जल्द होने वाला है सूर्य का गोचर: यहाँ जानें इससे जुड़ी हर छोटी बड़ी बात

ज्योतिष में सूर्य ग्रह का विशेष महत्व बताया गया है। इसे ऊर्जा और सत्य के अक्षय भंडार का प्रतीक माना जाता है। सूर्य को प्रभुत्व, पद, प्रतिष्ठा, शक्ति का कारक माना जाता है। इसका पहलू, प्रकृति और शक्ति अन्य ग्रहों की तुलना में सभी प्राणियों पर ज्यादा प्रभाव डालती है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि फ़िलहाल कोरोना वायरस की दूसरी लहर तो थम गई है, लेकिन तीसरी लहर को लेकर कयास और अटकलें पूरे जोरों पर हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is vedic-hi-1.gif

ऐसे में सभी नवग्रहों के अधिपति सूर्य ग्रह 16 जुलाई को गोचर कर रहे हैं। यह मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश कर जायेंगे। ऐसे में स्वाभाविक है कि सूर्य का यह गोचर भारत, दुनिया और सभी जातकों के व्यक्तिगत जीवन को काफी हद तक प्रभावित अवश्य ही करेगा। 

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

चूंकि सूर्य ग्रह को सबसे शक्तिशाली ग्रहों में से एक माना जाता है, इसलिए कर्क राशि में इसके गोचर से दुनिया भर में चल रहे विश्व संकट के बीच बड़े परिवर्तन आने की उम्मीद है।

ज्योतिष में सूर्य ग्रह

ज्योतिष में सूर्य ग्रह की स्थिति को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। कुंडली में सूर्य ग्रह का अनुकूल स्थान नाम, प्रसिद्धि, जीवन शक्ति और ऊर्जा लाता है। वहीं सांसारिक ज्योतिष में, सूर्य ग्रह सरकार और प्रशासन का प्रतिनिधित्व करता है।

यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि सरकार या प्रशासन द्वारा पहले की गई पहल अब अधिक व्यवस्थित और संगठित हो कर सामने आएगी और अधिक उत्पादक परिणाम देना शुरू कर देगी।

अब, जल्द ही होने वाले सूर्य गोचर के विवरण पर आगे बढ़ने से पहले, आइए हम वर्ष 2021 के सभी सूर्य गोचर की सभी तिथियों और समयों पर ध्यान दें।

इस राशि से इस राशि मेंतारीख़ दिनसमय 
धनु राशि मकर राशि 14 जनवरी गुरुवार8:04
मकर राशि कुंभ राशि 12 फरवरीशुक्रवार21:03
कुम्भ राशि मीन राशि 14 मार्चरविवार 17:55
मीन राशि मेष राशि 14 अप्रैल बुधवार 2:35
मेष राशिवृषभ राशि 14 मई शुक्रवार 23:14
वृषभ राशिमिथुन राशि 15 जूनमंगलवार 5:49
मिथुन राशिकर्क राशि 16 जुलाई शुक्रवार 16:41
कर्क राशि सिंह  राशि 17 अगस्त मंगलवार 1:05
सिंह  राशि कन्या राशि 17 सितंबर शुक्रवार 1:02
कन्या राशितुला राशि 17 अक्टूबर रविवार 13:00
तुला राशि वृश्चिक राशि 16 नवंबर मंगलवार 12:49
वृश्चिक राशि धनु राशि 16 दिसंबर गुरुवार 3:28

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश: विशेषताएं और प्रमुख परिवर्तन 

सूर्य का गोचर कर्क राशि में स्वतंत्र भारत की कुंडली के अनुसार तीसरे भाव में होगा जो भारत के साहस और पराक्रम को बढ़ाएगा। स्वास्थ्य में वृद्धि करेगा। सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचेगा और इसके लिए सरकार काफी प्रयास करेगी। पड़ोसी देशों से भारत एक राजा की तरह बात करेगा और अच्छे संबंध बनाने की कोशिश करेगा और जहां आवश्यक होगी वहां कठोरता भी दिखाएगा।

सरकारी योजनाओं की घोषणाएं हो सकती हैं। कुछ नियमों का सख्ती से पालन भी करवाया जाएगा। इस दिशा में भारत का नाम होगा और विरोधियों पर भारत भारी पड़ेगा।

दिलचस्प वीडियो और पोस्ट के लिए एस्ट्रोसेज इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें! एक नजर आज की खास पोस्ट पर:

इन राशियों को मिलेगा सूर्य गोचर का शुभ परिणाम 

सूर्य का यह गोचर वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला धनु राशि वालों के लिए बेहद फायदेमंद रहने की संभावना है। इस गोचर अवधि के दौरान इन राशि के जातकों को अपने सभी प्रयासों और कार्यों में जबरदस्त सफलता मिलने की संभावना है। साथ ही इस गोचर के दौरान आपको आर्थिक लाभ के साथ पेशेवर विकास भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, यह गोचर इन राशियों में जन्म लेने वाले जातकों को अपार साहस, अपने लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्रदान करेगा। इन राशि के जातकों को अपने परिवार, दोस्तों का पूरा समर्थन मिलेगा और इस गोचर के दौरान उनकी सामाजिक स्थिति में भी वृद्धि होगी। साथ ही, स्वास्थ्य के मोर्चे पर, आप कायाकल्प और जीवन शक्ति और उत्साह से भरे नज़र आएँगे।

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

इन राशियों को सूर्य गोचर से रहना होगा सावधान 

मिथुन, तुला और मकर राशि के जातकों को इस गोचर के दौरान सावधानी और जागरूकता बरतने की ज्यादा जरूरत है। जल्दबाजी या आक्रामकता में लिया गया कोई भी निर्णय इन राशियों के तहत पैदा हुए लोगों के लिए नुकसान और दुख ही लेकर आएगा, इसलिए सलाह दी जाती है कि, जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से बचें। साथ ही इस समय अवधि में आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी जिम्मेदारी लेने की भी जरूरत है। तनाव से दूर रहना, दूसरों पर निर्भरता से बचना और सकारात्मक और आशावादी विश्वास प्रणाली को अपनाने से आपको इस गोचर से बेहतर परिणाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सूर्य ग्रह को प्रसन्न करने के कुछ बेहद सरल ज्योतिषीय उपाय 

यदि आप सूर्य ग्रह को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो आपको नीचे बताए गए उपायों का पालन अवश्य करना चाहिए-

  • रोज सुबह या किसी महत्वपूर्ण कार्य या गतिविधि को शुरू करने से पहले अपने पिता या पितातुल्य लोगों का आशीर्वाद अवश्य लें।
  • पूर्व दिशा में झुककर प्रणाम करें, क्योंकि सूर्य पूर्व दिशा का स्वामी है।
  • प्रतिदिन सूर्योदय के समय गायत्री मंत्र का स्पष्ट उच्चारण पूर्वक जाप करें।
  • रोजाना सुबह भगवान सूर्य को अर्घ्य दें।
  • प्रतिदिन सुबह सूर्य नमस्कार करें।
  • चूंकि भगवान राम “सूर्य” ग्रह से जुड़े हैं, इसलिए रोजाना सुबह “राम रक्षा स्तोत्र” का पाठ करना समृद्धि और स्वास्थ्य में सुधार के लिए लाभकारी परिणाम प्रदान करेगा।
  • सूर्य होरा के दौरान प्रतिदिन “आदित्य हृदय स्तोत्र” या सूर्य मंत्र का पाठ करें।
  • तांबे के बर्तन से पानी पिएं।
  • प्रतिदिन प्राणायाम करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.