Gajlaxmi Yog 2023: वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय पर ही अपनी राशि परिवर्तन करते हैं। ग्रहों के गोचर से कई योगों का निर्माण होता है जो कई राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होते हैं, तो कुछ के लिए कई तरह की मुश्किलें खड़ी कर देते हैं। ऐसा ही एक योग है गजलक्ष्मी योग जिसका निर्माण गुरु यानी बृहस्पति के राशि परिवर्तन करने से हो रहा है। बता दें कि देवताओं के गुरु बृहस्पति 22 अप्रैल 2023 को सुबह 03 बजकर 33 पर अपनी स्वराशि मीन राशि से निकलकर अपनी मित्र राशि मेष राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही चंद्रमा भी इसी राशि में विराजमान रहेंगे। ऐसे में गुरु और चंद्र के साथ होने से गजलक्ष्मी योग का निर्माण हो रहा है। ये गजलक्ष्मी योग कई राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। आइए एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में जानते हैं कि वह कौन सी राशियां हैं जिन्हें इस योग के दौरान कई तरह से लाभ मिलेगा।
विद्वान ज्योतिषियों से बात करें और जानें गुरु का राशि परिवर्तन का अपने जीवन पर प्रभाव
ज्योतिष में बृहस्पति का महत्व
ज्योतिष में बृहस्पति ग्रह कुंडली में स्थित 12 भावों पर भिन्न-भिन्न तरह से प्रभाव डालते हैं। यह धनु और मीन राशि के स्वामी हैं और कर्क इनकी उच्च राशि है जबकि मकर इनकी नीच राशि मानी जाती है। गुरु ज्ञान, शिक्षक, संतान, धार्मिक कार्य, धन, दान, पुण्य और वृद्धि आदि के कारक हैं। नक्षत्रों की बात करें तो 27 नक्षत्रों में बृहस्पति ग्रह पुनर्वसु, विशाखा और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी होते हैं। ज्योतिष में बृहस्पति ग्रह का गोचर दूसरे, पांचवें, सातवें, नौवें और ग्यारहवें भाव में शुभ फल देते है। जिस व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति ग्रह मजबूत स्थिति में होते हैं, उन्हें भाग्य का साथ मिलता है और वे जिस भी काम में हाथ डालते हैं वह सफल होता है। गुरु के आशीर्वाद से व्यक्ति को पेट से संबंधित रोगों से छुटकारा मिलता है।
गजलक्ष्मी योग के फायदे
इस योग के प्रभाव से धन-सुख में वृद्धि होती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। इसके साथ ही गजलक्ष्मी योग जिस भी राशि में बनता है उस राशि से शनि की साढ़े साती खत्म हो जाती है। इस योग के दौरान माता लक्ष्मी व भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है और कुबेर देव का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
गजलक्ष्मी योग से इन राशियों को होगा फायदा
आइए जानते हैं वह कौन सी राशियां हैं जिन्हें गजलक्ष्मी योग का भरपूर फायदा मिलने वाला है।
मेष राशि
गजलक्ष्मी राजयोग बनने से मेष राशि के जातकों को अच्छे और शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता हासिल होगी। आपको अपने कार्यक्षेत्र में सराहना मिलेगी। इसके अलावा संतान संबंधित सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी। शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को सफलता प्राप्त होगी। प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो प्रेम संबंधों के लिए यह समय बेहद अनुकूल साबित होगा। जो लोग सिंगल है उनके लिए विवाह के योग बनेंगे। दांपत्य जीवन में समस्याओं में कमी आएगी और भाग्य का सहयोग मिलने से आपके सभी काम बनने लगेंगे।
मिथुन राशि
गजलक्ष्मी राजयोग बनने से आपकी आय में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है साथ ही आपको पुराने निवेश से भी लाभ हो सकता है। कारोबार में कोई व्यावसायिक डील हो सकती है जिससे आपको भविष्य में अच्छा मुनाफा होने के संकेत मिल रहे हैं। अगर आप बैंकिंग, मीडिया जैसे क्षेत्र से जुड़े हैं, तो यह समय आपके लिए शानदार रह सकता है। विद्यार्थियों को शिक्षा में रुकावट के बावजूद आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। साथ ही समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो दांपत्य जीवन में खुशियां बढ़ेंगी। सिंगल जातकों के जीवन में भी कोई खास व्यक्ति दस्तक दे सकता है जिनके साथ आप एक मजबूत रिश्ते की शुरुआत करने का विचार बना सकते हैं।
धनु राशि
गजलक्ष्मी योग की वजह से धनु राशि के जातकों को अचानक धन लाभ होगा क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से पांचवें भाव में गोचर करने जा रहे है। जिसकी वजह से इस समय कारोबारियों को व्यापार में सफलता हासिल होगी। वहीं प्रेम-संबंधों में भी मधुरता देखने को मिलेगी। शिक्षा की बात करें तो जो छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई करने की सोच रहे हैं उनके लिए यह समय काफी अनुकूल रहेगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले जातकों को यह योग लाभ प्रदान करेगा। आर्थिक स्थिति में वृद्धि देखने को मिलेगी। व्यापार में सफलता के योग बनेंगे। इस दौरान आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है जो आपके लिए बना होगा। इस व्यक्ति के साथ आपका आत्मिक संबंध रहेगा और आप इनसे मिलने के बाद खुश और संतुष्ट महसूस करेंगे।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
गुरु दोष दूर करने के आसान उपाय
अगर आपकी कुंडली में भी गुरु की स्थिति कमजोर है, तो गुरु दोष दूर करने के लिए कुछ उपायों को जरूर अपनाएं।
गायत्री मंत्र का करें जाप
इस दिन गायत्री मंत्र का जाप करने से गुरु दोष का प्रभाव कम होता है। ज्योतिषियों के मुताबिक गायत्री मंत्र के जाप से गुरु और सूर्य मजबूत होता है। साथ ही इससे करियर और कारोबार की सभी समस्याओं का निवारण होता है।
पीली चीजों का करें दान
गुरुवार के दिन पीली चीजों का दान करने की सलाह दी जाती है। ऐसे में सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंदों को अन्न का दान करें। साथ ही ‘ॐ बृं बृहस्पतये नमः’ मंत्र का जाप करें। इस मंत्र के जाप से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
रत्न करें धारण
जिनका गुरु ग्रह कमजोर होता है, उनको पुखराज या हीरा धारण करना चाहिए। इसके लिए आपको किसी योग्य ज्योतिषाचार्य की सलाह लेनी चाहिए।
न करें साबुन का प्रयोग
इसके अलावा गुरुवार के इस दिन साबुन-शैंपू का प्रयोग बिल्कुल न करें। कहते हैं इससे गुरु कमजोर होता है। इस दिन बाल और नाखून काटने की भी मनाही होती है।
इन मंत्रों का करें जाप
गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए बृहस्पति शांति ग्रह मंत्र का जाप करें। मंत्र- ‘देवानाम च ऋषिणाम च गुरुं कांचन सन्निभम। बुद्धिभूतं त्रिलोकेशं तं नमामि बृहस्पतिम्।।’
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।