जानें क्या है गणेश जी के “गोबर गणेश” मंदिर की महिमा, क्यों लगी रहती है यहां भक्तों की अपार भीड़ !

जैसा की आप सभी जानते हैं कि देशभर में गणेश चतुर्थी के पर्व की शुरुआत हो चुकी है। दस दिनों तक चलने वाले इस बेहद ख़ास त्यौहार के मौके पर देश भर के गणेश मंदिरों में भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिलती है। आज हम आपको गणेश जी के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आप शायद ही जानते हों। गणेश जी के इस मंदिर का नाम है गोबर गणेश मंदिर और यहाँ गणेश जी की मूर्ति गोबर से बनाकर स्थापित की गयी है। आइये जानते हैं क्या है इस मंदिर की ख़ासियत।

यहाँ होती है इको फ्रेंडली गणेश जी की पूजा 

बता दें कि गणेश चतुर्थी की शुरुआत होते ही घर-घर में इको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने की होड़ सी लग जाती है। घरों में आपने इको फ्रेंडली गणेश जी मूर्ति स्थापित करते तो देखा होगा लेकिन आज हम आपको गणेश जी के जिस मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं वहां स्थापित बप्पा की मूर्ति भी पूरी तरह से इको फ्रेंडली है। जी हाँ आज हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के महेश्वर स्थित गोबर गणेश मंदिर की, यूँ तो इस मंदिर की काफी विशेषताएं हैं लेकिन यहाँ की सबसे बड़ी विशेषता ये है की यहाँ गए गणेश जी की मूर्ति गोबर से बनाई गयी है। महेश्वर में नर्मदा नदी के तट पर स्थित इस मंदिर में गणेश जी के दर्शन के लिए दूर दूर से लोग आते हैं। मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासियों का ऐसा मानना है की यहाँ जो भी अपनी मुराद लेकर गणेश जी के दर्शन के लिए आते हैं उनकी मनोकामना जरूर पूरी होती है। कोई भक्त यहाँ से खाली हाथ नहीं लौटता।

गोबर गणेश की मूर्ति है मुख्य आकर्षण 

बता दें कि मध्यप्रदेश के इस मंदिर में स्थित गणेश जी की मूर्ति का करीबन 70 प्रतिशत हिस्सा गोबर से बनाया गया है और अन्य हिस्सा मिट्टी से निर्मित है। चूँकि यहाँ गणेश जी की स्थापित मूर्ति गोबर से बनाया गया है इसलिए इस मंदिर का नाम भी गोबर गणेश रखा गया। गणेश जी के इस मंदिर का देख रेख जीणोद्धार समिति द्वारा की जाती है। इस मंदिर के बारे में विशेषज्ञों का ऐसा कहना है कि गोबर और मिट्टी से निर्मित गणेश जी की मूर्ति की पूजा करना पंचभूतात्मक माना जाता है और गोबर में लक्ष्मी जी का वास होता है। इसलिए यहाँ आकर गणेश जी के दर्शन करने से धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

वैसे देखा जाय तो मध्यप्रदेश के महेश्वर में स्थित गणेश जी का ये ख़ास मंदिर आम गणेश मंदिरों जैसा ही लेकिन इसकी मुख्य विशेषता है यहाँ स्थापित गणेश जी के गोबर की मूर्ति। इसके साथ ही इस मंदिर में गोबर एक गुम्बद का निर्माण भी क्या गया है जो मुख्य आकर्षण का काम करता है।

बहरहाल आपको भी अगर मौका मिले तो एक बार इस गोबर गणेश मंदिर के दर्शन के लिए जरूर जाए। विशेष रूप से गणेश चतुर्थी के अवसर पर यहाँ ख़ास रौनक देखने को मिलती है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.