हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी ना किसी भगवान को समर्पित है, और संकट मोचन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का दिन चुना गया, ऐसी मान्यता है, कि मंगलवार के दिन यदि भक्त पूरी भक्ति और श्रद्धा से पूजा-पाठ करता है, तो उस पर बजरंगबली की विशेष कृपा बनी रहती है। लेकिन हनुमान चालीसा का पाठ करने और मंगलवार के दिन उपवास करने के अलावा कुछ ऐसे काम है, जो मंगलवार के दिन हिन्दू धर्म में करना वर्जित माना गया है। ऐसा माना जाता है, कि मंगलवार के दिन ये काम करने से हनुमान जी अपने भक्तों से रुष्ट हो जाते हैं। तो आइए जानते है फाल्गुन माह के पहले मंगलवार पर क्या नहीं करने से हनुमान जी आपसे होंगे प्रसन्न।
यह भी पढ़ें- हनुमान जयंती के दिन भूल से भी ना करें ये काम
मांस मदिरा का सेवन ना करें
मंगलवार के दिन भूलकर कर भी मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए, ना ही इस दिन मांस या मदिरा की खरीदारी करनी चाहिए। पौराणिक मान्यता के अनुसार मंगलवार के दिन मांस- मदिरा का सेवन करने या खरीदारी करने से घर-परिवार पर संकट आता है, और आर्थिक तंगी से भी गुजरना पड़ता है, इसलिए शास्त्रों में मंगलवार के दिन मांस मदिरा का सेवन करना और उसे खरीदना वर्जित माना गया है।
श्रृंगार की वस्तुएं ना खरीदें
शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन श्रृंगार का सामान नहीं खरीदना चाहिए। ऐसी मान्यता है, कि मंगलवार को श्रृंगार की वस्तुएं लेने से वैवाहिक जीवन में परेशानियां पैदा होती है। हिन्दू धर्म में श्रृंगार का सामान लेने के लिए सोमवार और शुक्रवार का दिन सबसे शुभ माना गया है। इसलिए विवाहित महिलाओं को श्रृंगार का सामान मंगलवार को नहीं लेना चाहिए, बल्कि सोमवार या फिर शुक्रवार के दिन खरीदना चाहिए, ऐसा करने से शादीशुदा जीवन खुशहाल बना रहता है।
दूध से बनी मिठाइयां ना खरीदें
वैदिक ज्योतिष के अनुसार दूध चंद्रमा का कारक होता है, और चंद्रमा और मंगल एक दूसरे के विरोधी है, इसी कारण मंगलवार के दिन दूध से बने व्यंजन जैसे बर्फी ,कलाकंद और रबड़ी नहीं खरीदना चाहिए, बल्कि बेसन के बने लड्डूओं से हनुमान जी को भोग लगाना चाहिए। बेसन के लड्डू हनुमान जी को बेहद प्रसन्न है, इसलिए ऐसी मान्यता है, कि मंगलवार को यदि भक्त हनुमान जी को बेसन के लड्डुओं का भोग लगाते हैं, तो उस पर हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है।
लोहे से बना सामान ना खरीदें
शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन लोहे से बना सामान खरीदना अशुभ माना गया है। मंगलवार के दिन कोई वाहन भी नहीं खरीदना चाहिए, ऐसी मान्यता है, कि मंगलवार को लोहे का सामान घर पर लाने से घर में परेशानियां पैदा होने लगती है।
यह भी पढ़ें-इस मंदिर में हैं हनुमान जी के पद-चिन्ह, यहाँ भगवान ने किया था विश्राम
काले रंग के वस्त्र ना पहने ना खरीदें
हिन्दू धर्म में मंगलवार का दिन बेहद शुभ माना गया है। इसलिए मंगलवार के दिन काले रंग के वस्त्रों को धारण नहीं करना चाहिए। इस दिन लाल और पीले रंग के वस्त्र धारण करना बेहद शुभ होता है, इसलिए मंगलवार को भूलकर भी काले रंग के वस्त्र ना खरीदें और न ही धारण करें ।
यह भी पढ़ें-मंगलवार के दिन करें यह 6 उपाय, हनुमान जी कर देंगे हर समस्या दूर!