वैदिक ज्योतिष में ग्रहों और नक्षत्रों की चाल का विशेष महत्व है और इनकी स्थिति में परिवर्तन का प्रभाव व्यक्ति के जीवन के प्रत्येक क्षेत्र पर पड़ता है। इसी क्रम में, वर्ष 2023 में बृहस्पति मेष राशि में गोचर करेंगे और इसके परिणामस्वरूप 12 साल बाद हमें सूर्य और गुरु की युति देखने को मिलेगी। लेकिन, इस विशेष ब्लॉग में हम उन 3 राशियों के बारे में चर्चा करेंगे जिन्हें इस युति का सबसे ज्यादा लाभ प्राप्त होगा। हालांकि, इस युति का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा लेकिन सूर्य-बृहस्पति की युति से तीन राशियां विशेष रूप से लाभांवित होगी। तो आइये बिना देर किये जानते हैं इस युति के समय और तिथि के बारे में।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
वर्ष 2023 में सूर्य और बृहस्पति की युति कब होगी?
सूर्य को सौरमंडल में राजा का दर्जा प्राप्त है जिन्हें आत्मा और पिता का कारक माना गया है। हिंदू धर्म में सूर्य को देवता की संज्ञा दी गयी है और इनकी पूजा प्रत्येक मनुष्य के लिए अत्यंत फलदायी होती है। हालांकि, ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को अधिकार, स्वास्थ्य, ऊर्जा, और आशा आदि का प्रतीक माना जाता है जबकि बृहस्पति को ज्ञान, भाग्य और विकास का कारक माना गया है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
आपको बता दें कि गुरु ग्रह की खोज़ इटली के प्रसिद्ध खगोलशास्त्री गैलीलियो गैलीलीनव ने सन 1610 में की थी। अब बृहस्पति ग्रह 22 अप्रैल 2023 को सुबह 03 बजकर 33 मिनट पर अपनी स्वयं की राशि मीन से निकलकर राशिचक्र की पहली राशि मेष में प्रवेश करेंगे जबकि सूर्य 14 अप्रैल 2023 को मेष राशि में पहले ही विराजमान हो चुके होंगे। ऐसे में, 12 साल बाद मेष राशि में सूर्य और बृहस्पति युति करेंगे।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2023
सूर्य-बृहस्पति की युति से इन राशियों को मिलेंगे सकारात्मक परिणाम
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य-बृहस्पति की युति करियर और व्यापार के क्षेत्र में प्रगति प्रदान करेगी। इस युति का निर्माण आपके दसवें भाव में होने जा रहा है जो कि कर्म का भाव है। गुरु ग्रह के प्रभाव से इन जातकों को नौकरी के क्षेत्र में बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। इस राशि के व्यापार करने वाले जातकों को अच्छा मुनाफा प्राप्त होने के योग बनेंगे।
सिंह राशि
सिंह राशिवालों के लिए सूर्य-बृहस्पति की युति आपके नौवें भाव में होगी और यह युति आपके जीवन में सफलता एवं समृद्धि लेकर आएगी। कुंडली में नौवां भाव भाग्य एवं यात्रा को दर्शाता है और इस युति के प्रभाव से इन लोगों को अपने भाग्य का साथ मिलेगा। जैसा कि सिंह राशि का स्वामित्व सूर्य देव को प्राप्त है इसलिए ये समय सिंह राशि के जातकों को कार्यों में सकारात्मक परिणाम प्रदान करेगा। यह अवधि उन लोगों के लिए भी अच्छी रहेगी जो विदेश यात्रा पर जाना चाहते हैं। इसके अलावा, आपके अपने पिता के साथ संबंध भी मज़बूत होंगे और ये लोग स्वयं को आध्यात्मिक कार्यों में व्यस्त पाएंगे।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य और बृहस्पति की युति आपके दूसरे भाव में होगी जो कि इन जातकों के लिए लाभदायक साबित होगी। दूसरे भाव को वाणी और समृद्धि का भाव माना गया है और इसके परिणामस्वरूप आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। साथ ही, धन में भी बढ़ोतरी होगी। बातचीत में माहिर मीन राशि के जातक अपनी वाणी से दूसरों लोगों को प्रभावित करेंगे। अगर हम आपके करियर की बात करें तो, नौकरी में प्रमोशन और वेतन में वृद्धि होने की संभावना है। वहीं, जिन जातकों का अपना व्यापार है उन्हें इस दौरान अपनी सभी रुकी हुई पेमेंट्स प्राप्त होगी।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।