धूमावती जयंती के दिन तमाम समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय

प्रत्येक वर्ष जेष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मां धूमावती के अवतरण दिवस को धूमावती जयंती के रूप में मनाया जाता है। माता धूमावती मां पार्वती का ही रौद्र रूप मानी जाती हैं। इस वर्ष  धूमावती जयंती 18 जून के दिन पड़ रही है। मां धूमावती कौवे पर सवारी करती हैं और सफेद रंग के वस्त्र धारण किए हुए होती हैं। बिखरे हुए बालों की वजह से मां का स्वरूप काफी उग्र और भयानक नजर आता है।

धूमावती जयंती के बारे में अनेकों नियम और सावधानियां बताए गए हैं। जैसा इस दिन की पूजा महिलाओं को नहीं करनी चाहिए, इसके अलावा कुंडली में मौजूद तमाम तरह के दोषों से छुटकारा पाने के लिए, अपने दुश्मनों से छुटकारा पाने के लिए, अपने जीवन की दुख परेशानी दूर करने के लिए, इस दिन होम और हवन करने का विधान बताया गया है।

अपने इस विशेष आर्टिकल में आज जानते हैं कि धूमावती जयंती के दिन कुंडली दोष और कर्ज से मुक्ति पाने के लिए हवन किस विधि से करना चाहिए। 

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

धूमावती जयंती के दिन हवन की सही विधि

  • जिन व्यक्तियों के जीवन में क़र्ज़ की समस्या बढ़ रही हो या फिर आर्थिक परेशानियां लगातार बनी हुई हो उन्हें धूमावती जयंती के दिन नीम की पत्तियों और घी के साथ हवन करने की सलाह दी जाती है। 
  • इसके अलावा यदि आपके जीवन में स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां हैं या आपके घर में कोई लगातार बीमार रहता है तो इस दिन आप मीठी रोटी और घी से हवन करें। 
  • दरिद्रता और गरीबी से छुटकारा पाने के लिए इस दिन गुड और गन्ने से हवन करने की सलाह दी जाती है। 
  • इसके अलावा यदि कुंडली में कालसर्प दोष या फिर किसी भी ग्रह से संबंधित कोई दोष से छुटकारा प्राप्त करना है तो आपको इस दिन जटामांसी और काली मिर्च से हवन करने की सलाह दी जाती है। 
  • यदि कोर्ट कचहरी का कोई मामला है या फिर आपके घर का कोई जेल में बंद है तो उनकी मुक्ति या रिहाई के लिए काली मिर्च से हवन करें। 
  • इसके अलावा सौभाग्य प्राप्ति के लिए इस दिन रक्तचंदन में शहद मिलाकर और इसमें जौ मिलाने के बाद इससे हवन करें।

धूमावती जयंती शुभ मुहूर्त

11 बजकर 54 मिनट 04 सेकंड  से 12 बजकर 49 मिनट 56 सेकंड तक

धूमावती जयंती उपाय

इस के अलावा आप धूमावती जयंती के दिन कुछ विशेष उपाय करके अपने जीवन से दुख, दरिद्रता और परेशानियां भी दूर कर सकते हैं। तो आइए जान लेते हैं क्या है यह बेहद सरल और सटीक उपाय।

  • यदि आपके जीवन में दुख, कष्ट और परेशानियां बहुत बढ़ गई है तो शनिवार के दिन मां धूमावती को काले कपड़े में काले रंग के तिल बांधकर चढ़ाएं। 
  • इसके अलावा आप धूमावती जयंती के दिन यदि मीठी रोटी और घी से होम करते हैं तो इससे आपके जीवन में आने वाला बड़े से बड़ा संकट भी दूर होता है। 
  • ॐ धूं धूं धूमावती स्वाहा – मंत्र के साथ राई में नमक मिलाकर होम करने से शत्रुओं का नाश होता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.