भगवान शिव संग विष्णु जी की कृपा से चातुर्मास इन राशियों के लिए रहेगा शुभ

हिंदू धर्म में चातुर्मास का आरंभ देवशयनी एकादशी से हो जाता है। मान्यता है कि चातुर्मास से भगवान विष्णु 4 माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं। ऐसे में, सभी प्रकार के शुभ एवं मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। जिस समय विष्णु जी निद्रा में होते हैं, उस समय को शुभ नहीं माना जाता है इसलिए इस दौरान शुभ कार्यों को करना वर्जित होता है। एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको चातुर्मास 2024 से जुड़ी समस्त जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, चातुर्मास के चार महीने राशि चक्र की कुछ राशियों के लिए बहुत भाग्यशाली साबित होंगे और इन्हें अपने जीवन में सफलता से लेकर हर तरह का सुख प्राप्त होगा। चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि चातुर्मास किन राशियों के लिए सौभाग्य लेकर आएगा।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

क्या होता है चातुर्मास?

पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से चातुर्मास की अवधि शुरू होती है और इसका समापन कार्तिक माह की एकादशी तिथि को हो जाता है। चातुर्मास को चौमास भी कहा जाता है और इस दौरान शुभ काम निषेध होते हैं।

आज का गोचर 

चातुर्मास 2024 कब से?

जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि चातुर्मास की अवधि चार महीनों की होती है जिसके अंतर्गत  श्रावण माह, भाद्रपद माह, आश्विन माह और कार्तिक का महीना आता है। इन चार महीनों के दौरान जहां एक तरफ मांगलिक एवं शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। दूसरी तरफ, अगर कोई व्यक्ति चातुर्मास के चार महीनों में सच्चे मन से पूजा-अर्चना, तप, दान एवं पुण्य करता है, तो इससे जातक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस बार के चातुर्मास को देखें, तो वर्ष 2024 में चातुर्मास का प्रारंभ 17 जुलाई से हो रहा है जबकि इसका अंत 12 नवंबर 2024 को हो जाएगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शायद ही आप जानते होंगे कि साल 2024 का चातुर्मास बेहद खास होने वाला है क्योंकि यह चार महीने चार राशियों के लिए बेहद भाग्यशाली साबित होंगे। आइए अब हम नज़र डालते हैं उन शुभ राशियों पर।

चातुर्मास में शिव जी और भगवान विष्णु इन राशियों पर रहेंगे मेहरबान

मिथुन राशि 

राशि चक्र की तीसरी राशि मिथुन का नाम उन भाग्यशाली राशियों में शामिल है जिनके लिए इस बार का चातुर्मास बेहद फलदायी रहने वाला है। चातुर्मास के चार महीने आपकी राशि के लिए शानदार रहेंगे और आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। इस अवधि में इन जातकों की आर्थिक स्थिति पहले की तुलना में मज़बूत होगी। आपके घर-परिवार में मांगलिक कार्य होने के योग बनेंगे। मिथुन राशि वालों का प्रेम जीवन प्यार से भरा रहेगा और ऐसे में, आपके रिश्ते में मिठास बनी रहेगी। छात्रों के लिए यह अवधि उत्तम रहेगी और ऐसे में, आपको करियर के क्षेत्र में लाभ की प्राप्ति होगी।

कर्क राशि

चंद्र देव की राशि कर्क के लिए चातुर्मास के चार महीने अत्यंत शुभ साबित होंगे। चातुर्मास की अवधि आपके लिए अच्छी कही जाएगी क्योंकि इस दौरान कर्क राशि के जातकों का जीवन खुशियों से भरा रहेगा। ऐसे में, आप प्रसन्न नज़र आएंगे। जिन जातकों का विवाह हो चुका है, उनका वैवाहिक जीवन सुख-शांति एवं प्रेम से पूर्ण रहेगा। अगर आप एक लंबे समय से किसी काम को पूरा करने की योजना बना रहे है, तो अब आपको उसमें सफलता की प्राप्ति होगी। इन जातकों की आय में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

कन्या राशि 

साल 2024 का चातुर्मास कन्या राशि वालों के लिए भी उत्तम परिणाम लेकर आएगा। यह चार महीने आपके लिए अनुकूल कहे जाएंगे। कन्या राशि वालों के जातकों का जीवन सुख-शांति से भरा रहेगा और साथ ही, इस दौरान आपको अनेक स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी जिससे धन का प्रवाह अच्छा बने रहने की संभावना है। इन जातकों को पैतृक संपत्ति के माध्यम से भी लाभ प्राप्त होने के योग बनेंगे और नौकरीपेशा जातकों को नौकरी के बेहतरीन अवसर मिलेंगे।

कुंभ राशि

शनि देव के स्वामित्व वाली राशि कुंभ का नाम उन राशियों में आता है जिन्हें चातुर्मास 2024 के दौरान शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी। इस राशि के जातकों को किसी पुराने निवेश के माध्यम से लाभ मिलने की प्रबल संभावना है। जिन लोगों को अपनी नौकरी में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, अब आपको उन सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा। अगर आपको तनाव की समस्या तंग कर रही थी, तो यह समय आपको उससे राहत दिलाएगा। जो जातक खुद का व्यापार करते हैं, उनके बिज़नेस का विस्तार होगा।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

चातुर्मास में क्या करें? 

  • चातुर्मास के चार माह साधना के लिए श्रेष्ठ रहते हैं और ऐसे में, श्री हरि की पूजा-अर्चना करना शुभ रहता है। 
  • इस अवधि में धार्मिक अनुष्ठान जैसे पूजा-पाठ, मंत्र, जप, गीता आदि का पाठ करना लाभकारी रहता है। 
  • चातुर्मास के दौरान गरीब एवं जरूरतमंदों को धन, वस्त्र, छाता, चप्पल आदि चीजों का दान करना चाहिए।
  • इन चार महीनों के दौरान संयमित जीवन जीना चाहिए और ऐसे में, भक्त को सुबह जल्दी उठना और समय पर भोजन करके रात को जल्दी सो जाना चाहिए।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

चातुर्मास के दौरान करें इन नियमों का पालन

  • चातुर्मास में सात्विक भोजन का सेवन करें। 
  • इस दौरान प्याज़, लहसुन, मछली, मांस आदि तामसिक वस्तुओं से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। 
  • चातुर्मास के चार महीनों के दौरान जातक द्वारा ब्रह्मचर्य का पालन करना उत्तम रहता है, अन्यथा तामसिक प्रवृत्तियां व्यक्ति को गलत मार्ग पर ले जाने का प्रयास करती हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. 2024 में चातुर्मास कब है?

उत्तर 1. वर्ष 2024 में चातुर्मास की शुरुआत 17 जुलाई 2024 को देवशयनी एकादशी से हो जाएगी और इसका समापन 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर होगा।

प्रश्न 2. चातुर्मास में क्या करें क्या न करें?

उत्तर 2. चातुर्मास का व्रत करने वाले जातक को मांस, मदिरा एवं शय्या-शयन आदि का त्याग करना चाहिए।

प्रश्न 3. चातुर्मास कितने दिन का होता है?

उत्तर 3. साल 2024 का चातुर्मास 118 दिनों तक चलेगा और इसमें सावन, भाद्रपद, आश्विन और कार्तिक मास शामिल हैं।

प्रश्न 4. क्या चातुर्मास में मेथी खा सकते हैं?

उत्तर 4. चातुर्मास के चार महीनों की अवधि में पालक, धनिया पत्ता, मेथी पत्ता, पुदीना पत्ता, करी पत्ता आदि का सेवन करने से बचना चाहिए।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.