टर भेजे गए
बता दें कि आज सुबह जम्मू कश्मीर के किश्तवार में हुए सड़क हादसे में जो मिनी बस खाई में गिरी है उसमें बस की क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। इसी वजह से बस के ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और बस सीधी गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस और सेना के अधिकारियों का कहना है कि ये हादसा ओवरलोडिंग की वजह से हुआ है। बस में सवार यात्रियों में से 33 लोगों की मौत हो चुकी है और अन्य 22 गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। फिलहाल घायलों और मृतकों को निकालने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है। एयरलिफ्टिंग के द्वारा लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है।
गृहमंत्री और प्रधानमंत्री ने जताया शोक
इस भीषण घटना में मारे गए लोग और घायलों के प्रति देश के प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री ने गंभीर शोक व्यक्त किया है। इस बाबत देश के गृहमंत्री अमित शाह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में हुए भीषण सड़क हादसे की घटना से आहत हूँ, जिन्होनें अपने परिजन को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है और जो इस हादसे में घायल हुए मैं जल्द ही उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होनें ट्विटर पर ट्वीट कर अपना दुःख जाहिर किया है “जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में हुआ हादसा बेहद दुखद है। हम उन सभी मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।
सूत्रों की माने तो जम्मू कश्मीर में इससे पहले भी इस तरह के बस हादसे होते आये हैं। ख़राब सड़क और क्षमता से अधिक सवारियों को लादने वाली लोकल बसों में यात्रा के दौरान जान जाने का रिस्क हमेशा से ही रहा है।
यातायात की सुविधा ठीक ना होना भी इस प्रकार के हादसों को बुलावा है। इसलिए राज्य में आये दिन होने वाले इस तरह के दुर्घटना से लोगों को बचाने के लिए ट्रांसपोर्ट की अच्छी सुविधा प्रदान करनी होगी।