आज 2 सितंबर को देश भर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार बहुत ही हर्षोउल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है । दस दिनों तक चलने वाले गणेश चतुर्थी का पर्व विशेष रूप से महाराष्ट्र में मनाया जाता है लेकिन बीते कुछ वर्षों से इसे देश के अन्य हिस्सों में भी धूमधाम से मनाया जाने लगा है। आज तमाम गणपति भक्त अपने-अपने घरों में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करते हैं और उनकी पूजा अर्चना करते हैं। विघ्नहर्ता गणपति हर साल सभी के दुखों को हरने आते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन उनका विसर्जन किया जाता है। आज अगर आप भी गणपति को अपने घर लेकर आ रहे हैं तो इस दौरान आपको कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखना होगा। आइये जानते हैं आज गणेश पूजा और गणेश स्थापना से संबंधित उन ख़ास बातों को।
आज गणेश पूजन के दौरान इन बातों का रखें ख़ास ख्याल
गणेश चतुर्थी का त्यौहार हर साल भादो माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। आज तृतीया तिथि होने के कारण गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जा रहा है। आज के दिन विशेष रूप से हर भक्त अपने-अपने घरों में गणेश जी की मिट्टी की मूर्ति स्थापित करता है। इस दिन गणेश जी की षोडोश पूजा की जाती है। विधि पूर्वक गणेश जी की पूजा करने के बाद उन्हें लड्डू और मोदक का भोग लगाया जाता है। बता दें कि दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में विशेष रूप से सुबह शाम गणेश जी की ख़ास आरती की जाती है। लेकिन साथ ही साथ आज के दिन आपको कुछ ख़ास बातों का भी ध्यान रखना चाहिए।
- गणेश जी की पूजा के दौरान उन्हें दूर्वा जरूर चढ़ायें। हिन्दू धर्म में ख़ास तौर से गणेश पूजन के दौरान दूर्वा चढ़ाना आवश्यक माना जाता है।
- पूजा के दौरान इस बात का ख़ास ख्याल रखें की भूलकर भी गणेश जी को तुलसी ना चढ़ाएं। गणेश पूजन के दौरान उन्हें तुलसी चढ़ाना वर्जित माना जाता है।
- यदि आप गणेश जी की मूर्ति आज अपने घर में स्थापित कर रहे हैं तो जेनऊ धारण करने वाले पुरुष ही विधि पूर्वक गणेश पूजन करें अन्य व्यक्ति गणेश जी के विभिन्न मन्त्रों का जाप करते हुए उनकी पूजा करें।
- वैसे तो गणेश जी की मूर्ति विशेष रूप से दोपहर के वक़्त पूजा पाठ करके ही स्थापित की जाती है लेकिन आप अपनी श्रद्धा अनुसार आज सुबह और शाम के वक़्त भी उनकी पूजा कर सकते हैं।
- पूजा के दौरान इस्तेमाल किये जाने वाले फूल सफ़ेद या फिर अन्य किसी रंग के भी हो सकते हैं।
- गणेश पूजन के दौरान आज उन्हें विशेष रूप से सिंदूर चढ़ाएं और उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं।
- प्रसाद के रूप में गणेश जी को विशेष रूप से आज मोदक और मोतीचूर के लड्डू चढ़ाएं।
आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। विघ्नहर्ता श्री गणेश आपके जीवन से सभी दुखों को हरकर आपके जीवन को सुखी बनाएं।