कोरोना की वजह से सोमनाथ मंदिर में प्रवेश पर रोक, अब ऐसे कर सकेंगे दर्शन

देश में कोरोना ने एक बार फिर से पाँव पसारना शुरू कर दिया है। लोगों के बीच इस बीमारी का डर बढ़ रहा है और सरकार भी अपनी तरफ से कोशिश कर रही है कि लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सके। गुजरात भी इस बीमारी के कहर से अछूता नहीं है और वहाँ भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। 

कोरोना के इस प्रकोप की वजह से गुजरात सरकार ने सोमनाथ मंदिर में दर्शन पर 11 अप्रैल दिन रविवार से रोक लगा दिया है। हालांकि अब गुजरात में सोमनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन किए जा सकें इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी कर दी गयी है जिससे आम भक्तों को निराश न होना पड़े। भक्त अब सोमनाथ मंदिर की आरती और दर्शन ट्रस्ट के वेबसाइट www.somnath.org पर जाकर कर सकते हैं। 

यही हाल काशी का भी है। कोरोना की वजह से काशी विश्वनाथ मंदिर में भी मंगला और शयन आरती के दौरान लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में भी प्रवेश पर पूरी तरह से रोक है और अब वहाँ भक्त सिर्फ झांकी दर्शन ही कर सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ चैत्र नवरात्रि में इस साल भी भक्त पावागढ़ शिखर पर विराजमान मां काली शक्तिपीठ के दर्शन नहीं कर पाएंगे।

गौरतलब हो कि गुजरात में कोरोना का कहर अपने चरम पर है। गुजरात में इस वक़्त तीन लाख कोरोना के एक्टिव केस हैं और लगभग चार हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। देश में भी कोरोना अपनी पूरी रफ्तार पर है और हर रोज संक्रमण संख्या के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या हर रोज एक लाख के ऊपर रह रही है जो कि भयावह है।

ऐसे में हमारी आप लोगों से भी अपील है कि आप अपना ध्यान रखें और कोविड से बचने के लिए बताए गए सभी नियमों का पालन करें।

हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित हुआ होगा। ऐसे में आप इस लेख को इसे साझा सकते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.