नवरात्रि खत्म होते ही लोग दिवाली की तैयारियों में जुट जाते हैं और इन तैयारियों में सबसे पहले आता है घर की साफ़-सफाई का काम। सफाई यानि वे चीजें जो आपके इस्तेमाल की नहीं है उन्हें घर से हटा दें। कई बार हमें कुछ चीजों से मोह होता है, जिस वजह से हम उसे नहीं हटाते लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु अनुसार ये बेकाम की चीजें घर में निगेटिविटी लाती हैं। इसलिए नेगेटिविटी यानि नकारात्मकता से बचने के लिए कुछ चीजों को घर से बाहर करना बहुत ही जरूरी होता है। दिवाली का त्यौहार इस साल 14 नवंबर-शनिवार को पड़ रहा है तो यदि आप भी दिवाली का साफ़-सफाई अभियान शुरू करने जा रहे हैं तो उससे पहले आज इस लेख में जान लीजिए कि इस लक्ष्मी पूजन से पहले घर की किन चीजों को बाहर का रास्ता दिखाना है।
एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात
वास्तु के अनुसार घर में नहीं रखनी चाहिए ये चीजें-
- अगर इस दिवाली सफ़ाई करते समय आपको घर में टूटा या क्रैक शीशा दिखे तो उसे ज़रूर हटा दें। वास्तु के अनुसार टूटा शीशा घर में कलह और नेगेटिव एनर्जी लाता है।
- कभी-कभी हम बंद घड़ियों को लम्बे समय तक वैसे ही छोड़ देते हैं। पर बंद या खराब घड़ियां घर में कभी नहीं रखनी चाहिए। माना जाता है कि घड़ियों की स्थिति से हमारे घर-परिवार की उन्नति जुड़ी होती है। अगर घड़ी बंद हो या सही से न चल रही हो तो आपकी ज़िंदगी में भी कोई काम सही तरीके से नहीं हो पाएगा और उसमें ढेरों रुकावट आती रहेगी।
- यदि इस दिवाली आपको घर में टूटा हुआ फ्रेम, फोटो, या सजावटी सामान दिखे तो उसे तुरंत हटा दें। इस तरह की टूटी चीज़ें वास्तुदोष का कारण बनती हैं।
- अगर घर में कोई इलेक्ट्रॉनिक का सामान खराब पड़ा है तो उसे भी तुरंत हटा दें, ऐसी चीज़ें निगेटिविटी की वजह बनती हैं।
- घर का मेन गेट या कोई दरवाज़ा आवाज करता हो, टूटा हो या उसमें कोई दरार हो तो उसे सही करा ले। दरवाज़े से निकलती ऐसी आवाज़ें अशुभ होती है। यदि घर का कोई भी फर्नीचर टूटा-फूटा नजर आए तो उसे तुरंत सही करा लें और अगर मरम्मत नहीं हो सकती तो उसे हटा दें।
- अगर आपके बेडरूम का बेड टूट रहा है तो उसे हटा दें, क्योंकि ये वस्तु आपके वैवाहिक जीवन के लिए सही नहीं है। इस तरह का बेड पति-पत्नी के रिश्ते को खराब करता है।
- टूटे डिब्बे, बेकार सजावटी सामग्री, बच्चों के खराब खिलौने, फटे हुए कपड़े, टूटी चप्पल और पुरानी चादरें ऐसी कोई भी चीज़ हो तो उसे जितनी जल्दी हो सके निकाल दीजिए।
- कभी-कभी हम दिवाली पर घर में पिछले साल के बचे दिये जला देते हैं, ऐसा आप बिलकुल भी न करें। नए दीये खरीदें और दीपावली पर जलाएं।
बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय
कभी-कभी वास्तुदोष की वजह से घर-परिवार के लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है। जिस घर में वास्तुदोष होता हैं, वहां पैसों की तंगी हमेशा बनी रहती है। इसीलिए इन दोषों का निवारण लक्ष्मी पूजा से पहले कर लेना आपके लिए सही रहेगा। घर की सफाई के साथ-साथ, अगर इस दिवाली आप वास्तु के अनुसार घर को सजाते हैं तो आपके जीवन में आ रही बाधाएं समाप्त हो जाएँगी।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
नवीनतम अपडेट, ब्लॉग और ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए ट्विटर पर हम से AstroSageSays से जुड़े।
आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!