राहु की ही तरह वैदिक ज्योतिष की दुनिया में केतु ग्रह का भी बेहद महत्व बताया गया है। केतु ग्रह को एक रहस्यों से भरा हुआ और मायावी ग्रह कहा जाता है। राहु-केतु का नाम आते ही लोग डर जाते हैं, हालाँकि ऐसा नहीं है कि यह ग्रह हमेशा नकारात्मक फल ही देते हैं। यह ग्रह व्यक्ति को शुभ फल भी प्रदान करते हैं। कौन सा ग्रह किस स्थिति में होने से कैसे फल प्रदान करता है, यही आप इस बारे में जानना चाहते हैं तो अभी विशेषज्ञ ज्योतिषियों से प्रश्न पूछ सकते हैं।
एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात!
ग्रहों की चाल, इनकी स्थिति, इनका राशि परिवर्तन इंसान के जीवन में बदलाव, दोनों अच्छे और बुरे लाता है। ऐसे में अगर आप भी इन ज्योतिषीय घटनाओं का अपने जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव की संपूर्ण और विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो एस्ट्रोसेज की व्यक्तिगत और विस्तृत बृहत् कुंडली रिपोर्ट इसमें आपकी मदद कर सकती है।
अब बात करते हैं केतु ग्रह के गोचर की, सितम्बर 23, 2020 को सुबह 08 बज-कर 20 मिनट पर केतु का राशि परिवर्तन धनु से वृश्चिक राशि में होगा। इसके बाद साल के अंत तक केतु इसी राशि में स्थित रहेंगे। राहु ग्रह की ही तरह केतु भी हमेशा वक्री चाल ही चलता है।
केतु ग्रह जिसे छाया ग्रह कहा जाता है उसे अश्विनी, मघा और मूल नक्षत्र का स्वामित्व प्राप्त होता है। अगर किसी इंसान की कुंडली में केतु बलि अवस्था में होता है तो विशेष परिस्थिति में इंसान की कुंडली में राजयोग का कारक बनता है, वहीं पीड़ित अवस्था में मौजूद केतु इंसान के जीवन में अनेकों बाधाओं का कारण बनता हैं। कुंडली में पीड़ित केतु की विशेष परिस्थिति में काल-सर्प योग जैसे दोष का निर्माण होता है।
केतु ग्रह के बार में समस्त जानकारी जानने के बाद आइये अब जानते हैं कि इस मायावी ग्रह के राशि परिवर्तन का आपके जीवन पर क्या असर पड़ने वाला है। इस सवाल का जवाब जानने के लिए पढ़िए अपना राशिनुसार भविष्यफल।
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
गोचर – मेष राशि फलादेश
23 सितम्बर को केतु नवम भाव से अष्टम भाव में गोचर करेगा, जिस से आपकी रुचि किसी गहरे शोध में होगी और …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
गोचर – वृषभ राशि फलादेश
सितम्बर में केतु का गोचर सप्तम भाव में होगा। इस समय में वैवाहिक जीवन में सावधानी रखें और किसी भी तरह के महत्वपूर्ण निर्णय…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
गोचर – मिथुन राशि फलादेश
सितम्बर में केतु का यह गोचर आपकी राशि से छठे भाव में होगा। यह समय प्रतियोगिता में अधिक ध्यान देने का है और…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
गोचर – कर्क राशि फलादेश
केतु का गोचर कर्क राशि के पांचवें भाव में होगा, जिसके फलस्वरूप संतान पक्ष से सितम्बर के बाद कुछ मतभेद हो सकता है और उनका भी पढ़ाई से मन भटक सकता है। कोई पुराना …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
राज योग रिपोर्ट से पाएं कुंडली में मौजूद सभी राज योग की जानकारी
गोचर – सिंह राशि फलादेश
23 सितम्बर को केतु चतुर्थ भाव में गोचर करेगा। इस समय में ज़मीन से जुड़ा कोई भी निवेश न …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
गोचर – कन्या राशि फलादेश
सितम्बर से केतु का गोचर चतुर्थ भाव से तृतीय भाव में होगा। इस समय में आपकी छोटी छोटी यात्राएं होती रहेंगी…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
गोचर – तुला राशि फलादेश
केतु का गोचर 23 सितंबर को आपके तीसरे से दूसरे भाव में होगा…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
गोचर – वृश्चिक राशि फलादेश
सितम्बर माह में केतु का गोचर आपकी ही राशि में होने से भटकाव की स्थिति बन सकती है। किसी …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
गोचर – धनु राशि फलादेश
केतु का गोचर धनु राशि में 23 सितंबर को आपके बारहवें भाव में होगा…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
गोचर – मकर राशि फलादेश
सितम्बर माह में केतु का गोचर एकादश भाव में होगा। आय के नये अवसर प्राप्त होंगे पर मानसिक रुप से …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
करियर की हो रही है टेंशन! अभी आर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
गोचर – कुंभ राशि फलादेश
सितम्बर माह में केतु का गोचर राशि से दशम भाव में होगा, इस समय में नये व्यापार के बारे में न सोचें और न ही व्यापार में धन …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
गोचर – मीन राशि फलादेश
सितम्बर 23 को केतु का गोचर आपके भाग्य भाव में होने से धार्मिक यात्राओं का योग बनेगा और विदेश जाने …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
जैसा की आप जानते हैं IPL 2020का आगाज़ हो चुका हैं और हर बार की तरह एस्ट्रोसेज इस बार भी आपके लिए भविष्यवाणियां लेकर आया हैं। आज होने वाले मैच की भविष्यवाणी के लिए यहाँ क्लिक करें।आगे की जानकारी के लिए एस्ट्रोसेज से जुड़े रहे !!
एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।