भाई दूज का त्यौहार यमराज और उनकी बहन यमुना से जोड़कर देखा जाता है।
होली के अगले दिन भाई-दूज का त्यौहार मनाया जाता है। हिन्दू त्योहारों में भाई-दूज का बहुत ज़्यादा महत्व बताया गया है। भाई बहन के रिश्ते को बड़ी ही ख़ूबसूरती से दर्शाने वाले इस त्यौहार को देश के काफी कम हिस्सों में ही सही लेकिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है।
एस्ट्रोसेज ई-पत्रिका मुफ्त में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें- एस्ट्रोसेज ई-पत्रिका मार्च संस्करण
हिन्दू पंचांग के अनुसार एक वर्ष में भाई दूज का त्यौहार दो बार मनाया जाता है। एक तो वो जिसे दिवाली पूजा के बाद मनाया जाता है और दूसरा होली के अगले दिन मनाया जाने वाला भाईदूज। कहा जाता है कि इस दिन हस्त और चित्रा नक्षत्र के ध्रुव योग में अगर अपने भाई को टीका लगाया जाये तो ये बेहद फलदायी साबित हो सकता है।
आपकी कुंडली के शुभ योग जानने के लिये अभी खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली
जानिए इस भाई दूज का शुभ मुहूर्त
होली के अगले दिन मनाया जाने वाला भाई दूज चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की द्वितिया तिथि को मनाया जाता है। इस साल ये पर्व 11 मार्च, को बुधवार के दिन मनाया जायेगा। शास्त्रों में भाई दूज को भद्रात्रि द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। होली भाई दूज की द्वितीय तिथि, 10 मार्च को 7 बजकर 25 मिनट से शुरू होकर 11 मार्च को 3 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी।
रंगीन बृहत कुंडली आपके सुखद जीवन की कुंजी
कैसे मनाएं होली भाई दूज?
हिन्दू मान्यता के अनुसार भाई दूज के दिन बहनों द्वारा अपने भाइयों की लम्बी उम्र की कामना के साथ व्रत रखने की परंपरा है। इस दिन बहनें भूखे-प्यासे रहकर अपने भाइयों के लिए दिनभर व्रत रखती हैं और उनकी मंगल कामना के लिए तपस्या करती हैं। हालाँकि अगर आप से निर्जला व्रत ना मुमकिन हो तो आप फलाहार का सेवन करते हुए भी व्रत रख सकती हैं।
ये त्यौहार दिन के समय मनाया जाता है। इस दिन बहनें पूजा की विधिवत थाल सजाकर अपने भाइयों के सामने बैठती हैं। उनके माथे पर तिलक लगाती हैं और फिर भाई की आरती उतारती हैं। ऐसा करने के बाद ही बहनें भोजन ग्रहण करती हैं।
जानें अपने बच्चों का भविष्य : 10वीं 12वीं का रिजल्ट भविष्यवाणी
होली से अगले दिन क्यों मनाते हैं भाई दूज?
वैसे तो दीपावली के बाद आने वाला भाई दूज का त्यौहार लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है लेकिन होली से अगले दिन मनाये जाने वाले इस भाई दूज का भी अपना अलग महत्व बताया गया है। होली भाई दूज से जुड़ी एक पौराणिक कहानी के अनुसार खुद यमराज ने भैया दूज के दिन अपनी बहन यमुना के घर जाकर उनसे टीका लगवाया था और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया था।
अपना सटीक राशिफल प्रतिदिन अपने फ़ोन पर पाने के लिए अभी डाउनलोड करें – एस्ट्रोसेज कुंडली ऍप
इसके बाद उन्होंने अपनी बहन को आशीर्वाद देते हुए कहा था कि, ‘भाई दूज के दिन जो भी भाई अपनी विवाहित बहन के घर जा कर टीका करवाएगा और भोजन करेगा उसे कभी भी अकाल मृत्यु का भय नहीं रहेगा।’ बताया जाता है कि भाई दूज के दिन की परंपरा इसी दिन से शुरू हुई है। तभी से भाईयों के बहन के घर जा कर टीका लगवाने की परंपरा की शुरूआत हुई।
जीवन में किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए प्रश्न पूछें
शास्त्रों के अनुसार भाई दूज की मान्यता
इस त्यौहार के बारे में मान्यता ये भी है कि जो भाई इस दिन अपनी बहन से टीका करवाकर उसके घर पर भोजन करता है, दुःख और परेशानी उसे कभी छू भी नहीं सकते हैं। ऐसा करने वाले भाइयों को कोई डर नहीं सताता है और उसे शत्रुओं का भी डर नहीं रहता।
कॉग्निएस्ट्रो आपके भविष्य की सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक
आज के समय में, हर कोई अपने सफल करियर की इच्छा रखता है और प्रसिद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन कई बार “सफलता” और “संतुष्टि” को समान रूप से संतुलित करना कठिन हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में पेशेवर लोगों के लिये कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट मददगार के रुप में सामने आती है। कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट आपको अपने व्यक्तित्व के प्रकार के बारे में बताती है और इसके आधार पर आपको सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्पों का विश्लेषण करती है।