विनायक चतुर्थी आज, ऐसे पाएँ विघ्नहर्ता गणेश जी का आशीर्वाद

आज विनायक चतुर्थी तिथि है। हिन्दू मान्यता के अनुसार चतुर्थी तिथि का संबंध गणपति महाराज से है। आज के दिन गणेश जी के भक्त श्रीगणेश का आशीर्वाद पाने के लिए उनकी आराधना करते और उनके नाम का व्रत रखते हैं। आज हम इस ख़बर के माध्यम से जानेंगे कि विनायक चतुर्थी के दिन गणेश का आशीर्वाद कैसे पाया जा सकता है, उन्हें किस प्रकार से प्रसन्न किया जा सकता है। लेकिन इससे पहले जानते हैं कि हिन्दू धर्म में विनायक चतुर्थी का महत्व क्या है।

हिन्दू धर्म में विनायक चतुर्थी का महत्व

हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक चंद्र मास में दो बार चतुर्थी तिथि आती है। इसमें एक कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि होती है और दूसरी शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि होती है। शुक्ल पक्ष की तिथि को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है जबकि कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकाष्टि चतुर्थी कहते हैं। जबकि भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि या गणेश जन्मोत्सव के नाम से जानी जाती है।

ऐसे पाएँ विघ्नहर्ता गणेश जी का आशीर्वाद

गणेश जी बौद्धिक ज्ञान के देवता हैं। उनके आशीर्वाद से व्यक्ति का बौद्धिक विकास होता है। लेकिन भक्तों को उनका आशीर्वाद तभी प्राप्त होता है जब भक्त उनकी सच्चे मन और पूर्ण श्रद्धा के साथ आराधना करते हैं। विनायक चतुर्थी के अलावा बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा होती है। पूजा में भगवान गणेश जी को मोदक भोग और दूर्वा (एक प्रकार की घास) चढ़ाया जाता है। क्योंकि ये दोनों ही गणेश जी को बेहद प्रिय हैं।  

बुधवार के दिन जो व्यक्ति पूरी आस्था से श्री विनायक दामोदर को मोदक का भोग और दूर्वा चढ़ाता है तो उस व्यक्ति को गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके अलावा गणेश जी को घी भी प्रिय है। इसलिए उन्हें पूजा में घी भी चढ़ाया जाता है।

गणपति महाराज की पूजा से कुंडली में बुध ग्रह होता है मजबूत

जिस व्यक्ति के ऊपर गणेश जी कृपा हो जाए तो उस व्यक्ति के समस्त प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं। लम्बोदर महाराज अपने भक्तों के सभी प्रकार के विघ्नों को हर लेते हैं। इसलिए गणपति जी को विघ्नहर्ता के नाम से भी जाना जाता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गणेश जी आराधना करने से कुंडली में बुध ग्रह से संबंधित दोष दूर हो जाते हैं और इससे बुध ग्रह भी मजबूत होता है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.