हर फिल्म का अपना भाग्य होता है: गजराज राव

कोविड-19 के दौर में ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी-हॉटस्टार पर आई हास्य फिल्म ‘लूटकेस’ हर उम्र के दर्शकों को भा रही है। इस फिल्म को अप्रैल में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होना था, लेकिन कोरोना काल में रिलीज हुई ओटीटी प्लेटफार्म पर। इस फिल्म में  विधायक पाटिल का किरदार निभाने वाले अभिनेता गजराज राव उत्साहजनक प्रतिक्रियाओं से बहुत खुश हैं। गजराज राव कहते हैं,

“हर फिल्म का अपना भाग्य होता है। हम सब चाहते थे कि फिल्म सिनेमाघर में प्रदर्शित हो, लेकिन किसे पता था कि कोरोना जैसा संकट कभी आएगा। लेकिन, जब यह दौर आया तो हमें लगा कि हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी है कि हम एक अच्छी फिल्म को दर्शकों के बीच ले जाएं,जो उन्हें इस उदास वक्त में हँसाने-गुदगुदाने का काम करे। मुझे खुशी है कि लोगों को फिल्म पसंद आ रही है।”

लूटकेस को मीडिया में अच्छी समीक्षाएं मिल रही हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि फिल्म पूरे परिवार के साथ देखे जाने लायक है, अन्यथा ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित होने वाली 90 फीसदी फिल्में और वेबसीरिज इन दिनों ऐसे कंटेंट से पटी पड़ी हैं, जिसे बच्चों के लायक कतई नहीं कहा जा सकता। ‘लूटकेस’ विशुद्ध हास्य फिल्म है, लेकिन इसका हास्य ठूंसा हुआ नहीं बल्कि कहानी का हिस्सा है। गजराज राव फिल्म को लेकर मिल रही प्रतिक्रियाओं से उत्साहित होकर कहते हैं,

“मैं आपको बताऊं कि मेरे एक दोस्त ने मुझे संदेश भेजकर कहा कि कोरोना काल में उसके पिता बहुत तनाव में हैं और मां विदेश में हैं। लेकिन, दोनों ने एक दिन फिल्म देखी और दोनों बहुत दिनों बाद फिल्म देखकर खुश दिखे।”

लूटकेस 31 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। फिल्म में कुणाल खेमू, रणवीर शौरी, विजय राज और गजराज राव जैसे दिग्गज अपने अपने अंदाज में लोगों को गुदगुदाते नजर आ रहे हैं।

‘लूटकेस’ में गजराज राव एक ऐसे विधायक की भूमिका में है, जो न केवल भ्रष्ट है बल्कि अपना काम बनाने के लिए हर हथकंडा अपनाता है। ‘बधाई हो’ और ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ के बाद गजराज राव इस फिल्म में अहम रोल में हैं। लेकिन, क्या वो हास्य भूमिका में टाइप्ड रो रहे हैं? इस सवाल के जवाब में गजराज राव कहते हैं,

“नहीं। ऐसा कतई नहीं है। मेरी कोशिश रहती है कि मेरा हर किरदार पिछले किरदार से अलग हो। अगर हास्य भूमिका भी है तो 30-40 फीसदी शेड्स अलग हों। लेकिन, अगर मैं जिद्दी बनकर कहूंगा कि मैं हास्य भूमिकाएं करना ही नहीं चाहता तो फिर संभव हैं कि मेरे पास काम आए ही नहीं। इसके अलावा, जब मुझे दूसरे किस्म के रोल मिलते हैं, तो मैं उन्हें शिद्दत से निभाता ही हूं। जैसे ‘मैदान’ का रोल। इस फिल्म में आप मुझे पहचान नहीं पाएंगे।”

गजराज राव बीते 25 साल से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। उनकी पहली फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ थी। इसके बाद ‘ब्लैक फ्राइडे’ से लेकर ‘ब्लैकमेल’ तक उन्होंने कई फिल्में की। लेकिन, ‘बधाई हो’ में उनके अभिनय ने साबित किया कि वो अपने कंधे पर फिल्म खींच सकते हैं। गजराज राव मजाक में कहते हैं, “हां, ये सही है कि मैं बरसों से इंडस्ट्री में हूं। लेकिन ‘बधाई हो’ ने मेरी बैटरी बदल दी।”

कोरोना संकट के बीच जिस तरह लूटकेस को लोगों का प्यार मिल रहा है, उससे फिल्म से जुड़े सभी लोग खुश हैं। इसे ही गजराज राव एक मायने में फिल्म का भाग्य कहते हैं। हालांकि, वो स्वयं भाग्य को लेकर अंधविश्वासी नहीं हैं। वह कहते हैं, “भाग्य की अपनी भूमिका होती है, लेकिन इसे पाने के लिए भी आपको मेहनत करनी पड़ती है।”

कोरोना काल में गजराज राव स्क्रिप्ट पढ़ने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा, जल्द ‘मैदान’ की बची हुई शूटिंग पूरी करने की योजना है। गजराव राव कहते हैं,

“फिल्म की शूटिंग जल्दी शुरु होने की संभावना है। बोनी कपूर फिल्म की रिलीज तारीख पहले ही घोषित कर चुके हैं। उन्होंने 13 अगस्त 2021 की तारीख तय की है”

फिलहाल, गजराज राव लूटकेस की सफलता का आनंद ले रहे हैं। कोरोना काल में यह फिल्म तनाव कम करने वाली है, तो यदि आपने फिल्म नहीं देखी है तो देख डालिए। आनंद आएगा। 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.