कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में कई दिनों से लॉकडाउन है। लॉकडाउन की वजह से मानो भागती-दौड़ती ज़िंदगी में अचानक ब्रेक लग गया हो। वायरस के संक्रमण के डर से लोग एक-दूसरे से दूरी बनाकर अपने-अपने घरों में बंद हैं और सब कुछ रुक सा गया है। हाल ही में हुए एक रिसर्च के मुताबिक, कोरोना महामारी के कारण बढ़ती बेरोज़गारी या रोज़गार छिनने का डर, परिवार से दूर होना, क्वरंटाइन या आइसोलेशन में रहने के कारण लोगों पर नकारात्मक मानसिक असर पड़ रहा है। लोगों के बीच चिंता, डर, अकेलेपन और अनिश्चितता का माहौल बन गया है और वे दिन-रात इससे जूझ रहे हैं। इन सबका असर सबसे ज़्यादा लोगों के दिमाग और उनके रिश्तों पर पड़ रहा है।
जीवन में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए ज्योतिष से प्रश्न पूछे
सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से लोगों के बीच एक दूरी सी आ गई है, जिसका सबसे ज़्यादा असर उन लोगों पर पड़ रहा है, जो किसी करीबी रिश्तों में रह रहे थे। जब इंसान एक रिश्ते में होता है, तो साथी के पास होने का एहसास मात्र ही उसकी सारी परेशानियों को दूर कर देता है। इस कठिन समय में जब व्यक्ति को प्यार और एकदूसरे के सहारे की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है तब इंसान अपने पार्टनर से मिल नहीं पा रहा है। इस वजह लोगों के रिश्तों में असुरक्षा और अनिश्चितता जन्म लेने लगी है। लेकिन इस कठिन समय में आपको अपने रिश्ते को कमज़ोर करने की बजाय सूझ-बुझ से काम लेने की ज़रूरत है। देखा जाए तो एक तरह से यह समय इंसान की परीक्षा ले रहा है। ये परीक्षा इंसान के धैर्य और रिश्तों की है।
अपने इस कठिन समय को आप ज्योतिष के द्वारा आसान बना सकते हैं। ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति की जन्म कुंडली और उसके ग्रह इस बात का निर्धारण करते हैं कि वह व्यक्ति कैसा होगा और कैसा व्यवहार करेगा। हर व्यक्ति किसी एक विशेष राशि का होता है, जो उसके स्वभाव को दर्शाता है। हर राशि की अपनी विशेषता और कमज़ोरी होती है। आज हम ज्योतिष की मदद से आपको इन समस्याओं को समझने और उसका समाधान निकालने में आपकी मदद करेंगे। साथ ही बताएंगे की इस कोरोना संकट के दौरान अपने रिश्ते को अच्छा बनाने के लिए अपनी राशिनुसार किन कमज़ोरियों पर आपको काम करने की ज़रूरत है और किन विशेषताओं का इस्तेमाल कर आप मुरझाते रिश्तों में फिर से जान डाल सकते हैं।
चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि!
तो चलिए जानते हैं सभी राशि के जातकों की विशेषता और कमज़ोरी के बारे में –
मेष राशि
अग्नि तत्व की राशि मेष को राशि चक्र की सबसे अधीर राशि के रूप में जाना जाता है। मेष राशि के लोग स्वभाव से सहज और साहसी होते हैं। इस राशि के लोगों को स्थिर जीवन जीना पसंद नहीं होता है। ये हमेशा बदलाव और कुछ नया करने की चाह रखते हैं और बहुत जल्द ही चीज़ों से ऊब जाते हैं। यदि कोई चीज़ इनके दैनिक कार्यों का हिस्सा बन जाती हैं, तो ये उससे भी ऊब जाते हैं। मेष राशि के लोग किसी भी चीज के लिए तुरंत प्रतिक्रिया चाहते हैं।
यदि आप एक सुखी प्रेम जीवन जीना चाहते हैं, तो इस राशि के लोगों को धैर्य रखना सीखना होगा। आपको चीजों या परिस्थितियों को संतुलित करना सीखना होगा। आपके भीतर असीम ऊर्जा का भंडार छिपा होता है, इसलिए इस ऊर्जा को सही दिशा की ओर लगाने से आपको रिश्तों में निकटता लाने में मदद मिलेगी। अपने साथी के साथ कसरत, योग, ध्यान आदि जैसी चीज़ों में सहभागिता करने से आपके रिश्ते में नई ऊर्जा आएगी।
वृषभ राशि
वृषभ पृथ्वी तत्व की राशि है और इस राशि के लोग स्वभाव से बेहद जिद्दी होते हैं। इनका अपने जीवन को जीने और हर काम को करने का एक तरीका होता है। हालांकि, एक रिश्ते को सही ढंग से चलाने के लिए इंसान को अपने अंदर थोड़े बहुत बदलाव करने पड़ते हैं। ज़रूरी नहीं कि आप हमेशा सही ही हो, ऐसे में आपका ज़िद्दीपन आपके रिश्ते को कमज़ोर बना सकता है। आपको अपने स्वभाव में लचीलापन लाना सीखना होगा। रिश्ते को मज़बूत बनाने के लिए आपको प्रेम संबंधों में खुले दिमाग की ज़रूरत होगी।
इस राशि के लोग किसी भी कार्य को फ्यूचर प्लानिंग के अनुसार करते हैं। ये बहुत धीमे और लंबे समय तक किसी एक चीज पर अड़े रहते हैं। इसलिए ये अपनी ज़िंदगी में ऐसा रिश्ता चाहते हैं, जिनके साथ अपनी पूरी लाइफ बिता सकें। वृषभ राशि के लोग प्रकृति प्रेमी भी होते हैं, इसलिए अपने साथी के साथ बाग़वानी आदि जैसे कार्य करना, कोरोना संकट के समय आपके रिश्तों में ऊर्जा और नई जान डाल सकता है। साथी की पसंद के गाने साथ में गाना, डांस आदि करना आपको रिश्तों में नयापन लाने में मदद करेगा।
मिथुन राशि
बुध के स्वामित्व वाली वायु तत्व की राशि मिथुन के जातक दोहरे स्वभाव के होते हैं। इस कारण, आपको किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है, जो हर दिन के कार्यों को करने में आपके साथ रहे। इस राशि के लोग बहुत जल्दी किसी भी चीज़ से ऊब जाते हैं, इसीलिए आपको अपने साथी को चुनते समय इस बात खास ध्यान रखना चाहिए। मिथुन राशि के जातक रिश्तों में अपनी ज़्यादा सहभागिता नहीं देते, जिसकी वजह से इनके साथी को भावनात्मक तौर पर काफी चोट पंहुचती है। यदि आप एक खुशहाल रिश्ते की चाह रखते हैं, तो आपको अपने रिश्ते को बनाए रखने के लिए अधिक मेहनत और गंभीर प्रयास करने की आवश्यकता है।
मिथुन राशि वाले लोग स्वभाव से कहानीकार होते हैं, इसलिए अपने साथी के साथ कोई नाटक या फिल्मों के सीन्स करने और डॉयलॉग आदि को बोलने से आपको रिश्तों में निकटता लाने में मदद मिलेगी। जैसा कि आप स्वभाव से सामाजिक भी होते हैं, तो आपको अपने साथी की मदद से सोशल मीडिया या व्हाट्सएप पर गेमिंग ग्रुप बना कर समय बिताना चाहिए, जिससे कि आपकी नीरस होती प्रेम जीवन में फिर से बहार आ सके।
क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए अभी खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली
कर्क राशि
चंद्रमा के स्वामित्व वाली कर्क राशि के जातक स्वभाव से अधिक संवेदनशील और भावनात्मक होते हैं। इनके लिए एक अच्छा रिश्ता वही होता है, जिसमें सुरक्षा और प्यार हो। आप अपने पार्टनर की परवाह करते हैं और अपनी भावनाओं को अपने साथी से खुलकर व्यक्त करते हैं। कर्क राशि वाले रिश्ते को सही तरह से चलाते हैं, लेकिन कभी-कभी आप अपने अति संवेदनशील स्वभाव के चलते कुछ गलत भी कर जाते हैं, इन्हें नियंत्रित करना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है।
एक रिश्ते में रहने पर हमें अपने साथी को बहुत सारा प्यार देने की जरूरत होती है। बदले की भावना मन में रखने से आप अपने रिश्ते को ख़राब कर सकते हैं। कोरोना संकट के समय में कर्क राशि के जातकों को अपने जीवन के अनुभवों और विचार को अपने साथी के साथ साझा करना चाहिए। इसके अलावा, लॉकडाउन के दौरान कभी-कभी अपने साथी को स्पेस दे और उन्हें स्वयं के पसंद की चीज़ों को करने देना इस संकट के समय में आपके और आपके प्रिय के बीच सही समझ पैदा करने में मदद करेगा।
सिंह राशि
अग्नि तत्व वाली सिंह राशि के लोग बहुत ही भावुक और गहन व्यक्तित्व के होते हैं। आप जीवन के हर क्षेत्र में हमेशा आगे रहना चाहते हैं, चाहे वो आपका प्रेम जीवन ही क्यों ना हो। आप एक बहुत ही रोमांचक और भावुक साथी की चाह हैं। हर दिन एक जैसा नहीं होता है, आपको इस बात को समझने की जरूरत है। इसीलिए अपने साथी से हर दिन उसी उत्साह और जुनून की उम्मीद न करें। इस राशि के लोग सबके ध्यान का केंद्र बनना पसंद करते हैं। हालाँकि जब बात आपके प्रेम संबंध की हो तो आपको अपने स्वभाव में थोड़ी गंभीरता लानी चाहिए।
सिंह राशि के जातक इस लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग चीज़ें कर सकते हैं, जैसे कि अपने साथी के साथ भूमिकाओं की अदला-बदली, यह रिश्तों में मज़ा और चंचलता लाने में मदद करेगा। जैसे कि आप घर के कामों में अपनी सहभागिता दे सकते हैं और आपकी पत्नी घर का खर्च संभाल सकती है। साथ ही, अपने साथी के साथ भविष्य के लिए एक साथ बैठकर अच्छी रणनीति तैयार करने से इन कठिन समय के दौरान आपके और आपके साथी के बीच आपसी समझ बनाने में मदद मिल सकती है।
कन्या राशि
कन्या राशि वास्तविकता और व्यावहारिक दुनिया से संबंधित मानी जाती है। आप किसी भी काम को उम्दा और एकदम निष्ठा से करने में विश्वास रखते हैं यह आपका एक अच्छा गुण है, हालांकि, जब आपकी चीज़ें आपकी उम्मीद के मुताबिक नहीं होती है, तो ये बात आपके लिए मुश्किल साबित हो सकती है। ऐसे में कभी-कभी ये बात आपके लिए चिंता का विषय भी बन जाती है। कभी-कभी आप चीज़ों के बारे में बहुत अधिक सोचने लग जाते हैं ऐसे में आपका यह व्यवहार आपके रिश्ते के मामलों में कुछ ख़ास अच्छा नहीं साबित होगा क्योंकि आप अपने साथी के हर पहलू का अच्छी तरह से विश्लेषण करेंगे और साथ ही आप अपने साथी की खामियों को भी उजागर करेंगे, ऐसे में हो सकता है कि ये बात आपके पार्टनर को कुछ ख़ास पसंद ना आये। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि जीवन के कुछ पहलुओं में इतने गंभीर ना बने रहे, यहाँ थोड़ी नरमी लायें। इसके अलावा कन्या राशि के जातकों को पुराने सामानों को इकट्ठा करना बेहद पसंद होता है और बहुत कम ही वे अपनी पुरानी यादों को भूल पाते हैं। इसलिए इस लॉकडाउन के समय में जितना हो सके अपने पार्टनर के साथ समय बिताएं, उनके साथ पुरानी तस्वीरें देखकर अपनी यादें ताज़ा करें ऐसा करना आपके और आपके पार्टनर के रिश्ते को नयापन और रोमांच देगा।
जानें पार्टनर के साथ कितने मिलते हैं आपके गुण! अभी करें कुंडली मिलान
तुला राशि
तुला राशि के जातक अन्य राशि के जातकों की तुलना में अपने रिश्तों पर बहुत ज्यादा ध्यान देने वाले माने जाते हैं। तुला राशि के जातक सामंजस्य बनाने के लिए जाने जाते हैं। आप किसी भी बात का दोनों पहलू देखने में निपुण होते हैं और इसलिए कई बार आपको रिश्ते में निर्णय लेने में काफी कठिनाई होती है। आप अपने पार्टनर को हुबहू अपने जैसा देखना चाहते हैं या यूँ कहा जाये कि आप अपने साथी के अन्दर अपनी विशेषताओं की तलाश करने लग जाते हैं। कई बार जब आप क्रोध में होते हैं तो चीज़ें उठाकर फेंकने लग जाते हैं जो कि आपके रिश्ते के लिए किसी भी रूप में अच्छा नहीं होता है।
अपने रिश्ते में लड़ाई के मुद्दों से बचने के लिए आपको चीजों को उचित तरीके से संतुलित करना सीखना चाहिए। जैसे कि तुला राशि को साझेदारी की राशि माना गया है, जो की इस बात की तरफ इशारा करता है कि आप अपने पार्टनर के साथ कपल डांस जैसे सालसा आदि या अपने पार्टनर के साथ युगल गीत के माध्यम से अपने रिश्तों को संतुलित बना सकते हैं। इस तरह की छोटी मगर यादगार चीज़ें इस कोरोना के प्रकोप के बीच आपको अपने रिश्तों में आवश्यक आनंद और सद्भाव दिलाने में भी में भी मदद करेगी।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोग इस दुनिया के सबसे रहस्यमयी लोग माने जाते हैं। वृश्चिक राशि के लोग आसानी से सभी पर भरोसा नहीं करते हैं और ना ही अपने अपने रहस्य दूसरे व्यक्ति के साथ आसानी से बांटते हैं। रिश्तों के मामले में भी लोगों पर भरोसा करना आपके लिए बहुत कठिन होता है लेकिन एक बार जब आप किसी से प्यार करने लग जाते हैं तो आप उस व्यक्ति को पूरे समर्पण के साथ प्यार करते हैं। रिश्ते में किसी तरह का कोई पर्दा या बात छुपाना जैसी बातों से आपको बचना चाहिए और अपने रिश्ते में खुलकर अपने पार्टनर के साथ रहने का प्रयास करना चाहिए।
आपको लोगों पर भरोसा करना शुरू कर देना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप अपने प्रियजनों को धीरे-धीरे खुद से दूर जाता हुआ महसूस करेंगे। इस लॉकडाउन के बीच बेहतर सामंजस्य का आनंद लेने के लिए, अपने रहस्यों या जीवन के पैटर्न को अपने साथी के साथ साझा करने से आप दोनों के बीच बेहतर समझ बनने में मदद मिलेगी। साथ ही, अपने साथी से आपकी बेहतरी के बारे में सलाह लें ऐसा करने से आपके पार्टनर खुश को स्पेशल महसूस करेंगे।
धनु राशि
आपको आज़ादी पसंद है। जिसके चलते कई बार आप स्वार्थी भी हो जाते हैं। आपको साहस से भरे कम अच्छे लगते हैं और आपके जीवन में कई अलग-अलग तरह के रिश्ते होते हैं। बेशक आपको आज़ादी पसंद है लेकिन आपको अपने पार्टनर की ज़रूरतों का भी पूरा ध्यान अवश्य रखना चाहिए। जीवन के किसी भी पड़ाव पर आपको स्वार्थी बनकर सिर्फ अपने बारे में सोचने से बचना चाहिए। ज़रूरत पड़े तो अपने रिश्ते के लिए आपको अपनी आज़ादी का भी त्याग दे देना चाहिए। हालाँकि आपको अपनी आज़ादी पूरी तरह से नहीं छोड़नी चाहिए बस इस बात का ख्याल रखें कि आप अपनी आज़ादी के साथ-साथ अपनी ज़िम्मेदारियों को भी पूरा कर सकें। इसलिए, इस लॉकडाउन के दौरान, अपने पसंदीदा चीजों को अपने साथी के साथ साझा करें फिर वो चाहे किताबें हो या कोई अन्य सामान जो आपको बेहद ही पसंद है। धनु राशि के जातक दूसरों को सही सलाह देने वाले और दूरदर्शी होते हैं, इसलिए अपने साथी की बातें सुनें, और उन्हें उचित सलाह दें और उनका मार्गदर्शन करें, जिससे आप दोनों के रिश्तों में स्थिरता के साथ-साथ मजबूती आएगी।
मकर राशि
मकर राशि के जातक अपने जीवन में कुछ ऐसा चाहते हैं जो लंबे समय तक रहे क्योंकि इस राशि के लोग अपने दृष्टिकोण में बहुत स्थिर होते हैं। इसलिए यही बात इनके रिश्तों पर भी लागू होती है। कई बार रिश्ते में आप अपने पार्टनर को नियंत्रित करना चाहते हैं, ऐसा करना आपके लिए बुरे अनुभव में बदल जाता है। किसी भी रिश्ते में आपको अपने पार्टनर को स्पेस ज़रूर देनी चाहिए। सलाह यही दी जाती है कि अपने साथी को नियंत्रित करने के बजाय, आपको उन्हें रिश्ते में अपने बराबर ही समझना चाहिए। आखिरकार यह कोई बिज़नस नहीं है बल्कि प्यार की बात है। इसलिए आपको अपने साथी पर हावी होने के बजाय जीवन के हर एक पहलु पर उनका सम्मान करना चाहिए।
मकर राशि के जातक कई बार अपने इमोशन में थोड़े सख्त या पत्थरदिल हो जाते हैं जो कि किसी भी रूप में उनके रिश्ते के लिए अच्छा नहीं होता है। इसलिए वही काम करें जो आपको अंदर से ख़ुशी देते हैं। इस लॉकडाउन के समय अपने पार्टनर के साथ अंतरंग पल बिताएं या कोई भी ऐसा काम करें जो आप दोनों को ख़ुशी दे, इससे आप दोनों के रिश्ते में प्यार और रोमांस वापिस लाने में मदद अवश्य मिलेगी।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
कुम्भ राशि
कुम्भ राशि के जातक मित्रता और सहयोग में विश्वास करते हैं। रिश्ते को भी जितना हो सके अपने पार्टनर के साथ मिलकर संभालें और चलायें, इसे व्यापार की तरह या यह सोचकर कि इससे क्या नफा-नुकसान होगा यह सोचकर निभाने की कोशिश ना करें। आप किसी ख़ास रिश्ते के लिए भी किसी अनौपचारिक संबंध को भी छोड़ने में विश्वास नहीं रखते हैं, इसके साथ-साथ आप लम्बे समय तक किसी एक रिश्ते में भी नहीं रहना पसंद करते हैं। इसलिए कई बार अप बिना किसी वजह के ही रिश्ते को खत्म कर देते हैं।
आपको अपने साथी पर ध्यान देने की आवश्यकता है और आपको एक खुश और स्वस्थ रिश्ते को बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर की जरूरतों का भी ध्यान रखने की आवश्यकता है। जैसा कि एक प्रचलित कहावत है कि रुका हुआ पानी ज्यादा गहरा होता है वैसे ही कुम्भ राशि के जातक भी स्वाभाव में गुप्त होते हैं और इनके बारे में भविष्यवाणी करना बेहद मुश्किल या यूँ कहिये नामुमकिन होता है। ऐसे में आपको भी सलाह यही दी जाती है कि इस लॉकडाउन का पूरा फायदा उठाएं और अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा बातें शेयर करें। साथ ही कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले उनसे उनके सुझाव और सलाह के बारे में भी अवश्य पूछें। यह आपके रिश्तों में सद्भाव और समझ को बनाने में मदद करेगा।
मीन राशि
मीन जल तत्व की राशि होती है, ऐसे में इस राशि के जातकों को दिन के सपने देखना बेहद पसंद होता है। वो अपनी ही सपनों की दुनिया में रहना पसंद करते हैं। हालाँकि उन्हें वास्तविक जीवन में रहने की आवश्यकता है। अगर आपको अपने संबंधों को बेहतर बनाना है तो सपनों की दुनिया छोड़कर आपको वास्तविक जीवन में कदम रखना बेहद अनिवार्य है। अपने जीवन में ज़मीनी हकीकत से जितना हो सके उतना रूबरू रहे और रिश्ते में किसी भी तरह की बहानेबाजी से बचें।
इस राशि के जातक स्वभाव से तो काफी दयालु होते हैं, लेकिन वे अपने पार्टनर से उनकी मांग और अपेक्षाओं को पूछने में बहुत संकोच करते हैं। इसलिए सलाह दी जाती है कि इस लॉकडाउन के समय में अपनी अपेक्षाएं अपने पार्टनर के साथ साझा करें और साथ ही उन्हें ये भी समझाने का प्रयत्न करें कि आपकी इस रिश्ते से क्या उम्मीदें हैं। यह आपके और आपके साथी के बीच बेहतर समझ बनाने में मददगार साबित होगा और साथ ही साथ यह लॉकडाउन के बीच आपके रिश्ते को एक नए आयाम पर ले जाने वाला भी साबित होगा।
आशा करते हैं इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
एस्ट्रोसेज के साथ जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद।