बुध का मेष राशि में उदय: कैसा होगा देश-दुनिया पर प्रभाव!

बुध का मेष राशि में उदय: एस्ट्रोसेज यह विशेष ब्लॉग लेकर आया है अपने पाठकों के लिए जिसमें आपको बुध का मेष राशि में उदय के बारे में जानकारी प्राप्त होगी जैसे तिथि, समय और प्रभाव आदि। जैसे कि हम पहले भी बता चुके हैं कि ग्रहों की चाल और स्थिति में होने वाले परिवर्तन देश-दुनिया सहित मनुष्य जीवन को भी प्रभावित करते हैं। वैज्ञानिक रूप से, बुध सभी ग्रहों में सबसे छोटा और तेज़ गति से चलने वाला ग्रह है, और सौरमंडल में सूर्य के सबसे निकट स्थित है। इसी क्रम में, ज्योतिष शास्त्र में भी बुध की गिनती तेज़ गति से चलने वाले ग्रहों में होती है। हालांकि, यह एक बुद्धिमान और बेहतरीन संचार कौशल वाला ग्रह है जो स्वभाव से जिज्ञासु हैं। कुंडली में बुध की स्थिति अशुभ या नकारात्मक होने पर जातक निर्णय लेने में सक्षम नहीं होता है। ऐसा जातक तनावग्रस्त, हकलाना और तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्याओं से ग्रस्त हो सकता है। 

Varta Astrologers

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

बुध 31 मार्च 2023 को मेष राशि में उदय होने जा रहे है। ऐसे में, एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको बुध की स्थिति में परिवर्तन का कैसा होगा देश और दुनिया पर असर? इससे अवगत कराएगा। साथ ही हम जानेंगे, बुध के प्रभावों को कम करने के लिए किये जाने वाले उपायों के बारे में। 

बुध का ज्योतिषीय महत्व 

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बुध को राशि चक्र की दो राशियां कन्या और मिथुन का स्वामित्व प्राप्त है। यह बुद्धि, याददाश्त, सीखने की क्षमता, वाणी, तंत्रिका तंत्र आदि को नियंत्रित करते हैं। इसके अलावा, बुध को कॉमर्स, बैंकिंग, शिक्षा, लेखन, किताब, मीडिया, काउंसलिंग, व्यापार, ट्रांसपोर्ट आदि का कारक माना गया है। लाभकारी ग्रह बुध की कृपा प्राप्त करने के लिए पन्ना रत्न धारण करना शुभ रहता है और इन्हें हरा रंग अति प्रिय है। कुंडली में इनकी कमज़ोर स्थिति जातक की सही या गलत के बीच फर्क करने की क्षमता को प्रभावित करती है और इंसान अपने विचार दूसरे के सामने रखने में सक्षम नहीं होता है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

 यह भी पढ़ें:  राशिफल 2023

बुध का मेष राशि में उदय: तिथि और समय

ज्योतिष शास्त्र में बुध तक़रीबन 28 दिनों में एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं। अब बुध 31 मार्च 2023 की दोपहर 02 बजकर 44 मिनट पर मेष राशि में उदय हो जाएंगे। ज्योतिष में मेष को साहस की राशि माना जाता है। ऐसे में, यह समय उन जातकों के लिए फलदायी साबित होगा जो कि नर्तक, गायक, संगीत निर्देशक, काउंसलर, स्टॉक मार्किट ब्रोकर, लेखक, पत्रकार और सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदि हैं। अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बुध के मेष राशि में उदय होने से देश और दुनिया पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बुध का मेष राशि में उदय: वैश्विक प्रभाव

  • दुनियाभर में सॉफ्टवेयर कंपनियों में पुनः तेज़ी देखने को मिलेगी। साथ ही, सूचना प्रौद्योगिकी का क्षेत्र जो मंदी से गुजर रहा था, अब उसमें थोड़ा सुधार देखने को मिल सकता है।  
  • भारत समेत विश्व को शेयर मार्केट और सट्टा बाजार से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने की संभावना है।  
  • संगीत से संबंधित क्षेत्र और संगीत से जुड़े यंत्र बनाने वाली कंपनियों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। इस दौरान ये कंपनियां फलती-फूलती नज़र आएंगी।      
  • जिन लोगों का संबंध रचनात्मक क्षेत्रों जैसे एक्टिंग, निर्देशन, ड्रामा आदि से हैं, वह लोग इस अवधि में अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करेंगे। 
  • बुध को व्यापार एवं व्यवसाय का कारक माना गया है और ऐसे में, बुध का मेष राशि में उदय होने से दुनियाभर में व्यवसाय में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
  • भारत में कुछ बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां धन निवेश कर सकती हैं जिससे देश में रोज़गार के अवसर पैदा होंगे।
  • इस दौरान स्टार्टअप बिज़नेस बाजार में बने रहने में सफलता हासिल करेंगे और साथ ही, ये अच्छा मुनाफा कमाने में भी सक्षम होंगे। हालांकि, इस दौरान कई स्टार्टअप बिज़नेस भी बंद हो सकते हैं। 
  • बुध के मेष राशि में उदय के दौरान बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्रों में स्थिरता नज़र आएगी। 
  • भारत समेत दुनियाभर में कला और कला के क्षेत्र से संबंधित लोग जैसे नर्तक, गायक आदि को पहचान मिलेगी।    
  • मीडिया जगत से ताल्लुक रखने वाले लोग, पत्रकार और लेखक आदि के लिए बुध के उदय की अवधि शानदार रहेगी। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बुध का मेष राशि में उदय: करें ये अचूक एवं सरल उपाय

  • बुध यंत्र की स्थापना करें और उसकी पूजा करें। 
  • छोटी कन्याओं का आशीर्वाद लें और उन्हें कोई उपहार भेंट करें।
  • बुध ग्रह के लिए हवन करें। 
  • गाय को हरा चारा खिलाएं। 
  • बुध के बीज मंत्र “ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः” का जाप करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.